Move to Jagran APP

Burning car: मौसम कोई हो, कारों में आग लग जाने की घटनाएं बढ़ी Aligarh News

मौसम चाहे गर्मी का हो या फिर सर्दी का लेकिन कारों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढऩे लगी हैं।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Sat, 04 Jul 2020 08:21 PM (IST)Updated: Sun, 05 Jul 2020 02:04 PM (IST)
Burning car: मौसम कोई हो, कारों में आग लग जाने की घटनाएं बढ़ी Aligarh News
Burning car: मौसम कोई हो, कारों में आग लग जाने की घटनाएं बढ़ी Aligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]: मौसम चाहे गर्मी का हो या फिर सर्दी का, लेकिन कारों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढऩे लगी हैं। हाथरस में शुक्रवार को कार में सवार तीन लोगों के जिंदा जल जाने की घटना ने इस बहस को और बढ़ा दिया है। अलीगढ़ में भी पिछले तीन सालों में कारों में आग लगने की करीब 18 घटनाएं हो चुकी हैं। जिनमें पांच लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। 

loksabha election banner

कार में आग लगने की वजह 

कार में आग लगने की अधिकांश घटनाएं कार कंपनियों की गलतियों की वजह से नहीं बल्कि कार चालक की लापरवाही से हो रही हैं। लोग कार खरीदने के बाद उसमें स्टीरियो सिक्योरिटी सिस्टम, हेड लैंप और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे एसेसरीज बाहरी दुकानों से खरीदकर फिट कराते हैं। ऐसे मामलों में देखा गया है कि अप्रशिक्षित मेकैनिक फिङ्क्षटग करते वक्त कई तारों को खुला छोड़ देते हैं या तारों को सही तरीके से नहीं जोड़ते हैं। ये शॉर्ट सर्किट की एक बड़ी वजह है। अधिकांश मामलों में देखा गया है कि गाड़ी खरीदने के बाद कंपनी की फ्री सर्विङ्क्षसग के खत्म होने के बाद लोग अपनी कार की बाहरी मेकैनिक से सर्विस करा लेते हैं। ऐसे में अप्रिशिक्षित मैकेनिक कई बार लापरवाही कर जाते हैं फिर कार में आग लगने की घटनाएं होती हैं। 

आग से कैसे करें बचाव 

कार इंजन पर खास ध्यान देने की जरूरत है। मसलन सही वक्त पर ऑयल फिल्टर इंजन कूलेंट और इंजन ऑयल को बदलते रहें। इससे कार की सेहत ठीक रहेगी। 

 - कार में फालतू इलेक्ट्रीकल उपकरण लगाने से बचें ये आपकी कार की बैट्री पर एक्सट्रा लोड डालते हैं। 

 - सीएनजी किट लगवाने के लिए पैसों का लालच न करें। चाइनीज नहीं बल्कि कंपनी की ही किट लगवाएं।

 -सीएनजी किट की वायरिंग की हर तीन साल में जांच कराएं। 

 - पुराने सिलेंडर कभी न लगवाएं 

-सीएनजी किट में वायरिंग इंजन के अंदर होनी चाहिए। 

अलीगढ़ में कार बनीं आग का गोला 

- 29 मार्च 2017 : गांधीपार्क के नौरंगाबाद पुल पर कार में आग लगी, कार सवार बाल-बाल बचे। - 21 सितंबर 2017: साधु आश्रम - पनैठी के पास स्विफ्ट कार में आग लगी। 

- 11 नवंबर 2017 : हरदुआगंज क्षेत्र में स्कॉडा कार में आग लगने से चालक ङ्क्षजदा जला।  

- 09 नवंबर 2018 : सासनीगेट क्षेत्र के लोधी बिहार में खड़ी कार में आग लगी। आग से पास में खड़ी दो और कार जलकर हुई राख। 

- 15 दिसंबर 2018 :  हाथरस के सिकंद्राराऊ व अकराबाद के गोपी के बीच कार में आग लगने से कार सवार चार लोग जिंदा जले। 

- 17 दिसंबर 2018 : खैर के टैंटी गांव रोड पर कार में आग लगी। कार सवार बाल-बाल बचे। 

- 07 जून 2019 : गभाना हाईवे पर कार आग का गोला बनी। 

- 12 मई 2020 : मजदूरों को लेकर जा रही बस में आग लगी, गंभीर हादसा टला। 

27 मई 2020 : कस्बा खैर में अलीगढ़ आ रही रोडवेज बस में आग लगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.