Move to Jagran APP

Aligarh Panchayat Chunav Result:2021: अलीगढ़ खैर के वार्ड 21 से निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी देवी जिला पंचायत सदस्‍य चुनींं गईं

खैर के जिला पंचायत सदस्य पद पर वार्ड 20 से बसपा प्रत्याशी बेबी शर्मा 233 मतो से जीती हैं। वार्ड 21 से निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी देवी पत्नी डॉ महेश 4800 मतो से जीत गईं। वार्ड 22 से राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी कुलदीप चौधरी 5000 वोटो से जीत गए हैं।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Sun, 02 May 2021 06:06 AM (IST)Updated: Sun, 02 May 2021 06:06 PM (IST)
Aligarh Panchayat Chunav Result:2021: अलीगढ़ खैर के वार्ड 21 से निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी देवी जिला पंचायत सदस्‍य चुनींं गईं
प्रशासन ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है।

अलीगढ़, जेएनएन। LIVE Aligarh , UP Panchayat Election Result 2021 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार की सुबह शुुुरू हो गई थी। सुबह 10 बजे के बाद से निरंतर परिणाम आना शुरू हो गए थेे। सोमवार सुबह तक मतगणना कई स्‍थानों पर जारी रही। खैर के जिला पंचायत सदस्य पद पर वार्ड 20 से बसपा प्रत्याशी बेबी शर्मा 233 मतो से जीती हैं। वार्ड 21 से निर्दलीय प्रत्याशी पिंकी देवी पत्नी डॉ महेश 4800 मतो से जीत गईं। वार्ड 22 से राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी कुलदीप चौधरी 5000 वोटो से जीत गए हैं। वार्ड  23 से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप चौधरी निसूजा 4200  वोटों से जीत गए हैं।

loksabha election banner

अलीगढ़ में 12 ब्लाक में से 11 परिणाम जारी हो गए हैं। लोधा ब्लाक के प्रधान भी विजयी घोषित किए जा चुके हैं, लेकिन सरकारी वेब साइट पर परिणाम शो नहीं किया गया है। 

बिजौली ब्लाक से विजयी प्रधान प्रत्याशी 

दीनापुर से मुन्नी देवी, टोडरपुर से जयवीर, अलीपुर से सूरजवती, कंचनपुर से आरती देवी, गोपालपुर से दिनेश कुमार, नगला अलिया से रूवी यादव, दत्ताचोली बुजुर्ग से उदयवीर सिंह, गनशपुर राजेंद्र देवी, बाढ़ौल से वीरेश कुमार, पीपली से नीरज कुमार, कासिमपुर नागरी से सरोज देवी, तेबतू से कविता देवी, तरैची से पवन कुमार, ककराली से रामधुन, खिरीरी मस्तीपुर से कुमरपाल, भीकनपुर से देशराज, अटा से मिथलेश, छौगवां से अमित कुमार राना, भमौरी खुर्द से संध्या यादव, मुजफ्फरा से महीपाल और कल्याणनगर से सेवराम शामिल हैं। 

धनीपुर से यह प्रधान घोषित 

खरई पंचायत से दुर्गेश कुमार, खिटकारी से शैलेश कुमार, शाहजहांपुर ताजपुर से होरीलाल, एदलपुर से वेद प्रकाश, रहसूपुर से गुलशन, बरौठा से शांति, मोरथल से मुंशी, चंगेरी से देवेंद्र कुमार, भांकरी अहिवासी से कमलेश, सोनोठ गोकुलपुर से से बीना कुमारी, अलीपुर से राकेश कुमार, भोजपुर से पप्पू सिंह,  महमूदपुर जमालपुर से राजकुमारी घासीपुर से मोहम्मद मुफीद अल्वी, नगला पानखानी से सर्वेश कुमार, हाजीपुर फतेहखां से अशोक कुमार, बलराजपुर से सत्येंद्र पाल विजयी घोषित हुए। 

