Move to Jagran APP

सादगी के साथ मनाया 73 वां गणतंत्र दिवस

नगर तथा ग्रामीण आंचल में 73वां गणतंत्र दिवस सादगी के साथ मनाया गया। सरकारी अर्धसरकारी कार्यालयों व स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 02:01 AM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 02:01 AM (IST)
सादगी के साथ मनाया 73 वां गणतंत्र दिवस
सादगी के साथ मनाया 73 वां गणतंत्र दिवस

जागरण टीम, अलीगढ़ : नगर तथा ग्रामीण आंचल में 73वां गणतंत्र दिवस सादगी के साथ मनाया गया। सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालयों व स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।

loksabha election banner

इगलास तहसील में एसडीएम अनिल कुमार कटियार, दी सिविल एंड क्रिमिनल बार एसोसिएशन में अध्यक्ष डा. नवीन कुमार शर्मा, कोतवाली में कोतवाल रिपुदमन सिंह, नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन ओंकार प्रसाद शर्मा, एलबीके पब्लिक स्कूल में प्रबंधक हरीमोहन अग्रवाल, राधा इंटरनेशनल अकेडमी में डायरेक्टर दीपक मुकुटमणि शर्मा व प्रधानाचार्या एमएल कौशिक, इगलास पब्लिक स्कूल में प्रबंधक शिवकुमार शर्मा, बुद्धसेन पब्लिक स्कूल में प्रबंधक ललित शर्मा व प्रधानाचार्य पीयूष शर्मा, विष्णुदत्त शर्मा इंटर कालेज में संरक्षक हरीश शर्मा व प्रबंधक गौरव शर्मा, ओम सांई पब्लिक स्कूल में प्रबंधक रामदीन शर्मा, देवीप्रसाद शर्मा मैमोरियल विद्यालय में प्रबंधक इंजी. हिमांशू शर्मा, पैरामाउंट इंगलिस स्कूल में प्रबंधक यतेन्द्र शर्मा, प्रेम एजूकेशन इंस्टीट्यूट में सचिव सुरेशचन्द्र भगतजी, लक्ष्मीदेवी आईटीआई व बालाजी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक प्रेमपाल शर्मा, दर्याब सिंह कालेज में प्रबंधक सुरेंद्र सिंह, चौ. हरदम सिंह कालेज में प्रबंधक डा. सत्यपाल सिंह, शिवदान सिंह कालेज में प्रधानाचार्य केपी सिंह, लाल बहादुर शास्त्री कालेज में प्रधानाचार्या संजय सिंह, राजकीय बालिका कालेज में प्रधानाचार्या रेनू वाला, भरत इंस्टीट्यूट पर प्रबंधक भरत उपाध्याय ने ध्वजा रोहण किया। गांव तोछीगढ़ में तिरंगा यात्रा निकाली गई। मंगलायतन विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने ध्वजारोहण किया।

नगला जुझार में पूर्व सैनिक कल्याण समिति के जग्गन सिंह ने, लगसमा कालेज में प्रधानाचार्य नगेंद्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य मोहम्मद जिया अंसारी, ज्ञानोदय आदर्श बाबू कालेज में हबीब खान, दयानंद पब्लिक कालेज में प्रधानाचार्य परमवीर सिंह आर्य, साधन सहकारी समिति पर सचिव मोहर सिंह, चौधरी चरण सिंह कालेज में प्रबंधक गिर्राज सिंह ने ध्वजा रोहण किया।

गौंडा थाने में एसओ अमरेश कुमार त्यागी, लगसमा इंटर कालेज में प्रबंधक नरेंद्र चौधरी, ब्लाक में ब्लाक प्रमुख चौ. नरेंद्र सिंह, साईं राम गैस एजेंसी पर चौ. उदयवीर सिंह, बलवीर सिंह कालेज में प्रधानाचार्य दिलीप कुमार, सरस्वती शिशु मंदिर पर प्रधानाचार्य अनुज कुमार गौड़, गौरी शंकर विद्यालय पर प्रधानाचार्य निर्मला गुप्ता, एचआर इंटरनेशनल विद्यालय में मैनेजर नरेंद्र सिंह, तलेसरा इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डालेस कुमार ने ध्वजारोहण किया।

