अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रसंघ यूनियन हॉल में जिन्ना की तस्वीर को लेकर हुए बवाल के दौरान लाठीचार्ज के विरोध में बॉबे सैयद गेट पर एएमयू छात्रों का धरना नौ वें दिन भी जारी है। छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। एक दिन पहले एडीजी आगरा जोन अजय आनंद छात्रों को मनाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन छात्रों ने धरना समाप्त नहीं किया है। इसके अलावा एएमयू कुलपति प्रो.तारिक मंसूर एएमयू के हालात के बारे में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर पूरी जानकारी दे चुके हैं।
छात्रसंघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी, उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान राथर व सचिव मो. फहद ने दोहराया कि छात्रों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों और भड़काऊ व उकसावे वाले कृत्य के लिए ¨हदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होती, धरना जारी रखेंगे। दो दिन पहले छात्रों ने एएमयू कैंपस में मानव श्रृंखला बनाई थी। इसमें शामिल हजारों छात्रों को देख पुलिस प्रशासन बैचेन हो गया था। एएमयू छात्र संघ पहले बॉबे सैयद से करीब 500 मीटर दूर डीएम आवास तक मानव श्रृंखला बनाना चाहता था। पर, पुलिस-प्रशासन ने श्रृंखला की इजाजत नहीं दी। बाद में, शहर मुफ्ती खालिद हमीद के मनाने पर कैंपस में ही मानव श्रृंखला बनाने को राजी हुए। इसमें एएमयू स्टॉफ, वीमेंस कॉलेज की छात्राओं समेत हजारों छात्र शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लिए छात्रों ने इंसाफ की मांग करते हुए नारे भी लगाए। बाद में, बॉबे सैयद से बाहर आकर छात्रों ने एएमयू सर्किल तक आने की कोशिश की, लेकिन इंतजामिया ने पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रजिस्ट्रार ऑफिस पर रोक लिया गया था। छात्र सर्किल तक पहुंचते तो छावनी बने इस इलाके में फोर्स से टकराव भी हो सकता था।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।