जवां ब्लाक के घोषित प्रत्याशी 

पोखरगढ़ी से हेमलता, लुहारा से चंचल कुमारी तोमर, खेरूपुरा से रूपेंद्र सिंह, जंगलगढ़ी से महेंद्र कुमार, सिकंदरपुर छेरत से प्रेम बाबू, परतापुर से बीना देवी, कोटा खास से सुनीता देवी, मिर्जापुर से शमा परवीन, फरीदपुर से रेखा सूर्यवंशी, पोहिना से साधना शर्मा शामिल हैं।

अतरौली ब्लाक से विजयी प्रधान प्रत्याशी  

खेड़िया ताल्लुक लोहगढ़ से पूनम देवी,सिंधौली से महेश यादव,सालारपुर से कविता देवी,कुंजलपुर से पिंकी,कनकपुर से दानवीर,किरथला से रजनी देवी, नगला हरजी से सुमन देवी, जमनपुर से चंद्रकांता देवी, खेड़िया बहादुरगढ़ी से योगेंद्र सिंह,शेखुपुर से राजेन्द्र सिंह राजू,पनिहारा अब्दुल्लापुर से नेमपाल, पिलखुनी से रानी देवी, चालाकपुर से जगदीश, नोअरी से मनोज, बेजला से शंकर लाल, मलहपुर से फूलवती, हैवतपुर से विजयपाल, मीरगढ़ी से प्रेमवती,तेहरा से सुनीता देवी, जमालगढ़ी से यशपाल सिंह राना,पहाड़गढ़ी से अशोक कुमार, बिरनेर से अमरीश, औरेनी दलपतपुर से राजवीर, महगवां से विमलेश, दाउदगढ़ी से संजना देवी, गोवली से गेंदालाल, सूरजपुर से राजेश कुमार, मधुपुर से मुकेश कुमार, कुंवरपुर से ललिता, नाथपुर से जयपाल सिंह, इज्जतपुर से पवन कुमार, बहादुरपुर से सुनील कुमार, पेण्ड्रा से अशोक कुमार, उस्मानपुर से विमलेश, अहमदपुरा से राजेश कुमार, शेरपुर से अशोक कुमार, आलमपुर कायस्थान से  वीरपाल विजयी हुए हैं। 

खैर ब्लाक से विजयी प्रधान प्रत्याशी  

ग्राम कीरतपुर से कालीचरन, अकरावत से नीतू देवी, अर्राना से डंबर सिंह, मोहसनपुर से आयुषी शर्मा, बामनी से सतीश कुमार, संग्रामपुर से विष्णु, भारेरी से सुखवीर सिंह, वीरमपुर से राज किशोर, नयेला से दोजीराम, पीपली से रामवीर, चमन नगरिया से अर्चना, वाजिदपुर से दुर्गेश पाठक, गढ़ी नगला श्यौरान से संतोष कुमार, पला सल्लू से विमलेश देवी,बिलखौरा से मनमोहन सिंह , मंगौला से ममता, नायल से कहरी सिंह, सभापुर से धर्मेन्द्र कुमार, चौमुहा से वंदना शर्मा, भोगपुर से सुमित, भानोली से पुनीता शर्मा, सजना से भावना देवी, चौधाना से वेद प्रकाश, नंदनपुर पला से मुन्नी देवी और नहरौला से योगेन्द्र शामिल हैं। 

