Move to Jagran APP

सीएनडीएस के एक्सईएन का रोका वेतन, दो ईओ से मांगा स्पष्टीकरण Aligarh news

अनुपस्थित रहने पर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने सीएनडीएस के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के आदेश दिए है। ईओ जलाली व कौडिय़ागंज से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Fri, 10 Jan 2020 05:03 PM (IST)Updated: Fri, 10 Jan 2020 06:57 PM (IST)
सीएनडीएस के एक्सईएन का रोका वेतन, दो ईओ से मांगा स्पष्टीकरण Aligarh news
सीएनडीएस के एक्सईएन का रोका वेतन, दो ईओ से मांगा स्पष्टीकरण Aligarh news

अलीगढ़ [जेएनएन] : विकास कार्यो की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने पर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने सीएनडीएस के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के आदेश दिए है। ईओ जलाली व कौडिय़ागंज से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीएम ने स्पष्ट कहा कि किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बिना रॉयल्टी जमा किए संचालित ईंट भट्ठों को अभियान चलाकर बंद किया जाए।

loksabha election banner

कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक

चयन कर लाभ देने के निर्देश

गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्य, कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम ने कहा कि सभी विभाग वसूली व प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाएं। वाणिज्य कर विभाग, स्टांप के अफसरों ने बताया कि पिछले माह नेट बंद होने से राजस्व प्रभावित रहा। आबकारी, विद्युत कम वसूली पर  अतरौली, खैर, गभाना, इगलास तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगा। दो साल पुराने वादों को प्राथमिकता से निस्तारण करें। पेंशन, आवास की योजनाओं में प्राथमिकता से पात्रों का चयन कर लाभ देने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ अनुनय झा, एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणि, एडीएम वित्त विधान जायसवाल मौजूद रहे।

पेपरलैस होगी आर्थिक गणना

जिले में सातवीं आर्थिक गणना की शुरुआत हो गई है। गुरुवार को डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया है। सीएससी संचालकों के माध्यम से यह आर्थिक गणना होगी। एडीएम वित्त विधान जायसवाल ने बताया कि यह गणना पूरी तरह से पेपरलैस होगी। हर छह साल बाद आर्थिक गणना होती है। जिले की 887 ग्राम पंचायत में 1802 पगणकों व 411 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है। वहीं, शहरी क्षेत्र में 700 प्रगणक व 179 पर्यवेक्षक लगे हैं। इस मौके पर डीएसटीओ संजय कुमार, सीएससी के जिला प्रबंधक विष्णुकांत समेत अन्य मौजूद रहे।

सिलेंडर नहीं लिया तो प्रधान अध्यापक से करें रिकवरी

 डीएम की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं मध्याह्न भोजन योजना की टास्क फोर्स बैठक भी हुई। डीएम ने कहा किविद्यालयों में अवस्थापना संबंधी कार्यों को 31 मार्च 2020 तक पूर्ण करा लिया जाए। जिन विद्यालयों में गैस सिलेंडर नहीं खरीदें गए हैं, वहां के प्रधान अध्यापकों से रिकवरी की जाए। इस मौके पर सीडीओ अनुनय झा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एलके पांडेय समेत सभी जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.