Move to Jagran APP

अलीगढ़ में 65 हजार लोगों ने नहीं पहना मास्क, भुगता 68 लाख का जुर्माना

दो गज की दूरी मास्क है जरूरी...। आज के दौर में ये लाइन आपको हर तीसरे मिनट पर सुनने को मिल जाएगी। पुलिस विभिन्न माध्यमों से लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचा रही है। लेकिन सुधार नहीं हो रहा।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Published: Sun, 03 Jan 2021 09:45 AM (IST)Updated: Sun, 03 Jan 2021 09:45 AM (IST)
अलीगढ़ में 65 हजार लोगों ने नहीं पहना मास्क, भुगता 68 लाख का जुर्माना
आज के दौर में ये लाइन आपको हर तीसरे मिनट पर सुनने को मिल जाएगी।

अलीगढ़,सुमित शर्मा। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी...। आज के दौर में ये लाइन आपको हर तीसरे मिनट पर सुनने को मिल जाएगी। पुलिस विभिन्न माध्यमों से लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचा रही है। लेकिन, सुधार नहीं हो रहा। 15 जून से 30 दिसंबर 2020 तक जिले में 65 हजार 155 लोगों ने मास्क ना पहनकर मनमानी की। पुलिस ने इनके चालान काटे, जबकि 68 लाख का जुर्माना भी वसूला। इस कार्रवाई में जिले के 27 थानों में देहलीगेट पुलिस सबसे आगे रही। वहीं सबसे कम चालान का तमगा विजयगढ़ थाने के नाम रहा।

loksabha election banner

मास्क ना पहनने पर चालान काटने का फरमान 

कोरोना काल के शुरुआती दौर में ढाई माह लॉकडाउन के बाद सरकार ने एक जून से प्रथम अनलॉक की घोषणा की थी। इसके बावजूद लोग मनमानी करते दिखे तो 15 जून से मास्क ना पहनने पर चालान काटने का फरमान आया। पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाया, जो बिना मास्क के घर से बाहर निकले। इसके तहत 65,155 चालान काटे जा चुके हैं। इनमें देहलीगेट पुलिस ने सबसे ज्यादा 9,202 चालान किए, जबकि विजयगढ़ ने सबसे कम 447 चालान काटे। कुल 68 लाख 48 हजार 117 रुपये जुर्माना वसूला। यहां भी देहलीगेट ने सबसे अधिक 10 लाख 83 हजार 150, जबकि विजयगढ़ ने सबसे कम 54 हजार 350 रुपये वसूले।

ये है चालान का प्रावधान

नए नियमों के मुताबिक, बिना मास्क लगाने पर पुलिस धारा 15(3 ) के तहत सौ से पांच सौ रुपये तक का जुर्माना वसूल करेगी। इसके अलावा जुलूस आदि निकालकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर धारा 15(4) के तहत सौ से एक हजार रुपये तक का चालान किया जाएगा। साथ ही दोपहिया वाहन पर पीछे बैठने पर धारा 15(5) के तहत ढाई सौ से एक हजार के चालान का प्रावधान है।

गाइडलाइन का पालन ना करने पर 5,752 चालान

कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करके जुलूस आदि निकालने पर भी पुलिस ने 5,752 चालान किए हैं। यहां बन्नादेवी थाने ने सबसे ज्यादा 851 चालान किए और सबसे कम पांच चालान पालीमुकामपुर पुलिस ने किए। जुर्माना नौ लाख 5100 रुपये वसूला गया, जिसमें इगलास ने 93 हजार 700 रुपये सबसे ज्यादा, सबसे कम पांच सौ रुपये पालीमुकीमपुर थाने ने जुर्माना वसूला। इसी तरह दोपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले 4,619 लोगों के चालान हुए हैं। सबसे ज्यादा 1742 चालान गभाना पुलिस, जबकि सबसे कम बरला थाने ने दो चालान काटे। यहां कुल 10 लाख 7560 रुपये जुर्माना में गभाना ने सबसे ज्यादा एक लाख 76 हजार, जबकि सबसे कम बरला थाने ने सबसे कम पांच सौ रुपये वसूले। तीनों श्रणियों की बात करें तो कुल 75 हजार 526 चालान हुए, जिनमें 87 लाख 60 हजार 777 रुपये जुर्माना वसूला गया।

शहर के सात थानों के आंकड़े

थाना, चालान (बिना मास्क), चालान (धारा 15(4)), चालान 15(5)), कुल चालान, कुल शमन शुल्क

कोतवाली, 4779, 362, 280, 5421, 543100

सासनीगेट, 2582, 66, 71, 2719, 320800

देहलीगेट, 9202, 136, 279, 9617, 1182200

बन्नादेवी, 6364, 851, 400, 7615, 881100

गांधीपार्क, 2910, 517, 173, 3600, 381200

सिविल लाइन, 3325, 113, 131, 3569, 367100

क्वार्सी, 1778, 148, 73, 1999, 281750

कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने के साथ सख्ती से कार्रवाई की जा रही हैं। सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए थाना स्तर पर टास्क फोर्स गठित की गई थी। जो लोग मास्क नहीं पहन रहे, उनके चालान काटे जा रहे हैं। जून से दिसंबर 2020 तक 65 हजार से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई हुई। अभी और सतर्कता बरतने की जरूरत है। ऐसे में शहरवासी पुलिस का सहयोग करें और मास्क जरूर पहनें।

मुनिराज, एसएसपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.