गंगीरी ब्लाक से विजयी प्रधान प्रत्याशी

मखदूम नगर से शारदा देवी, भोनई से जमशेद खां, गालिबपुर से भंवरपाल सिंह, मलसई से तोताराम, निनामई से रवेंद्र कुमार, टीकरी से गुडडी देवी, बहादुरपुर रहचोई से हरप्यारी देवी, रामपुर से रामकिशोर शर्मा, भुडिया से शीला देवी, सिंधौली कलां  से जसवीर सिंह, हिदरामई से संध्या, नवीपुर से सर्वेश देवी, आलमपुर रानी से रेखा सिंह, मोहकमपुर पिथनपुर से श्यामसुंदर, भाय से उर्वेश देवी, सलगवां से चंद्रवती, हसनपुर से नसरुददीन, अभयपुर बहलोलपुर से रामेश्वर सिंह, डाैरई से गायत्री देवी, पैंडरा नवाबपुर से कनियान सिंह, कासिमपुर से गजेंद्र सिंह, बरौली से मनोज कुमार, सतरापुर से रजिया खान, नौशा से रामवती, अलहदादपुर से सरिता देवी, सिरौली से सुनील कुमार, हबीबपुर से शशी देवी, छबीलपुर से चंद्रपाल सिंह और मूढैल से प्रमिला देवी शामिल हैं।

अकराबाद ब्लाक से विजयी प्रधान प्रत्याशी

आमामदापुर से धर्मेंद्र सिंह उर्फ राजू, खेड़ा नरायनसिंह से नैपालसिंह, कीरतपुर से आकांक्षा, भगौसा से कुसुमा देवी, आलमपुर से सोम प्रकाश, खण्डवार से राखी सिंह, वीजनपुर से महेंद्र सिंह, कसेरी से वीरेंद्र सिंह, केलनपुर से बबीना, नर्रुऊ से शशिवाला, धौराई से मनोज कुमारी, नगला सरताज से राधा देवी, दभा से ब्रज बिहारी शर्मा, धनौली से सुनीता देवी, कठैरा से रामफूल, ऊंटासानी से लक्ष्मी, नगरिया पट्टी से विरेश कुमार, गुदमई से मनवीर सिंह, तेहरा से वीरेश कुमार, दभौरा से प्रीति पुंढीर, बीझलपुर से महेंद्र सिंह और खुर्रमपुर से मिथलेश शामिल हैं।

टप्पल ब्लाक से विजयी प्रधान प्रत्याशी

रसूलपुर से देवेंद्र सिंह, देवुआका से प्रीति, नगरिया गौरौला से यादवेंद्र सिंह, निगुना सिगुना से कपिल कुमार, जहानगढ़ से पवन, शादीपुर से विजेंद्र, आदमपुर से प्रेमचंद, नागल खुर्द से मुनेंद्र सिंह, अटारी से कुंतेस, बालनपुर से नीलम सिंह, सालपुर से कालीचरण,  भरतपुर से नीलम, फोजुआका से लालाराम, बेरमगंज से लक्ष्मी, ताहरपुर से रामवीर, तकीपुर से प्रमोद कुमार, भोजाका से दिनेश कुमार, हामिदपुर से जगवीर, मालव से सुकना देवी और प्रेमपुर से गजेंद्र सिंह शामिल हैं। 

चंडौस ब्लाक से विजयी प्रधान प्रत्याशी

गांव पेराई से राहुल, चूहरपुर से रामबाबू , हसनपुर से लालसिंह, ख्यामई से सरोज देवी, रूपनगर से फकीरचंद, जलोखरी से शिखा चौधरी, धरमपुर से बीना, शाहपुर से संजय, ग्वालरा से स्वाती सिंह, लालपुर से माेहित सिंह, हुसैना से मेघराज सिंह, ओगर नगला राजू से चंद्रपाल, विसारा से राहुल वाल्यान, बरका से बीना देवी, उदयपुर से मनोज सिंह, जखौता से जयप्रकाश, महाराजपुर से देवराज, करनपुर से कुशलपाल सिंह, भीमपुर खैमपुर से गुलवीर, खिजरपुर से रूपवती देवी, वीरपुरा से रामप्रसाद वर्मा, डेटा खुर्द अंजली, सवलपुर से अलका कुमारी, मौजपुर गम्मैनपुर से मालती, वाहरपुर से जितेंद्र, कसेरू से रामवीर, ऊमरी से मुन्नीदेवी, बझेड़ा से विनीता, नगला अस्सू से गिर्राज किशोर, गनेशपुर से परमजीत, इमलहरा से बनी सिंह, नगला सरूआ से सुभाष चंद्र, मड़की से रामप्रकाश, चीवनपुर रामनगर से कमलेश कुमारी, नवावपुर से लक्ष्मी देवी, दारऊ चांदपुर से गुड्डी, मढ़ौला से पुष्पादेवी, किंहुआ से कुसुमलता, नूरूल्लापुर से करनपाल, रामनगर से अजीत, रकराना से जवाहरलाल व गांव लोहपूट से सुशीला देवी। 