मडराक कोतवाली में इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।

छर्रा के श्री राममूर्ति गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पर प्राचार्या डा.शशि कपूर, डा. फूल सिंह राजपूत तथा सीआरपीएफ कंपनी कमांडर अनूप सिंह एवं जमशेदपुर आरपीएफ कंपनी के जवानों, विवेकानंद इंटर कालेज पर प्रबंधक सुबोध कुमार शर्मा आचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में मुख्य अतिथि सहआयुक्त आईएएस श्याम सुंदर पाठक, वीरेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, डा. राजेश गुप्ता एवं प्रधानाचार्य योगेश कुमार, रूद्रास डिग्री कालेज में संस्थापक नाथूराम राजपूत व सचिव हेमंत राजपूत, असर्फी ग्रामोद्योग संस्थान पर संचालित आवासीय वृद्धाश्रम पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी, अध्यक्ष हरीकिशन सूर्यवंशी, सचिव असर्फीलाल एवं वार्डन गिरजेश यादव, सीएचसी पर चिकित्साधीक्षक डा.पंकज मिश्रा, डा. बीआर आंबेडकर महाविद्यालय धनसारी पर उदयवीर सिंह गौतम एवं प्राचार्य प्रो.सत्यप्रकाश, श्री राधाचरण पब्लिक स्कूल पर प्रधानाचार्य विनोद भारद्वाज व यतेंद्र भारद्वाज, जवाहरलाल डिग्री कालेज पर सचिव सुबोध कुमार, मदर टेरेसा चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल पर संस्थापक हरिप्रकाश शर्मा एवं गोपाल भारद्वाज, चौ. निहाल सिंह इंटर कालेज पर संस्थापक चौ.निहाल सिंह यादव एवं प्रधानाचार्य योगेश्वर सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया।

दादों थाने में एसओ जितेन्द्र सिंह भदौरिया ने ध्वजारोहण कर कर्तव्य को सत्य-अहिसा की शपथ दिलाई। प्रकाश इंटर कालेज दादों में प्रधानाचार्य सुधीर बाबू आर्य, देवी अहिल्याबाई होल्कर इंटर कालेज सिहानी फरीदपुर में प्रमोद बघेल, माउंटदेव इंटरनेशनल स्कूल भुड़िया में प्रबंधक अरविद यादव, सीपीएस इंटर कालेज ककराली में प्रबंधक तालेवर सिंह, आदर्श इंटर कालेज आदर्श नगर दादों में प्रबंधक दुर्वेश यादव ने ध्वजारोहण किया।

हरदुआगंज नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन तिलकराज यादव ने, अग्रसेन इंटर कालेज में प्रेमप्रकाश मित्तल ने, अग्रसेन बाल विद्या मंदिर में डा. राजीव लोचन ने, नेहरू जूनियर हाईस्कूल में ग्रीश चंद्र शर्मा ने, श्री रणछोड़दास मित्तल सरस्वती शिशु मंदिर में प्रबंधक राजेश मित्तल ने, रोजमैरी कान्वेंट पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या भानुमति शर्मा ने ध्वजारोहण किया।

बरला में एनएस इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक नबाब सिंह ने गाजीपुर के राष्ट्रीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य बच्चू सिंह ने, दतावली के रानी अवंतीबाई आदर्श इंटर कालेज में ध्वजारोहण प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया।

गभाना में तहसील मुख्यालय पर एसडीएम भावाना विमल ने, थाने पर इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने, वीरपुरा स्थित कल्याण इंटर कालेज में प्रबंधक आनंद बर्धन सिंह व प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने, लक्ष्मीराज इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा. विजेंद्र शर्मा ने, सोमना मोड़ स्थित जसराम सिंह सरस्वती इंटर कालेज में प्रधानाचार्य भुवनेश कुमार सिंह ने, सरस्वती ज्ञान मंदिर में प्रधानाचार्य शिवकांत रावत ने, गगन इंटर कालेज में प्रबंधक सुरेश चंद्र शर्मा व प्रधानाचार्या सचिन शर्मा ने, चिरूकुला स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल में प्रबंधक अंकुर शर्मा व प्रधानाचार्या ममता द्विवेदी ने, शिव टेंपो आनर्स एंड आपरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय पर अध्यक्ष संजय सिंह ने ध्वजारोहण किया।

