Move to Jagran APP

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : जमीर उल्लाह को पीछे धकेलने पर ओवैसी बोले, ऐसे मंच पर क्यों जाते हो

इगलास में 23 दिसंबर को हुई रैली का एक 10 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें मंच पर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी अपने एक नेता का हाथ उठाते नजर आ रहे हैं। पीछे से दोनों के बीच में पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह आ जाते हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Mon, 27 Dec 2021 10:06 AM (IST)Updated: Sat, 08 Jan 2022 12:24 AM (IST)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : जमीर उल्लाह को पीछे धकेलने पर ओवैसी बोले, ऐसे मंच पर क्यों जाते हो
इगलास में 23 दिसंबर को हुई रैली का एक 10 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ था।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। इगलास में रालोद और सपा की संयुक्त रैली के मंच पर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान को पीछे धकेलने का मामला गरमाता जा रहा है। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसे मुसलमानों का अपमान करार देते हुए अपने मंच आने का आफर दिया है। कहा है, ऐसे मंच पर जाते ही क्यों हो जहां सम्मान नहीं मिलता? ओवैसी के बयान का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

loksabha election banner

10 सेकेंड का वीडियो वायरल

इगलास में 23 दिसंबर को हुई रैली का एक 10 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें मंच पर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी अपने एक नेता का हाथ उठाते नजर आ रहे हैं। पीछे से दोनों के बीच में पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह आ जाते हैं। तभी जयंत उन्हें पीछे धकेल देते हैं। इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ। मुस्लिम नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया पोस्ट कर रहे हैं। पूर्व विधायक का दर्द भी सामने आ गया। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए बयान में कहा कि इतनी बड़ी तादात के बाद भी मंच पर लोग हमें अपने साथ खड़ा करना नहीं चाहते, यह हमारा अपमान नहीं तो क्या है? ये तो पहली दफा लोगों ने देखा है। मुसलमानों का अपमान कब नहीं होता, कहां नहीं होता, मुसलमान भाई बड़े-बड़े नेताओं के घरों के सामने खड़े रहते हैं, सलाम करने के लिए, ये अपमान नहीं है क्या?

कब तक दरी बिछाओगे

ओवैसी ने इस मुददे को लपकने में देर नहीं की। उन्होंने फिरोजाबाद की रैली में कहा है कि 10 साल विधायक रहे जमीर उल्लाह की मंच पर ही तौहीन हुई। गलती हमारे लोगों की है, आखिर क्यों जा रहे हो दूसरों के मंच पर। कब तक दरी बिछाओगे। हम तुम्हें कंधों पर बिठाते हैं, आप क्यों जिल्लत उठा रहे हो, पूरी कौम की बेइज्जती करा रहे हो, अपने मंच पर आओ, तुम नेता बन जाओ। ओवैसी के मंच पर पार्टी के ही एक नेता ने कहा कि यह अलीगढ़ की बात नहीं है, ये जो गठबंधन बना है, उसमें हर मंच से सिर्फ मुसलमानों की बेइज्जती की जा रही है।

इनका कहना है

जयंत चौधरी अपने एक नेता का हाथ ऊपर उठा रहे थे, तभी मैं आ गया। उन्होंने मुझे पीछे धकेल दिया। मैंने ध्यान नहीं दिया। हर इंसान को तकलीफ होती है, सम्मान पाने के लिए राजनेता रैली में जाते हैं। मेरे अलावा मंच पर कुछ ही वरिष्ठ नेता थे। जो जैसा महसूस कर रहा है, वैसे बयान दे रहा है। मैं इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। इसे तूल नहीं देना चाहिए।

हाजी जमीर उल्लाह खान, पूर्व सपा विधायक

मेरी जानकारी में नहीं है कि रैली में ऐसा भी कुछ हुआ था। अगर ऐसा है तो जानकारी की जाएगी। मंच पर मुजाहिद किदवई, सलीम शेरवानी, पूर्व विधायक जफर आलम, अज्जू इश्हाक समेत कई मुस्लिम नेता थे। सभी को सम्मान दिया गया।

गिरीश यादव, सपा जिलाध्यक्ष


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.