गौंडा ब्लाक से विजयी प्रधान प्रत्याशी

गांव अजाहरी से जितेंद्र सिंह, कैमथल से पुष्पेंद्र कुमार, जगनेर से पुष्पा देवी, डिगसरी से गुड़िया, तलेसरा से गजेंद्र सिंह, इकताजपुर से जयकिशाेर, अलीपुर से नरेंद्र कुमार, ऊसरपुर तारापुर से नारायण सिंह, कलुआ कलीजंरी से ज्योति, सूरजा कारौली से अर्जुन, अमरपुरधाना से देवेंद्र सिंह, छोटी बल्लम से क्षेत्रपाल, नगला जोतू से विनोद, उत्तमपुर से मनोज देवी, नगला मानसुजान से बच्चन सिंह, नगला कुंजी से धीरज कुमार, मांती से शालू, बक्सा गिदौरा से चंद्रपाल, डेटा जलालपुर से जयगोपाल, मौजीपुर से रामवती देवी, खिरसौली से सुखवीर सिंह, अहलाद से राजकुमार, लखटाेई से नीतू चौधरी, भैया से शिमला कुमारी, नगला बलराम से ओमवती देवी, सलेमपुर से राजेश कुमार, जमौ से ज्योति, दांतऊ से भूपेंद्र सिंह व गांव हसनगढ़ से बसंती। 

 इगलास ब्लाक से विजयी प्रधान प्रत्याशी

गांव सिमरधरी से देवेंद्र, व्यौहरा से नीलम चौधरी, खड़िया गुरुदेव से जितेंद्र कुमार, सीतापुर से दिनेशपाल सिंह, रायतपुर इमलिया से इंद्रपाल सिंह, सिर्कुरा से मुकेश सिंह, बलौठ से पुष्पारानी, नौगवां से गोपाल, हरीमपुर से उर्मिला देवी, अगोरना से चंद्रवती, नगला अहवासी से ओमवीर, सिकंदरपुर से सुनील कुमार, नगला जार से मोहरश्री, मोहरैनी से राखी, ताहरपुर से मनोज कुमार, पढ़ील से भगवती सिंह, सहारा खुर्द से गुड़िया चौधरी, बिचौला से विद्या देवी, बरौठ से धर्मेंद्र, विदिरका से संतोष, जारौठ रामनगर से रमेश चंद्र, जौथोली से रजनी देवी, पिसावा से सत्यपाल सिंह, अर्निया ख्वाजा राजू से नेकराम, मतरोई से प्रियंका शर्मा, भीलपुर से गुरजीत सिंह, कैमावली से संजू देवी, विशनपुर से सुमन, मोहकमपुर से शिवशंकर, सतलौनी कलां से जहांगीर खान, सतलोनी खुर्द से मधु, नाथा से प्रेमलता, माकरौल से भगवान सिंह, तूरी से राजेश कुमार, असरोई से शीला देवी, बढ़ाकला से मुनेंद्र सिंह वर्मा, मनीपुर से धर्मवती देवी, कान चिरौलिया से राजेश कुमार शर्मा, रामपुर से लोकेंद्र पाल सिंह।

