Move to Jagran APP

अलीगढ़ में Olympians की हौसलाफजाई को आर्मी अफसरों ने थामा तिरंगा, स्‍टेडियम बना Selfie Point

मुख्य अतिथि कर्नल आरके सांगवान व विशिष्ट अतिथि सूबेदार मेजर देवी सिंह ने हाथ में तिरंगा थामकर ओलंपियंस की हाैसलाफजाई की। कर्नल सांगवान ने कहा कि पढ़ाई के अलावा खेलों से भी जुड़कर देश का नाम रोशन किया जा सकता है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Fri, 16 Jul 2021 06:46 AM (IST)Updated: Fri, 16 Jul 2021 06:46 AM (IST)
अलीगढ़ में  Olympians की हौसलाफजाई को आर्मी अफसरों ने थामा तिरंगा, स्‍टेडियम बना Selfie Point
खिलाड़ियों ने ओलंपिक के प्रतीक पांच छल्लों का सम्मान किया।

अलीगढ़, जेएनएन। टोक्यों ओलंपिक में गए विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों की हौसलाफजाई के लिए गुरुवार को स्पोट्र्स स्टेडियम में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें आर्मी आफिसर्स ने खुद वर्दी में आकर तिरंगे को लहराया और खिलाड़ियों ने ओलंपिक के प्रतीक पांच छल्लों का सम्मान किया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय खेल कार्यालय व जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सहयोग से कराया गय। संचालन जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मजहर उल कमर ने किया।

loksabha election banner

हर खिलाड़ी स्वर्ण पदक देश को जिताए

एकता के प्रतीक ओलंपिक के पांच छल्लों को सभी धर्म के लोगों ने थामकर ओलंपियंस के पदक जीतने की प्रार्थना की। मुख्य अतिथि कर्नल आरके सांगवान व विशिष्ट अतिथि सूबेदार मेजर देवी सिंह ने हाथ में तिरंगा थामकर ओलंपियंस की हाैसलाफजाई की। कर्नल सांगवान ने कहा कि पढ़ाई के अलावा खेलों से भी जुड़कर देश का नाम रोशन किया जा सकता है। एक सिपाही व खिलाड़ी दोनों ही समर्पण व जुनून के बलबूते तिरंगे का मान बढ़ाते हैं। टोक्यो गए ओलंपियंस भी खेल के सच्चे सिपाही हैं। ईश्वर से कामना है कि हर खिलाड़ी स्वर्ण पदक देश को जिताए। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिल कुमार ने अतिथियों को पुष्प भेंटकर सम्मानित किया। इस दाैरान राष्ट्रीय पूर्व सैनिक सेना से सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह, सैनिक हीरा सिंह बघेल, सैनिक मनु वर्मा, सैनिक कोमल सिंह एडवोकेट, सैनिक अजय सिंह ,सैनिक धर्म वीर सिंह ,सैनिक सूबेदार अनीस अहमद , सैनिक एआईएम एस राठी , सैनिक अरुण कुमार सिंह , सैनिक हुकुम पाल सिंह प्रधानाचार्य डी एस रावत सहित जनपद के विभिन्न खेल संगठनों से बॉक्सिंग सचिव सोम प्रकाश शर्मा ,हैंडबॉल के जिला सचिव सुधीर कुमार सिंह, वॉलीबॉल के जिला सचिव प्रेम सिंह, कबड्डी के जिला सचिव मोहम्मद अली ,अवधेश सारस्वत ,जूडो के जिला सचिव अनीस उर रहमान खान ,कराते के जिला सचिव मिर्जा वसीम बेग, अर्जुन सिंह फकीरा ,उत्तर प्रदेश जिम संगठन के अध्यक्ष मुजाहिद असलम ,बैडमिंटन के प्रशिक्षक विकास चौहान ,टी टी प्रशिक्षक विजय सिंह, हनी यादव , हिमांशु गुप्ता आदि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।

देशभक्ति व सौहार्द का संदेश

एएमयू के सेवानिवृत्त संगीतकार जॉनी फास्टर ने वतन पूछता है, जवाब दो... देशभक्ति गीत की शानदार पेशकश दी। डा. प्रशांत शर्मा, पंडित मयंक शर्मा ने गायत्री मंत्र व वेद पाठ, सरदार हरजिन्दर सिंह ने अरदास, शमशाद निसार आजमी ने कुरान पाठ व जॉनी फास्टर ने बाइबिल पाठ से देशभक्ति व सौहार्द की मिसाल पेश की।

कैडेट्स का गार्ड आफ आनर

हीरालाल बारहसैनी इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने कैप्टर एके सिंह के निर्देशन में अतिथियों को गार्ड आफ आनर दिया। देशभक्ति की धुन पर एक-एक कर ओलंपिक के पांच छल्लों को अतिथियों को सौंपा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.