Move to Jagran APP

पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन Aligarh News

पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में हो रही वृद्धि के विरोध में कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गयाद। कार्यकर्ता मैरिस रोड से सरकार विरोधी नारेबाज़ी करते हुए सेंटर प्वाइंट पर धरने पर बैठ गए।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Wed, 27 Oct 2021 05:54 PM (IST)Updated: Wed, 27 Oct 2021 05:54 PM (IST)
पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन Aligarh News
कार्यकर्ता मैरिस रोड से सरकार विरोधी नारेबाज़ी करते हुए सेंटर प्वाइंट पहुंचे और धरने पर बैठ गए।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता । पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गयाद। कार्यकर्ता मैरिस रोड से सरकार विरोधी नारेबाज़ी करते हुए सेंटर प्वाइंट पहुंचे और धरने पर बैठ गए।

loksabha election banner

भाजपा पर लगाए आरोप

विवेक बंसल ने कहा कि वर्तमान समय में पैट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि से आम उपभोग की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रहे हैं लेकिन ये भाजपाई तानाशाह सरकार तमाशा देख रही। वर्ष 2014 में कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में पेट्रोलियम पदार्थों के टैक्स के रूप में केंद्र सरकार 22 प्रतिशत और प्रदेश सरकारें 17 प्रतिशत टैक्स ले रही थीं आज केंद्र सरकार का टैक्स 65प्रतिशत है और प्रदेश सरकारों का 32 प्रतिशत है। इस सरकार ने डीज़ल पेट्रोल और रसोई गैस को अपनी आमदनी का मुख ज़रिया बना रखा है । चाहे जनता को उससे कितने भी कष्ट झेलने पड़ें लेकिन इस सरकार के ऊपर कोई भी असर नहीं है। 2014 की तुलना में अंतरर्राष्ट्रीय बाज़ार की तुलना में कच्चे तेल का मूल्य लगभग आधा है लेकिन इस सरकार की टैक्स खोरी और खुली लूट के चलते आज पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में आग लगी हुई है। जिसका खामियाज़ा देश की ग़रीब जनता भुगत रही। पहले इन पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में 5 पैसों की भी वृद्धि होती थी तो यही भाजपाई सड़कों पर नंगा नाच करते थे और आज जब इन पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं तो यही लोग अपने अपने घरों में छुपे बैठे हैं।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रदेश सचिव व् अलीगढ़ सह प्रभारी मुकेश धनगर, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठा. संतोष सिंह, शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, युवा शहर अध्यक्ष उज़ैर दिलशाद, माया गुप्ता, बेबी जॉन, सुषमा शर्मा, रूही खान, शालिनी शर्मा, शबनम बेगम, इमराना बेगम, डूंगर सिंह, सय्यद वसीम अहमद, गया प्रसाद गिर्राज, राशिद अली, सुबोध बंसल, शकील खान, आनंद बघेल, वसीम खान, सुनील कुमार, ज़ुहेब खान, अजय बघेल, आमिर मुन्तज़िर, नवाब खान, अनवार वारसी, मोहम्मद अनवार, मोहम्मद सलमान, मोहनलाल पप्पू, फ़राज़ खान, सौरभ द्वेदी, साबिर अहमद, मुकेश वार्ष्णेय, गौरव गुप्ता, नादिर खान, नवाब खान, शीलू चंदेल, शाहिद खान, प्रदीप लोधी, नमो कुमार बब्बू, रवि बघेल, मुबश्शिर अली, गौरव प्रकाश, आज़म कुरैशी, तल्हा अबरार, बिजेंद्र सिंह बघेल, सागर सिंह तौमर, अरविन्द शर्मा, नाहर सिंह, शाहबाज़ जियाउद्दीन, मोहम्मद सुहैल अख्तर, आज़म कुरैशी, क़ाज़ी वसीम, फ़राज़ खान, ज़ियादीन राही, अमजद अली सिद्दीकी, अशोक कुमार लोधी, इमरान रफीक़, शाहरुख़ खान, अनिल सिंह चौहान, डा० शेरपाल सविता, सुशील गुप्ता, भरत सिंह विजय, दिनेश चन्द्र शर्मा, बाबुद्दीन अब्बासी भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.