Move to Jagran APP

अलीगढ़ में टूटा रिकार्ड, 215 कोरोना संक्रमित मिले

मंगलवार को आई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग को चौंका दिया। एक ही दिन 215 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है इससे अब तक का सर्वाधिक मरीज का रिकार्ड टूट गया। पहली लहर में एक दिन में अधिकतम 192 संक्रमित पाए गए थे।

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Apr 2021 01:16 AM (IST)Updated: Wed, 21 Apr 2021 01:16 AM (IST)
अलीगढ़ में टूटा रिकार्ड, 215 कोरोना संक्रमित मिले
अलीगढ़ में टूटा रिकार्ड, 215 कोरोना संक्रमित मिले

जासं, अलीगढ़ : मंगलवार को आई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग को चौंका दिया। एक ही दिन 215 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, इससे अब तक का सर्वाधिक मरीज का रिकार्ड टूट गया। पहली लहर में एक दिन में अधिकतम 192 संक्रमित पाए गए थे। 10 मरीजों की मृत्यु हो गई। इसमें डीएस कालेज के पूर्व प्रवक्ता समेत शहर के कई व्यापारी शामिल हैं। 44 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। सक्रिय मरीजों की संख्या 863 पहुंच गई है। अब तक कुल 12 हजार 945 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 12 हजार 33 स्वस्थ हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों में मौतों की संख्या 58 है। इससे अधिक संक्रमितों की मृत्यु का कारण दूसरी बीमारियां मानी गई हैं।

loksabha election banner

कनवरीगंज की 55 वर्षीय महिला डायबिटीज से संक्रमित थीं। वे देसी दवा लेती थीं। कई दिन से उनकी तबीयत बिगड़ रही थी। सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो एटा-क्वार्सी बाईपास स्थित निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को डाक्टर ने सीटी स्कैन कराने के लिए रामघाट रोड स्थित सेंटर पर भेजा। सीटी स्कैन के बाद जैसे ही उन्हें बाहर लाए, उनकी मृत्यु हो गई। डीएस कालेज के पूर्व प्रवक्ता अपने बेटे के पास दिल्ली में रहते थे। कई दिनों स बीमार थे। 13 अप्रैल को पाजिटिव रिपोर्ट आई। दिल्ली में उचित इलाज न मिलने व तबीयत बिगड़ती जाने पर मंगलवार को बेटा उन्हें अलीगढ़ ला रहा था। रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। कुलदीप विहार के 60 वर्षीय बुजुर्ग का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। कोविड-19 रिपोर्ट पाजिटिव आने पर स्वजनों ने दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए आइसीयू में लिया, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अतरौली के 67 वर्षीय बुजुर्ग 18 अप्रैल को दीनदयाल में भर्ती कराए गए। मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ी और मृत्यु हो गई। गांव मऊ, खैर के 65 वर्षीय महिला भी 18 अप्रैल को दीनदयाल में भर्ती की गई थीं। उनकी भी मंगलवार को मृत्यु हो गई। एक मरीज की मौत मिथराज हास्पिटल व एक की जीवन ज्योति में हुई। कुछ और संक्रमित मरीजों के मरने की सूचना आई। मरीजों की लगातार मृत्यु से अधिकारी भी परेशान हैं। लोग स्वास्थ्य सेवाओं पर भी उंगली उठा रहे हैं।