ब्लाक जवां में पोखर गढ़ी से हेमलता, लुहारा से चंचल कुमारी तोमर, खेरूपुरा से रूपेंद्र सिंह, जंगल गढ़ी से महेंद्र कुमार,सिकंदरपुर छेरत से प्रेम बाबू, कोटा खास से सुनीता देवी प्रधान निर्वाचित घोषित हुुुई हैैं। इससे पहले सुबह मतगणना स्‍थल के बाहर भीड़ जमा हो गई। इसे हटाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ गया। इससे लोगों में भगदड़ मच गई। अलीगढ़ अकराबाद की  ग्राम पंचायत आमांमदापुर से राजू व ग्राम पंचायत खेड़ा नरायनसिंह से नैपालसिंह प्रधान बन गए हैं। अलीगढ़ खैर के बीडीओ की तबीयत खराब हो गई। कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से व्‍यवस्‍था लड़खड़ा गई। स्टाफ भी लेट था। व्यवस्था ठीक करने में एक घंटा लग गया। अब एडीओ पंचायत खैर अनिल दिनकर पर चार्ज है।अलीगढ़ में पहला परिणाम आ गया। गौंडा ब्‍लॉक के गांव खिरसौली के प्रधान सुखबीर बन गए हैं।

लाठी चार्ज के बाद मची भगदड़।

मतपत्रों की एकत्रित करते कर्मचारी। 

 इस बार मतगणना 24 घंटे में संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए प्रत्येक न्याय पंचायतवार एक की जगह चार टेबल लगाई हैैं। टेबल बढ़ाने से वोटों की गिनती जल्दी होगी और परिणाम भी जल्दी घोषित होगा। इसके अलावा प्रशासन ने फैसला किया है कि इस बार मतगणना के दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना स्थल पर भीड़ नहीं जुटाएंगे। प्रत्याशी या फिर उसका एक एजेंट मतगणना स्थल पर रहेगा। जीत के बाद शांतिपूर्ण तरीके से से घर जाना होगा। विजयी जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। कोरोना नियमों का सख्ती से पालन होगा। मतगणना स्थलों पर पूरी तरह से कफ्र्यू रहेगा। 

 जिले में कुल 488 टेबल बनेंगी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हुआ था। जिले में कुल 75.33 फीसद तक रिकार्ड तोड़ वोट पड़े। अब रविवार को इन मतों की गणना होनी है। प्रशासन ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है। जिले में कुल 122 न्याय पंचायत हैं। अब तक हर य पंचायत पर एक टेबल लगाकर मतपेटिकाओं को खोला जाता था, इसके बाद प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए पड़े मतों को अलग-अलग किया जाता था। इसके बाद मतों की गिनती होती थी, लेकिन इस बार इसमें बदलाव कर दिया गया है। पहली बार एक न्याय पंचायत में चार टेबल स्थापित की जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर मतों की गिनती अलग-अलग पदों के लिए पड़े मतों की होगी। ऐसे में जिले में कुल 488 टेबल बनी हैं । एक टेबल पर पांच कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू कराई जाएगी। मतगणना स्थल पर सिर्फ प्रत्याशी या उसका एजेंट ही मौजूद रहेगा। अन्य किसी को भी आने की अनुमति नहीं होगी। विजेताओं की घोषणा करते हुए विभिन्न माध्यमों से उन तक सूचना पहुंचा दी जाएगी। बता दें कि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होता है। इसके चलते एक-एक बैलेट पेपर को गिनकर प्रत्याशियों को पड़े वोटों की गिनती की जाती है।

15857 लोगों के भविष्य का होगा फैसला

इस बार जिले में कुल 15858 उम्मीदवारों भविष्य दांव पर लगा हुआ है। इनमें प्रधान के 6001, जिला पंचायत सदस्य के 474, बीडीसी के 5188 व ग्राम पंचायत सदस्य के 4195 उम्मीदवार शामिल हैं। मतगणना के साथ ही जिले को कुल 47 नए जिला पंचायत सदस्य, 1156 बीडीसी व 867 नए ग्राम प्रधान मिलने शुरू हो जाएंगे। चार हजार से अधिक ग्राम पंचायत सदस्य पहले ही निर्विरोध हो चुके हैं।

 छह हजार कर्मी लगे हैं मतगणना

दो पालियों में यह मतगणना होगी। इसमें छह हजार कर्मचारियों को लगाया गया है। 12-12 घंटे की शिफ्ट चलेंगी। दूसरे कर्मचारियों के आने पर ही पहले पाली के कर्मचारी अपनी ड्यूटी छोड़ सकेंगे। इसके अलावा 10 फीसद कर्मचारियों को आरक्षित रखा गया है।

