Move to Jagran APP

Entrance Examination In AMU : एएमयू में आज होगी 11वीं व डिप्लोमा की प्रवेश परीक्षा, बरेली, मेरठ, कोलकाता में भी बने सेंटर Aligarh News

अलीगढ़ से बाहर श्रीनगर मेरठ बरेली कोलकाता लखनऊ कोझिकोड पटना में भी परीक्षा होगी। बिहार के किशनगंज में पहली बार केंद्र बनाया गया है। देशभर से 32239 हजार से परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें से 16291 परीक्षार्थी अलीगढ़ में परीक्षा देंगे।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Sun, 22 Nov 2020 07:11 AM (IST)Updated: Sun, 22 Nov 2020 07:11 AM (IST)
Entrance Examination In AMU : एएमयू में  आज होगी 11वीं व डिप्लोमा की प्रवेश परीक्षा,  बरेली, मेरठ, कोलकाता में भी बने सेंटर Aligarh News
देशभर से 32,239 हजार से परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

अलीगढ़, जेएनएन। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में 11वीं व डिप्लोमा इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा 22 नवंबर यानि कि आज होगी।  कोविड-19 के चलते करीब छह माह देरी से हो रही परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस व शहर में 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जो पिछले साल से 11 ज्यादा हैं। अलीगढ़ से बाहर  श्रीनगर, मेरठ, बरेली, कोलकाता, लखनऊ, कोझिकोड, पटना में भी परीक्षा होगी। बिहार के किशनगंज में पहली बार केंद्र बनाया गया है। देशभर से 32,239 हजार से परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें से 16,291 परीक्षार्थी अलीगढ़ में परीक्षा देंगे।

loksabha election banner

प्रवेश परीक्षाएं होने का रास्ता साफ

एएमयू में विभिन्न कक्षाओं में दाखिले के लिए मई-जून में परीक्षा हो जाती थीं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान न तो कक्षाएं चल पाईं और न प्रवेश परीक्षाएं हो सकीं। अनलॉक के बाद यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षाएं होने का रास्ता साफ हुआ। परीक्षार्थियों में शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए इंतजामिया ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई है। पिछले साल 11वीं व डिप्लोमा इंजीनियरिंग की परीक्षा 40 केंद्रों पर हुई थी। शहर में इस बार 51 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें दस नए केंद्र बनाए गए हैैं। नए केंद्र वुडबाइन पब्लिक स्कूल, मदर्स टच सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल, विवेकानंद कॉलेज, अलीगढ़ मॉडर्न स्कूल, शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल, आइआइएमटी में ब्लॉक ए व ब्लॉक बी हैैं।

शहर में ये भी बनाए केंद्र

एएमयू कैंपस के बाहर शहर में इकरा पब्लिक स्कूल ब्वॉयज, अलीगढ़ पब्लिक स्कूल, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, अलबरकात पब्लिक स्कूल, एमयू कॉलेज, आयशा तरीन पब्लिक स्कूल, अलीगढ़ कॉलेज एंड इंजीनियङ्क्षरग एंड मैनेजमेंट, अलीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियङ्क्षरग एंड टेक्नोलॉजी भी केंद्र बनाए गए हैं। कुल 51 केंद्रों में से 31 कैंपस में हैं जबकि 20 शहर में।  

 दो पालियों में होगी परीक्षा

एएमयू परीक्षा कंट्रोलर प्रो. मुजीबउल्लाह जुबैरी के अनुसार परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में 11वीं व डिप्लोमा इंजीनियरिंंग की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली में ह्यूमैनिटीज/ कॉमर्स की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। अधिक परीक्षा केंद्र बनाने का मकसद परीक्षार्थियों के बीच शारीरिक दूरी का पालन कराना है। जिस केंद्र पर पहले 1000 परीक्षार्थी बैठते थे, इस बार वहां 500 ही बैठेंगे। बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सैनिटाइजर की भी व्यवस्था रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.