यहां मिले संक्रमित : पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के मैरिस रोड स्थित आवास में दो और लोग पाजिटिव निकले। कई स्वास्थ्य कर्मी, 102 एंबुलेंस कर्मी, पुलिसकर्मी, व्यापारी भी संक्रमित पाए गए। प्रभात नगर कालोनी, आलमबाग, जवाहर नगर, उदयपुरा मथुरा रोड, गोकुलपुरा पालीरजापुर, पुलिस लाइन, विनोबा मार्ग छर्रा, हमदर्द नगर देहलीगेट, ग्रीन पार्क, जापान हाउस कालोनी मैरिस रोड, सुरेंद्र नगर, गंभीपुरा, कांशीराम कालोनी सारसौल, पत्थर बाजार बांसवाली मंडी, गांधी नगर, सिविल लाइन, स्टेशन कालोनी, जमाल नगर खैर रोड, रामबाग कालोनी, होशियारपुर गंगीरी, तैयब कालोनी, सर सैयद नगर, थाना बन्ना देवी, कुलदीप विहार, एडीएम कंपाउंड, विद्या नगर, नरोना आकापुर, पला रोड बैंक कालोनी, एलवीएम टावर, अवंतिका फेज एक, विनय नगर, चंदौआ, ओमनगर खैर, लोहर्रा, कीरतपुर, जतनपुर, जनकपुरी, अतरौली, करहेला, शेखा झील अकराबाद, बरौली, रावणटीला, एटा चुंगी, अशोक नगर, दही वाली गली, शिवपुरी, नया बांस इगलास, बेगमबाग, प्रतिभा कालोनी, बरौला बाईपास, मेडिकल कालेज रोड, गुरु रामदास नगर सारसौल, बढ़ई मोहल्ला हरकुट फर्नीचर के सामने गली में, जवां, किशोरी भवन अनूपशहर रोड, गंगा नगर कालोनी गूलर रोड, शिवपुरी, गांव अलीपुर, प्रेम नगर कालोनी, नूर मंजिल दोदपुर, मख्तियार वाली गली अतरौली, लोधा, गांव जखैरा अतरौली, रामस्नेही एस्टेट जापान हाउस, जिरौली धूम सिंह अतरौली, नेहरा लोधा, आगरा रोड स्थित हास्पिटल, ईशापुर कालोनी, बिजलीघर के पास बिजौली, रेडियो कालोनी जमालपुर, बड़ा कलां विजयगढ़ के पास, सीएचसी अकराबाद, चावली, न्यू बैंक कालोनी, बिरौला खैर, करनपुर, पुलिस लाइन, करनपुर, चमन गेट इगलास, तालसपुर, रामपुर, मोहसिनपुर अतरौली, उमा नगर कालोनी नौरंगाबाद, वसुंधरा एनक्लेव, गांव खेड़िया रफतपुर अतरौली, कुंदन नगर, लोधी विहार, टोल प्लाजा गभाना, न्यू बेगमबाग, आवास विकास कालोनी मसूदाबाद, लाल मस्जिद के पास नगला मसानी, सराय बाजार इगलास, सीएचसी इगलास 102 एंबुलेंस, रायल वैष्णो अपार्टमेंट स्वर्ण जयंती नगर, संगम विहार, ग्रीन पार्क अपार्टमेंट एटा चुंगी, मेंडू कंपाउंड मैरिस रोड, राधा हाइट्स अपार्टमेंट महावीर पार्क, नफीस मंजिल सर सैयद नगर, नौरंगाबाद थाना, पिलखना, सुहावली, शाहजहांपुरा, इकरा कालोनी, क्वार्सी, कोतवाली, धौर्रामाफी, फिरदौस नगर, प्रेमबाग, आंबेडकर कालोनी, मदारगेट, एस नगर, इब्राहिमपुर, सासनी गेट, अचल रोड, आइसीआइसीआइ बैंक, विक्रम कालोनी, सराय लवरिया, सासनीगेट, प्राग मिल कंपाउंड, जहांगीराबाद, ख्यामी, तोतापुर, ड्रीम व‌र्ल्ड प्लेटीनियम, दुर्गाबाड़ी, कटरा स्ट्रीट, सहारा दिल्ली, ज्ञान सरोवर, सहरोई खैर, पन्नालाल बिल्डिग, सुदामापुरी, जीवनगढ़, गली गुल्लूजी, पुष्पांजलि कालोनी आदि।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.