Move to Jagran APP

दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन चुनाव : बृजेश कुमार अध्यक्ष, संजय पाठक बने महासचिव Aligarh News

दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में बुधवार को अध्यक्ष पद पर बृजेश कुमार सिंह 410 व महासचिव पद पर संजय पाठक 316 मतों से विजय घोषित किए गए। मतगणना 37 राउंड में हुई। रात साढ़े नौ बजे परिणाम घोषित किए गए।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Thu, 24 Dec 2020 09:12 AM (IST)Updated: Thu, 24 Dec 2020 09:12 AM (IST)
दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन चुनाव : बृजेश कुमार अध्यक्ष, संजय पाठक बने महासचिव Aligarh News
मतगणना 37 राउंड में हुई। रात साढ़े नौ बजे परिणाम घोषित किए गए।

अलीगढ़, जेएनएन। दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में बुधवार को अध्यक्ष पद पर बृजेश कुमार सिंह 410 व महासचिव पद पर संजय पाठक 316 मतों से विजय घोषित किए गए। मतगणना 37 राउंड में हुई। रात साढ़े नौ बजे परिणाम घोषित किए गए। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस मुस्तैद रही।

loksabha election banner

कोरोना काल के बावजूद इस बार दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के तहत संपन्न हुए। मंगलवार को आठ पदों के लिए मतदान हुआ था। कुल 2075 अधिवक्ताओं में से 1877 ने वोट डाले। बुधवार को सुबह 10 बजे से कलक्ट्रेट परिसर कार्यालय में मतगणना शुरू हुई। 37 राउंड में मतगणना हुई। शाम करीब पांच बजे तक 20 राउंड के बाद तस्वीर स्पष्ट होने लगी। अध्यक्ष पद पर बृजेश कुमार सिंह व महासचिव पद पर संजय पाठक आगे रहे। इसे लेकर देररात तक बार कार्यालय पर अधिवक्ताओं का जमघट लगा रहा। निर्वाचन अधिकारी जगदीश सारस्वत ने रात साढ़े नौ बजे परिणाम घोषित किए।

पदाधिकारियों का स्वागत कर मिठाई बांटी 

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर बृजेश कुमार सिंह, महासचिव पद पर संजय पाठक को चुना गया है। इसके अलावा सुरेंद्र कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उदयवीर सिंह राणा कनिष्ठ उपाध्यक्ष, विजयपाल सिंह कोषाध्यक्ष, ललित गौतम संयुक्त सचिव प्रकाशन, बीनू गुप्ता संयुक्त सचिव प्रशासन, बृजेश कुमार संयुक्त सचिव पुस्तकालय चुने गए। परिणाम घोषित होते ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव व अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। मिठाई बांटी गई। यहां निवर्तमान अध्यक्ष गणेश कुमार शर्मा, निवर्तमान महासचिव कुलदीप आदित्य गुप्ता, सहायक चुनाव अधिकारी शिशुपाल यादव, विजय शर्मा, सतीश शर्मा, रवेंद्र सर्मा, राघेश्याम यादव, रवेंद्र सर्मा, राधेश्याम यादव, विजय शर्मा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश शर्मा, महासचिव कुलदीप आदित्य गुप्ता, पूर्व महासचिव मनोज शर्मा, आशू यादव, बिट्टू पाठक आदि मौजूद रहे।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई

दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पूर्व अध्यक्ष कैलाश बाबू गुप्ता, एडीजीसी गोपाल सिंह राणा, एडीजीसी प्रमोद कुलश्रेष्ठ, कौमी एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सक्सेना, पूर्व उप सचिव योगेश सारस्वत आदि ने बधाई दी।

मतों के अंतर पर प्रत्याशियों ने किया विरोध

मतगणना शुरू होने से पहले जब निर्वाचन टीम ने मतों की गिनती की तो सौ वोट अधिक थे। इसे लेकर प्रत्याशियों ने विरोध जताते हुए हल्का हंगामा भी किया। सीओ अनिल समानिया, इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार मौके पर पहुंचे। बाद में पता चला कि लिपिकीय गलती के चलते मंगलवार रात 100 वोट कम दर्ज हो गए थे। इसके बाद प्रत्याशियों ने कोई आपत्ति नहीं जताई। शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई।

 अधिवक्ताओं के सम्मान की रक्षा करना प्राथमिकता

नवनिर्वाचित अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान की रक्षा करना मेरी प्राथमिकता होगी। साथ ही युवा अधिवक्ताओं का जीवन स्तर सुधारने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। कोरोना काल में कचहरी जिन भी समस्याअों से जूझ रही है, उन सभी की तरफ ध्यान देकर समाधान कराया जाएगा। इधर, नवनिर्वाचित महासचिव संजय पाठक ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उनकी भावना व सम्मान को कभी ठेस नहीं पहुंचने दी जाएगी।

किसको मिले कितने वोट

अध्यक्ष पद

बृजेश कुमार सिंह, 864

हेमेंद्र वार्ष्णेय, 454

संतोष कुमार वशिष्ठ, 402

ठा. रणवीर सिंह, 151

वरिष्ठ उपाध्यक्ष

सुरेंद्र कुमार, 1035

अनुवेश कुमार गौतम, 777

कनिष्ठ उपाध्यक्ष-

उदयवीर सिंह राणा, 932

चेतन कुमार, 860

कोषाध्यक्ष

विजयपाल सिंह, 862

झरना चटर्जी, 588

संतोष कुमार बघेल, 382

संयुक्त सचिव प्रकाशन

ललित गौतम, 969

रामवीर सिंह, 869

महासचिव

संजय पाठक, 743

अनूप कौशिक, 427

अनिल कुमार सेंगर, 408

अजय गौड़, 152

कृष्णपाल सिंह, 117

शिवकुमार भारद्वाज, 20

संयुक्त सचिव प्रशासन

बीनू गुप्ता, 803

देव प्रकाश, 402

पवन केएन सिंह रावत, 361

चतुर्वेदी गौतम, 285

संयुक्त सचिव पुस्तकालय

बृजेश कुमार, 910

लक्ष्मी यादव, 685


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.