Move to Jagran APP

अलीगढ़ की नुमाइश का समापन आज, यादगार रही इस बार की नुमाइश

गंगा जमुनी तहजीब की प्रतीक अलीगढ़ की नुमाइश का शनिवार को सामपन हो जाएगा। प्रशासन ने इसकी घोषणा कर दी है। पांच फरवरी को नुमाइश की शुरुआत हुई थी। दो मार्च तक यह नुमाइश प्रस्तावित थी लेकिन इसे फिर चार दिन और आगे बढ़ा दिया गया है।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Published: Sat, 06 Mar 2021 06:05 AM (IST)Updated: Sat, 06 Mar 2021 06:05 AM (IST)
अलीगढ़ की नुमाइश का समापन आज, यादगार रही इस बार की नुमाइश
अलीगढ़ की नुमाइश का शनिवार को सामपन हो जाएगा।

अलीगढ़, जेएनएन। गंगा जमुनी तहजीब की प्रतीक अलीगढ़ की नुमाइश का शनिवार को सामपन हो जाएगा। प्रशासन ने इसकी घोषणा कर दी है। पांच फरवरी को नुमाइश की शुरुआत हुई थी। दो मार्च तक यह नुमाइश प्रस्तावित थी, लेकिन इसे फिर चार दिन और आगे बढ़ा दिया गया है। अब शनिवार यानि छह मार्च को इसका समापन हो रहा है। नुमाइश समिति की ओर से दुकानदारों इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में कुछ दुकानदारों ने तो सामान समेटने की तैयारी कर ली है। इस बार की नुमाइश काफी यादगार रही। इस बार यहां कैलाश खैर से लेकर कुमार विश्वास जैसे लोकप्रिय कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

loksabha election banner

शहर में आज दो द्वार का होगा लोकार्पण

शहर में शनिवार को दो द्वारों का लोकार्पण होगा। यह द्वार महापुरुषों के नाम से बनवाए गए हैं। भगवा रंग में इनकी आलौकिक छटा देखते ही बनती है। यह व्रिप समाज के लिए प्रेरणा केंद्र होगा।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि महासभा के प्रस्ताव पर शहर विधायक संजीव राजा ने विधायक निधि से भगवान श्री परशुरामजी का भव्य द्वार बनाया है। शनिवार को इसका लोकार्पण किया जाएगा। सांसद सतीश गौतम, कोल विधायक अनिल पाराशर, महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हितेंद्र उपाध्याय बंटी बतौर अतिथि शामिल होंगे। यह द्वार गांधी पार्क के सामने मामू-भांजा रोड पर है। राकेश शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम द्वार विप्र समाज के लोगों का प्रेरणा केंद्र होगा। हम सभी को सेवा, त्याग और समर्पण की याद दिलाता रहेगा। राकेश शर्मा ने कहा कि नई पीढ़ी भी इस द्वार से प्रेरित होगी। उन्हें भगवान परशुराम की वीरता, त्याग और भक्ति के बारे में जानकारी हो सकेगी। द्वार के निर्माण के लिए शहर विधायक ने सहर्ष निवेदन स्वीकार कर लिया था। यह समाज के लिए गौरव की बात है। वहीं, महर्षि वाल्मीकि महोत्सव मेला समिति के संस्थापक संदेश राज ने बताया कि रामलीला ग्राउंड के पास नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि द्वार का लोकार्पण किया जाएगा। इसमें समाज के लोग एकत्र होंगे।

जिला सहकारी बैंक में आज होगा जमावड़ा

कोयले वाली गली स्थित जिला सहकारी बैंक के वार्षिक सामान्य निकाय बैठक शनिवार को  होगी। बैठक सुबह 10 बजे प्रारंभ हो जाएगी। दीप प्रज्जवलन प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर पाठक करेंगे। मुख्य अतिथि प्रदेश के सह संगठन मंत्री कर्मवीर ङ्क्षसह, सूबे के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा रहेंगे। विशिष्ट अतिथि में सूबे के वित्त राज्य मंत्री संदीप ङ्क्षसह, क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी होंगे। अलीगढ़ जिला सहकारी बैंक की अध्यक्ष उमेश कुमारी ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। जिला सहकार बैंक के सचिव नसुरुद्दीन ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि बैठक में गणमान्य अतिथि आ रहे हैं। बैठक को लेकर विशेष तैयारी की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.