अकराबाद में ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ ने, राष्ट्रीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा. आरएन यादव ने, प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल पर ग्राम प्रधान रूपेश यादव ने, रोडवेज बस स्टेशन पर प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने, जीवन विद्या पब्लिक स्कूल पर स्कूल के मेनेजिग डायरेक्ट ठा. प्रवीनकुमारसिंह ने ध्वजारोहण किया।

अतरौली तहसील में एसडीएम रवि शंकर सिंह, नगर पालिका परिषद में चेयरमैन पवन वर्मा, सेंट जोन्स स्कूल में प्रधानाचार्य किरन सिंह व चेयरमैन अनिल कुमार वर्मा, लालाराम श्रीदेवी महाविद्यालय व डीकेएम स्कूल में सचिव राम अवतार शर्मा, विक्टोरियस इंटरनेशनल स्कूल में चेयरमैन विपेंद्र वाष्र्णेय, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रधानाचार्य जगवीर सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यक्ष सुरेंद्र पालीवाल, मानसिक दिव्यांगजन केंद्र पर मिड डे मील प्रभारी विनोद कुमार, एपीएस स्कूल में दुर्गेश वाष्र्णेय, जीपीएस पब्लिक स्कूल नरोना 12 नंबर में राहुल कुमार, एबीवीपी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया। ऊषा अरोरा व हिमांशु मित्तल गुप्ता ने घंटाघर पर भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

जट्टारी नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन राजपाल सिंह व पूर्व चेयरमैन चौधरी मनवीर सिंह ने, जमुना खंड इंटर कालेज टप्पल में प्रीतम चंद शर्मा प्रबंधक दिनेश कुमार शर्मा ने, विकासखंड कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख पति ऋषि पाल सिंह, थाने पर एसओ देवेंद्र सिंह ने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा. बृजेश सिह, विश्वकर्मा महाविद्यालय में प्रबंधक चंद्र प्रकाश पांचाल, पंडित लक्ष्मी नारायण मेमोरियल महाविद्यालय हेमंत शर्मा ने, भीमराव अंबेडकर समिति ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर ध्वजारोहण किया।

विजयगढ़ में एमजीजीएस इंटर कालेज में प्रबंधक उमा पाठक ने, श्री ज्वाला प्रसाद अग्रवाल इंटर कालेज में प्रबंधक जय किशोर अग्रवाल, रामकली देवी इंटर कालेज में प्रबंधक लज्जाराम यादव ने, कटरा मलोई के संविलियन स्कूल में प्रधानाचार्य उग्र वीर सिंह ने, नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन संजीव कुमार काका ने ध्वजारोहण किया।

जवां में थाने पर एसओ जितेंद्र सिंह ने, जेके सीमेंट फैक्ट्री में जीएम संयोग दुबे व एचआर हेड अवनीश गौतम ने, भारतीय किसान यूनियन भानु के कैंप कार्यालय छेरत पर प्रेमपाल चौहान ने, अमृता सिंह मेमोरियल डिग्री कालेज तेजपुर में प्रबंधक वाईपी सिंह व विक्रम सिंह ने, सुनामई के नगला ढक में प्रमुख समाज सेवी विकास शर्मा ने, जवां ब्लाक पर ब्लाक प्रमुख हरेंद्र सिंह व बीडीओ हर्षेंद्र कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया।

खैर में नगर पालिका में चेयरमैन संजीव अग्रवाल बिटू ने, तहसील मुख्यालय पर एसडीएम केबी सिंह ने, कोतवाली में इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार सिंह ने, बिजली घर पर एसडीओ अरविद कुमार ने, गुरूकुल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज राठी , हेमविद्या निकेतन के प्रबंधक मनोज अग्रवाल, डीपीएस व‌र्ल्ड स्कूल में प्रबंधक राजेश गोयल, खैर इंटर कालेज के प्रबंधक शीतल गंगल, श्रीराम इंटर कालेज के प्रबंधक खुशीराम भारद्वाज ने, सुभाष चौक व्यापार मंडल अध्यक्ष कालीचरन शर्मा व पूर्व चेयरमैन पुरुषोत्तम गर्ग ने तिरंगा फहराया।

कासिमपुर पावर हाउस म ंफायर स्टेशन में सीआइएसएफ के जवानों ने परेड कमांडर वीके सारस्वत के नेतृत्व में ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण कंमाडेट राममोहन ने किया। दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में प्रबंधक विजयपाल सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.