Move to Jagran APP

अलीगढ़ में 60 प्रत्याशियों में सात को चुनेंगे विधायक, मतदाताओं ने बनाई खास रणनीति

UP Assembly Elections 2022उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव अलीगढ़ में दस फरवरी को होना हैं। की सातों विधानसभा सीटों में अतरौली से निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक यादव ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया। 60 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 07:01 AM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 07:01 AM (IST)
अलीगढ़ में 60 प्रत्याशियों में सात को चुनेंगे विधायक, मतदाताओं ने बनाई खास रणनीति
मतदान से 10 फरवरी को विधायक चुनेंगे। हालांकि, मतगणना 10 मार्च को होगी।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव में नाम वापसी के साथ ही गुरुवार को प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लग गई है। जिले की सातों विधानसभा सीटों पर इस बार कुल 60 प्रत्याशियों में मुकाबला है। इसमें अतरौली व शहर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 11-11 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, सबसे कम पांच प्रत्याशी इगलास विधानसभा क्षेत्र में हैं। जिले के कुल 27.64 लाख मतदाता इन 60 प्रत्याशियों में से सात लोगों को मतदान से 10 फरवरी को विधायक चुनेंगे। हालांकि, मतगणना 10 मार्च को होगी।

loksabha election banner

जांच में निरस्‍त हुए नामांकन

जिले में कुल सात विधानसभा सीट हैं। चुनाव अायोग ने पहले चरण के तहत 10 फरवरी को जिले में मतदान की घोषणा की है। ऐसे में जिले में 14 से 21 जनवरी तक नामांकन की प्रक्रिया हुई। इसमें कुल 81 लाेगों ने पर्चा दाखिल किए। इसमें से 20 प्रत्याशियों के नामांकन 24 जनवरी को जांच में निरस्त हो गए। इनमें सबसे अधिक छह नामांकन पत्र बरौली विधानसभा क्षेत्र में निरस्त हुए। गुरुवार को नाम वापसी का माैका था। ऐसे में सुबह 10 बजे से ही सभी रिटर्निंग आफिसर अपने-आने नामांकन कक्षों में बैठ गए। दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशियों का नामांकन के लिए इंतजार कर लिया, लेकिन जिले की सातों विधानसभा सीटों में अतरौली से निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक यादव ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया। अब जिले में 60 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। दोपहर बाद इन सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए गए। अब सभी प्रत्याशी आठ फरवरी तक प्रचार कर सकेंगे।

2017 में थे 77 प्रत्याशी

पिछले विधानसभा चुनावों में जिले की सातों विधानसभा सीटों पर 77 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन इस बार महज 60 प्रत्याशी ही उतरे हैं। ऐसे में पिछले चुनाव के मुकाबले प्रत्याशियों की संख्या 17 कम है।

नामांकन पर एक नजर

कुल नामांकन, 81

निरस्त नामांकन, 20

नाम वापसी, एक

कुल शेष बचे, 60

खैर में सात प्रत्याशियों में मुकाबला

प्रत्याशी, पार्टी, चुनाव चिह्न

अनूप वाल्मीकि, भाजपा, कमल

चारूकेन, बसपा, हाथी

मोनिका, कांग्रेस, हाथ

मोहनीश प्रताप सिंह आप, झाड़ू

भगवती प्रसाद, रालोद, हैंडपंप

जगदीश प्रसाद, निर्दलीय, ट्रक

मूलचंद, निर्दलीय, गैस सिलेंडर

बरौली में सात प्रत्याशियों में मुकाबला

ठा. जयवीर सिंह, भाजपा, कमल

गौरांग देव, कांग्रेस, हाथ

नरेंद्र कुमार शर्मा, बसपा हाथी

प्रमोद गौड, रालोद, हैंडपंप

शाकिर अली, एआईएमआईएम, पतंग,

सुनीता, आप, झाड़ू

देवेंद्र कुमार वर्मा, निर्दलीय, फुटबाल

अतरौली में 11 प्रत्याशियों में टक्कर

संदीप कुमार सिंह, भाजपा, कमल

वीरेश यादव, सपा, साइकिल

धर्मेन्द्र कुमार, कांग्रेस, हाथ

डा.ओमवीर सिंह, बसपा, हाथी

कैलाश कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी, चारपाई

खेम सिंह, आप, झाड़ू,

ब्रजेश कुमार, लोकदल, गन्ना किसान

अखिलेश देवी, निर्दलीय, एयरकंडीशनर

मंजू देवी,निर्दलीय,आटो रिक्शा

राहुल सिंह, निर्दलीय, गुब्बारा

सलीम खां, निर्दलीय, चूड़ियां

छर्रा में 10 प्रत्याशियों में मुकाबला

अखिलेश कुमार, कांग्रेस, हाथ

तिलकराज,बसपा, हाथी

रवेन्द्रपाल सिंह, भाजपा, कमल

लक्ष्मी धनगर, सपा, साइकिल

यादकरन, जन अधिकार पार्टी, डोली

राजेश कुमार शर्मा, भारतीय सुभाष सेना, कैंची

सुशील कुमार, आप, झाड़ू

अक्षय कुमार, निर्दलीय, कन्नी

जसवीर, निर्दलीय, हेलीकाप्टर

सतीश कुमार, निर्दलीय, बल्ला

कोल में नौ प्रत्याशियों में होगी भिडंत

अनिल पाराशर, भाजपा, कमल

मो. बिलाल, बसपा, हाथी

विवेक बंसल, कांग्रेस हाथ

शाज इसहाक,सपा, साइकिल

मनोज शर्मा, आप, झाड़ू

साहब सिंह, भारतीय सुभाष सेना, कैंची

नईम खान, निर्दलीय, कप प्लेट

एमएल पापा, निर्दलीय, चारपाई

शम्स तबरेज खां, निर्दलीय, गुब्बारा

शहर में 11 प्रत्याशियों में मुकाबला

मुक्ता राजा, भाजपा, कमल

जफर आलम, सपा, साइकिल

रजिया खान, बसपा, हाथी,

सलमान इम्तियाज, कांग्रेस, हाथ,

दिलीप कुमार, लोकदल, गन्ना किसान,

मोनिका थापर, आप, झाड़ू

रामगोपाल, स्वतंत्र जनता पार्टी, झूला

रेहानुद्दीन, मौलिक अधिकार पार्टी, आटो रिक्शा

रेणुका शर्मा, राष्ट्रीय सवर्ण दल, बांसुरी

केशव देव, निर्दलीय, जूता

विनोद कुमार, निर्दलीय, कोट

इगलास विधानसभा में पांच प्रत्याशी

प्रीती धनगर, कांग्रेस, हाथ

वीरपाल सिंह, रालोद, हैंडपंप

राजकुमार सहयोगी, भाजपा, कमल

सुशील कुमार, बसपा, हाथी

कुवंर पाल, लोकदल, गन्ना किसान

जिले की स्थिति पर एक नजर

कुल विधानसभा, सात

कुल प्रत्याशी, 60

कुल मतदाता, 2764934

पुरुष मतदाता, 1472833

महिला मतदाता, 1291930

अन्य, 171

कुल मतदान केंद्र, 1629

कुल मतदेय स्थल, 3117


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.