Move to Jagran APP

अलीगढ़ में 31 लाख कोरोनारोधी टीके लग चुके, आज भी 322 बूथों पर आयोजन

कोविड टीकाकरण अभियान ने फिर गति पकड़ ली है। कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक के बाद लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अब तक करीब 31 लाख कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। आज भी 322 बूथों पर टीकाकरण होगा।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Thu, 09 Dec 2021 09:26 AM (IST)Updated: Thu, 09 Dec 2021 09:46 AM (IST)
अलीगढ़ में 31 लाख कोरोनारोधी टीके लग चुके, आज भी 322 बूथों पर आयोजन
कोविड टीकाकरण अभियान ने फिर गति पकड़ ली है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। कोविड टीकाकरण अभियान ने फिर गति पकड़ ली है। कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक के बाद लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अब तक करीब 31 लाख कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। आज भी 322 बूथों पर टीकाकरण होगा।

loksabha election banner

ओमिक्रोन से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी

सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने बताया कि जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, वे आज ही केंद्र पर पहुंचकर खुद को प्रतिरक्षित कर लें। ओमिक्रोन से बचाव के लिए यह बहुत जरूरी है। कोविड से बचाव के लिए नियमित सत्रों के अलावा डोर-टू-डोर टीकाकरण किया जा रहा है। अभी भी सात लाख ऐसे लाभार्थी हैं, जिन्होंने पहला टीका भी नहीं लगवाया है। जबकि, कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा बढ़ता जा रहा है। जब तक संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त न कर लिया जाए, खतरा समाप्त नहीं होगा। इसलिए जिन लोगों ने टीके नहीं लगवाए हैं, वे नजदीक के केंद्र पर पहुंचकर टीका जरूर लगवा लें। दूसरा टीका भी समय-सीमा के भीतर लगवाना अनिवार्य है।

यहां भी लग रहे टीके

मेडिकल कालेज, दीनदयाल चिकित्सालय, जिला मलखान सिंह चिकित्सालय, मोहनलाल गौतम महिला चिकित्साल समेत सभी सीएचसी, पीएचसी, अर्बन पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित रूप से टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर शिविर लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है।

टीकाकरण की स्थिति

अब तक टीकाकरण-30, 95, 24099

पहला टीका लगा-21, 13,653

दूसरा टीका लगा-9,81,588

18 से 44 वालों को लगे टीके-20,36439

45 से 60 वालों को लगे टीके-6,89,922

60 से ऊपर वालों को लगे टीके


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.