Move to Jagran APP

वाहन चलाते में बरतें सावधानी, लापरवाही पर बज सकती है मौत की घंटी Aligarh News

सड़क पर वाहन चलााते समय यातायात नियमों का पालन व सावधानी बेहद जरुरी है इससे जिंदगी सुरक्षित है। थोड़ी सी भी लापरवाही मौत की घंटी बजा सकती है । ज्यादातर दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी व तेज रफ्तार के चलते हो रही हैं ।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Sat, 28 Nov 2020 08:49 AM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2020 08:49 AM (IST)
वाहन चलाते में बरतें सावधानी, लापरवाही पर बज सकती है मौत की घंटी Aligarh News
ज्यादातर दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी व तेज रफ्तार के चलते हो रही हैं ।

 अलीगढ़, जेएनएन। सड़क पर वाहन चलााते समय यातायात नियमों का पालन व सावधानी बेहद जरुरी है, इससे  जिंदगी सुरक्षित है। थोड़ी सी भी लापरवाही मौत की घंटी बजा सकती है । ज्यादातर दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी व तेज रफ्तार के चलते हो रही हैं । नशे में वाहन संचालन से भी हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है । रोड पर बिना हेलमेट, सीट बेल्ट न पहनने वाले वाहन चालकों की इन दिनों ट्रैफिक पुलिस भी खूब खबर ले रही है । शहर में शुक्रवार से ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए हरेक चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल ने काम करना भी शुरू कर दिया है । ट्रैफिक नियम टूटते ही शहर भर में रोड पर लगे हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे पल भर में आपका ई- चालान काट देंगे और पल भर में ही सीधे आपकी गाड़ी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चालान का टैक्स मेसेज पहुंच जाएगा।  

loksabha election banner

पाबंदी फिर भी दौड़ा रहे वाहन 

मोटर व्हीकल एक्ट में नाबालिग बच्चों के वाहन संचालन पर कड़ी पाबंदी है । केवल 16 वर्ष की आयु पूरी कर लेने पर बिना गेयर वाला स्कूटर चलाने की अनुमति है और अभिभावक की मर्जी से ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस बनवाना जरूरी है । ऐसे में यदि नाबालिग के वाहन संचालन के दौरान कोई हादसा होता है तो उसके लिए उनके अभिभावकों को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जायेगी । सब कुछ जानकार भी अभिभावक लगातार अनदेखी कर रहे हैं, इससे हादसे भी बढ़ रहे हैं। 

सड़कों पर खड़े वाहन भी बन रहे हादसों का कारण 

सड़कों पर आड़े तिरछे खड़े होने वाले वाहन न केवल जाम का कारण बनते हैं, बल्कि हादसों का भी सबब बनते हैं। शहर के प्रमुख बाजार रेलवे रोड, सेंटर प्वांइट, बारहद्वारी, महावीरगंज, रसलगंज के अलावा रामघाट रोड पर सड़क की पटरियों पर खड़े वाहन, ठेल, ढ़केल के चलते हर वक्त जाम के हालात बने रहते हैं। फिर भी पुलिस -प्रशासन उन्हें हटवाने की ओर ध्यान नहीं दे रहा है ।  

नियम तोडऩे में अब्बल  

ट्रैफिक पुलिस यातायात नियम तोडऩे वालों से सख्ती से निपट रही है। जिले में चालान, जुर्माना व सीज की कार्रवाई का नया रिकार्ड बना डाला है । बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, ओवर स्पीड को लेकर काफी संख्या में चालान किए गए हैं । ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों को मानें तो शहर व देहात क्षेत्र में औसतन रोजाना 700 से अधिक वाहनों पर चालान व जुर्माना वसूलने के साथ ही उन्हें सीज करने की कार्रवाई की जा रही  है । पिछले तीन माह में ही 53 हजार से अधिक वाहनों पर कार्रवाई करते हुए करीब 2.65 करोड़ रुपये  का जुर्माना भी वसूला जा चुका है ।

 शहर के प्रमुख चौराहे

क्वार्सी, दुबे का पड़ाव, एटा चुंगी, गांधीपार्क, मालगोदाम,  रसलगंज, सारसौल, खेरेश्वर, सासनीगेट, एटा चुंगी, बारहद्वारी, मैरिस रोड, सेंटर प्वाइंट, तस्वीर महल, एएमयू सर्किल।   

 यातायात नियमों के उल्लंघन में कार्रवाई

यातायात अपराध, चालान  

बिना हेलमेट :  25,122,  

तीन सवारी : 1,818

सीट बेल्ट : 1678

गाड़ी चलाते में मोबाइल फोन का प्रयोग : 632

गलत दिशा : 408  

तेज गति : 587

शराब पीकर वाहन संचालन : 21

बिना बीमा :  265

बिना ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस : 527

हूटर, सायरन, प्रेशर हार्न : 319

वाहन सीज : 816

ऑड-ईवन : 1,012,

यातायात उल्लंघन में कार्रवाई 

माह, चालान 

जनवरी -18,679

फरवरी - 16,480

मार्च- 38, 274

अप्रैल- 25,577

मई- 20,744 

जून - 19,540

जुलाई - 17, 568

अगस्त - 16,727

सितंबर - 13,515

अक्टूबर - 11, 211

नवंबर- 18,265

(आंकडें एक जनवरी से 25 नवंबर तक ) 

जागरण सुझाव : ये बरतें सावधानी

- रात में वाहन चलाते में सावधानी बरतें,  सामने व पीछे से आ रहे वाहनों से एक निश्चित दूरी बनाए रखें । 

- सड़क पार करते में हड़बड़ी न दिखाएं और दोनों ओर देखकर ही निकलें। 

- वाहन चलाते में दुर्घटना बाहुल्य व आबादी क्षेत्र में ब्रेकर का ध्यान रखें और वाहन की गति कम कर लें । 

- सड़क किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार करने पर पर्याप्त दूरी बनाए रखने के साथ ही तेज गति से जा रहे वाहन को न रोंके । 

-  वाहनों पर फॉग लाइट व रिफ्लेक्टर लगवाने के साथ ही रात में डिपर का भी प्रयोग करें । 

- निर्माणाधीन सड़कों पर वाहन चलाते समय रफ्तार पर नियंत्रण रखें और जल्दबाजी न दिखाएं । 

- कोहरे में सड़क किनारे सफेद पट्टी देखकर ही चलें और वाहन के इंडीकेटर को चालू रखने के साथ हॉर्न का प्रयोग करें । 

- चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें । 

 

सड़क हादसों की रोकथाम व यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने को नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालान, जुर्माना व वाहन सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है। 

- सतीश चंद्र, एसपी ट्रैफिक

पब्लिक बोल 

अधिकांश हादसे तेज स्पीड व यातायात नियमों के उल्लंघन से होते हैं। बेहतर होगा हम खुद यातायात नियमों का पालन करें, फिर दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। 

- राम सिंह जादोन, महावीर नगर 

 

हमेशा यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित वाहन संचालित करें। तेज स्पीड से वाहन चलाने से परहेज करें।

- नवनीत पाठक, गजनीपुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.