Move to Jagran APP

सिविल लाइन इलाका बना अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट, दिनदहाड़े हुई लूट Aligarh news

हत्या लूट के साथ रोजाना कोई न कोई वारदात हो रही है। अपराधियों को पुलिस का खौफ भी नहीं है। थाने से चंद कदम की दूरी पर वारदातों को अंजाम देकर अपराधी आराम से निकल जाते हैैं।

By Parul RawatEdited By: Published: Wed, 29 Jul 2020 05:00 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jul 2020 05:00 PM (IST)
सिविल लाइन इलाका बना अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट, दिनदहाड़े हुई लूट Aligarh news
सिविल लाइन इलाका बना अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट, दिनदहाड़े हुई लूट Aligarh news

अलीगढ़ [जेएनएन]। सिविल लाइन इलाका अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट बन गया है। हत्या, लूट के साथ रोजाना कोई न कोई वारदात हो रही है। अपराधियों को पुलिस का खौफ भी नहीं है। थाने से चंद कदम की दूरी पर वारदातों को अंजाम देकर अपराधी आराम से निकल जाते हैैं। मुस्तैदी का दावा भरने वाली पुलिस उन्हें पकडऩा  तो दूर, चिह्नित भी नहीं कर पा रही है। मंगलवार को सिविल लाइन क्षेत्र में गैस एजेंसी के कैशियर जीमुद्दीन से हुई लूट में भी यही देखने को मिला। पुलिस सुबह से ही वारदात को संदिग्ध मान रही, जबकि इससे आइजी दीपक रतन ने इन्कार किया है। उनका कहना है कि जांच पूरी होने से पहले घटना को संदिग्ध नहीं माना जा सकता। उन्होंने शाम को घटना स्थल देखा और फिर सिविल लाइन थाने पहुंचकर पीडि़त कैशियर से पूछताछ की। साथ ही सर्विलांस के काम की समीक्षा की।

loksabha election banner

15 घंटे में लूट की दूसरी वारदात

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 15 घंटे में लूट की दो वारदातें हुई हैं। रविवार को थाने से 100 कदम की दूर 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोमवार को इलाके के ही अमीर निशा मार्केट से दंपती से बाइक सवार दो बदमाश पर्स लूटकर थाने की ओर भाग गए। बड़ी वारदात होती है तो पुलिस घटना को संदिग्ध साबित करने में जुटी रहती है।

एसोसिएशन के पदाधिकारी पहुंचे थाने

कैशियर से लूट की खबर के बाद गैस एजेंसी स्वामी मोहम्मद युसुफ बेग व अलीगढ़ गैस वितरक एसोसिएशन के कई पदाधिकारी थाने पहुंचे। उन्होंने घटना पर रोष जताते हुए एसपी सिटी से घटना का जल्द राजफाश कराने की मांग की।  

योगी राज में लुटेरे बेखौफ

सपा नेता रुबीना खानम ने लूट की घटना की ङ्क्षनदा की है। कहा कि योगीराज में लुटेरे और बदमाशों का बोलबाला है। अपराधों की तो मानों बाढ़ सी आ गई है।  

दो माह में लूट की घटनाएं

- तीन जून को खैर में बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूटे।

- पांच जून को को टप्पल इलाके में युवक से 30 हजार रुपये लूटे।

- सात जून को गांधीपार्क क्षेत्र में युवक से मोबाइल फोन लूटा।

-13 जून को खैर में दिनदहाड़े परचून व्यापारी से डेढ़ लाख लूटे।

- 15 जून को तुर्कमान गेट में ताला कारोबारी के घर से लाखों की लूट।

- 16 जून को इगलास मेें बदमाशों ने कारोबारी सुरेंद्र ङ्क्षजदल का अपहरण कर छह लाख की फिरौती वसूली।

- 23 जून को क्वार्सी में युवती से मोबाइल फोन झपटा।

- 28 जून को गौंडा में युवक से दस हजार लूटे।

- 02 जुलाई - खैर में युवक से मोबाइल झपटा।

- 07 जुलाई को सासनीगेट क्षेत्र में महिला से पर्स झपटा।

- 22 जुलाई को गौडा क्षेत्र में भाई बहन से लाखों के जेवर लूटे।

- 27 जुलाई को सिविल लाइन के अमीर निशा में दंपती से पर्स लूटा।

- 28 जुलाई को इगलास में सेल्समैन से नकदी व मोबाइल छीना।

चोर को थाने में बिठाया, माल बरामद नहीं कर रही पुलिस  

गांधीपार्क क्षेत्र के कमालपुर गांव के पवन कुमार मंगलवार को एसएसपी से मिले। उन्हें बताया कि 15 जून की रात चोरों ने नकब लगाकर मकान से नकदी व हजारों के जेवर पार कर लिए थे। गांव के ही एक चोर को पकड़कर थाने में बिठा रखा है, लेकिन पुलिस माल बरामद नहीं कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.