 कोरोना नियमों का सख्ती से पालन

मतगणना से संबंधित सभी व्यक्तियों को ही नहीं मतपेटियों को भी सैनिटाइज किया जाएगा। सभी मतगणना केंद्रों पर सफाई व सैनिटाइजेशन की विशेष व्यवस्था रहेगी। गिनती के दौरान पाली परिवर्तन के समय भी टेबल को सैनिटाइज किया जाएगा। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर मेडिकल हेल्थ डेस्क सक्रिय रहेगी। इसमें आवश्यक दवा व चिकित्सक उपलब्ध होंगे। प्रत्याशियों व उनके एजेंटों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद ही मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मतगणना स्थल में प्रवेश से पहले आक्सीमीटर व थर्मामीटर से टेस्ट जरूर कराना होगा।

 जुखाम-बुखार पर प्रवेश नहीं

मतगणना स्थल पर किसी भी ऐसे व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जिसमें कोरोना का कोई भी लक्षण होगा। अगर किसी एजेंट में जुकाम बुखार आदि के लक्षण मिले तो केंद्र से बाहर किया जाएगा। मतदान केंद्रों पर न भीड़ जुटने दी जाएगी और न ही उम्मीदवारों को विजय जुलूस निकालने की अनुमति मिलेगी। अगर कोई भी व्यक्ति इस नियम को तोड़ता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।

 बीडीसी व प्रधान के दस बजे से आने लगेंगे

सुबह आठ बजे से ब्लाक स्तर पर मतगणना की शुरुआत होगी। इसके दो घंटे बाद ही जिले में बीडीसी व प्रधान पद के परिणाम आने लगेंगे। छोटी पंचायतों के परिणाम पहले जारी होंगे। लगातार 24 घंटे यह मतगणना चलती रहेगी। देर रात तक अधिककर जिला पंचायत सदस्यों के भी परिणाम लगभग तय हो जाएंगे।

ये हैं ब्लॉक इगलास के ग्राम पंचायत के विजेता

कान चिरौली से राजेश शर्मा

तूरी से राजेश कुमार 

रामपुर से लोकेंद्रपाल 

सहारा खुर्द से गुड़िया चौधरी

ताहरपुर से मनोज कुमार 

सिकुर्रा से मुकेश कुमार

मोहरेनी से राखी देवी 

पढिल से भगवती सिंह

खेड़िया गुरुदेव से जीतेंद्र सिंह

मतरोई से प्रियंका 

माँकरोल से भगवान सिंह

 इन स्थलों पर हो रही है मतगणना

लोधा ब्लाक के स्वामी विवेकानंबद टेक्नोलॉजी कालेज, लोधा

बिजौली ब्लाक के बिहारीलाल भारती महाविद्यालय पालीमुकीमपुर

टप्पल ब्लाक के जमुना खंड इंटर कालेज टप्पल

गंगीरी ब्लाक के रघुनंदन इंटर कालेज छर्रा

खैर ब्लाक के राजकीय महाविद्यालय खैर

धनीपुर ब्लाक के कृषि उत्पादन मंडी परिसर

अतरौली ब्लाक के वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधाी महाविद्यालय

अकराबाद ब्लाक के हबीब खां इंटर कालेज अकराबाद

जवां नवाब सिंह चौहान इंटरकालेज कासिमपुर

गोंडा ब्लाक के लगसमा इंटर कालेज गोंड़ा

इगलास ब्लाक के शिवदान सिंह इंटर कालेज इगलास

चंडौस ब्लाक के गांधी इंटर कालेज चंडौस

 पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। करीब 24 घंटे में सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। एक न्याय पंचायत पर चार टेबल लगाई गई हैं। सुबह दस बजे से परिणामों की घोषणा शुरू हो जाएगी।

कौशल कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.