Move to Jagran APP

अयोध्या में हिदू एवं संत समाज के प्रयास हुए सफल: सहसरकार्यवाह

मंदिर निर्माण कार्य में हर राम भक्त को निभानी है गिलहरी की भूमिका पहले हम कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे आज कह रहे मंदिर वहीं बना रहे हैं

By JagranEdited By: Published: Thu, 31 Dec 2020 07:30 AM (IST)Updated: Thu, 31 Dec 2020 07:30 AM (IST)
अयोध्या में हिदू एवं संत समाज के प्रयास हुए सफल: सहसरकार्यवाह
अयोध्या में हिदू एवं संत समाज के प्रयास हुए सफल: सहसरकार्यवाह

आगर, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बुधवार को यहां कहा कि हिदू समाज एवं संत समाज के प्रयास आज सफल हो रहे हैं। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर स्वरूप ले रहा है। एक समय था जब हम कहते थे, रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। आज हम कह रहे हैं रामलला हम आ गए और मंदिर वहीं बना रहे हैं। श्रीराम के इस काज में सभी रामभक्तों को गिलहरी की भूमिका निभानी है। मंदिर निर्माण कार्य में अपना अंश समर्पित कर दशकों पुराने सपने को साकार होने का सहयोगी और साक्षी बनना है।

loksabha election banner

वे बुधवार को स्थानीय एक होटल में आरएसएस द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। प्रबुद्धजनों, उद्योगपतियों, व्यापारियों की इस गोष्ठी में सह सरकार्यवाह ने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण का प्रशस्त हुआ मार्ग संपूर्ण सत्य की जीत है। हमें इस उत्सव में सम्मिलित होना है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों का मानना है कि मंदिर का ढांचा एक हजार साल तक सुरक्षित रहे, ऐसा निर्माण होना चाहिए।

होसबोले ने कहा कि देशभर में सहयोग के लिए 15 जनवरी से 27 फरवरी तक निधि समर्पण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ब्रज क्षेत्र में 15 से 21 जनवरी के दौरान निधि समर्पण होगा। इस दौरान मंदिर से जुड़ा इतिहास जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। युवा पीढ़ी को इतिहास, संघर्ष से अवगत कराया जाएगा। निधि समर्पण कर हम सभी को संकल्प के साथ भूमिका निभानी है।

----

पुराने नारों ने भर दिया जोश

सह सरकार्यवाह ने मंदिर निर्माण के समय लगाए जाने वाले नारे लगवाए तो सभी में जोश भर गया। सभागार में बच्चा-बच्चा राम का, जन्मभूमि के काम का, सहित दूसरे नारे गूंजने लगे।

----- ये रहे मंचस्थ

आरएसएस के विभाग संघचालक भवेंद्र, सह विभाग संघचालक विजय गोयल, मेयर नवीन जैन, पूरन डाबर।

-----

ये रहे मौजूद

आरएसएस के प्रांत प्रचारक हरीश रौतेला, विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज वर्मा, प्रांत संगठन मंत्री सुनील, राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, राज्यमंत्री डा. जीएस धर्मेश, सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, विधायक पक्षालिका सिंह, विधायक हेमलता दिवाकर, अशोक कुलश्रेष्ठ, प्रमोद चौहान, एके सिंह, बसंत गुप्ता, गोपाल गुप्ता, कपिल मित्तल, शांति स्वरूप गोयल, रजत अस्थाना, सरजू बंसल, मनमोहन निरंकारी, प्रमेंद्र जैन, सुमित उपाध्याय आदि।

बाक्स: गिलहरी ने समुद्र तक पहुंचाई थी रेत

आरएसएस विभाग प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी ने बताया कि जब श्रीराम लंका पर चढ़ाई करने जा रहे थे, तब समुद्र पर सेतु निर्माण में गिलहरी ने भी अपनी भूमिका निभाई थी। उसने अपने शरीर पर रेत लपेट समुद्र तक पहुंचाई थी। इसी प्रकार सभी रामभक्त अपनी क्षमता अनुसार मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग कर भूमिका निभाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.