Move to Jagran APP

61 नए संक्रमित रोगी मिले, 179 डिस्चार्ज

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। वजह टीकाकरण ही बताई जा रही है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 29 Jan 2022 12:02 AM (IST)Updated: Sat, 29 Jan 2022 12:02 AM (IST)
61 नए संक्रमित रोगी मिले, 179 डिस्चार्ज
61 नए संक्रमित रोगी मिले, 179 डिस्चार्ज

जासं, अलीगढ़: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। वजह, टीकाकरण ही बताई जा रही है। शुक्रवार को 61 नए संक्रमित रोगी सामने आए। इनमें बच्चों और युवाओं की संख्या ही सबसे ज्यादा रही। वहीं, 179 रोगियों को स्वस्थ होने पर होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब जिले में 595 ही सक्रिय रोगी रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 487 रह गई है।

loksabha election banner

यहां मिले संक्रमित: धौर्रा माफी, प्रोफेसर कालोनी, एमएम टावर, सुरक्षा विहार, बन्नादेवी, अवंतिका फेज-दो, साइपुर, ओजोन सिटी, बरौला जाफराबाद, आलमपुर, आसिफ बाग नीवरी, फिरदौस नगर, घनश्यामपुरी, दुर्गाबाड़ी, जिला कारागार, विनय नगर, विक्रम कालोनी, सैयद नगर, मेडिकल कालेज, किला का गला, जमालपुर, आंबेडकर रोड क्वार्सी, जीवनगढ़, दानीपुर विकास लोक, रतन कालोनी, सगीरा अपार्टमेंट मेडिकल रोड, बरला आदि इलाकों में संक्रमित रोगी निकले। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में गौंडा ब्लाक के गांव हीरपुर, जगदेव, कन्नू, पीपली कला, जगनेर नगला कुंज, पीपरी आदि, चंडौस में मोहरेना, बहादुरपुर, दीवा हमीदपुर, नगला पदम, रामनगर, रामपुर शाहपुर, मीरपुर आदि में नए रोगी सामने आए हैं।

कोविड प्रोटोकाल का करें पालन

सीएमओ डा. नीरज त्यागी ने बताया कि कोरोना संक्रमण भले ही कम हो रहा हो, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए कोविड प्रोटोकाल का पालन करते रहें। घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। भीड़भाड़ वाली जगह पर शारीरिक दूरी का पालन करें। एक-दूसरे से हाथ मिलाने से बचें। हाथों को सैनिटाइज करने या हाथ धोने के बाद ही कुछ खाएं या चेहरे को छुएं।

टीकाकरण अभियान जारी

जिले में शुक्रवार को 298 टीमों ने सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों, सार्वजनिक स्थलों व डोर-टू-डोर जाकर 32 हजार 501 लोगों का टीकाकरण किया। अब तक 44.66 लाख टीके लग चुके हैं। 27.81 लाख लोगों को पहला टीका लग चुका है। वहीं, 16.67 लाख ने दोनों टीके लगवा लिए हैं। 17 हजार 376 ने प्रिकाशन डोज (तीसरी) भी ली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.