Move to Jagran APP

Aligarh Coronavirus News Update: 21 और मरीजों ने जीती जिंदगी की जंग, 35 नए संक्रमित

मंगलवार को 21 और मरीजों ने जिंदगी की जंग जीत ली। हालांकि 24 घंटे में 35 नए मरीज भी सामने आए। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 291 हो गई है। अब तक 9775 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि 10116 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Wed, 18 Nov 2020 09:28 AM (IST)Updated: Wed, 18 Nov 2020 02:47 PM (IST)
Aligarh Coronavirus News Update: 21 और मरीजों ने जीती जिंदगी की जंग, 35 नए संक्रमित
अब तक 9775 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

अलीगढ़, जेएनएन। जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमण दर के बीच मंगलवार को 21 और मरीजों ने जिंदगी की जंग जीत ली। हालांकि, 24 घंटे में 35 नए मरीज भी सामने आए। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 291 हो गई है। अब तक 9775 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 10116 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। मरीज बढ़ने से अधिकारी चिंतित हैं। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने लोगों को मास्क का इस्तेमाल व शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने की अपील की है।

loksabha election banner

ये मिले संक्रमित

 मंगलवार को गूलर रोड, प्रतिभा काॅलोनी, ज्वालाजी पुरम बैंक काॅलोनी, रामस्नेह काॅलोनी क्वार्सी, बंकनेर, जज कंपाउंड, आइटीआई रोड, अवंतिका फेज-दो, नरवर नगला जुझार, खेमपुर, गोपाल गंज सराय, दामोदर अपारटमेंट आगरा रोड, वेव काॅलोनी अहमदपुर अतरौली, अनूपशहर रोड भगवान गढ़ी, एडीए बैंक काॅलोनी, प्रगति नगर, पटेल मार्ग विष्णुपुरी, मान सरोवर, चंदनिया, चित्ती, मधि शांति नगर, सिमरोठी, जीटी रोड, जिरौली समेत कई स्थानों पर नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों की सैंपलिंग की गई।

लक्षणों की अनदेखी न करें

सीएमओ डाॅ. बीपीएस कल्याणी ने बताया कि इस समय कोविड-19 और सामान्य फ्लू या एलर्जी के लक्षणों को समझना जरूरी है । यदि कोई व्यक्ति किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है और उसे बुखार व अन्य लक्षण दिखाई देते हैं, तुरंत ही कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर 1075, 18004192211 पर फोन करके सूचना देनी चाहिए या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला अस्पताल जाकर अपनी समस्या के बारे में बताना चाहिए । यदि लंबे समय से घर के भीतर है और सर्दी जुकाम या शरीर टूटने जैसी परेशानी आ रही है तो यह मामूली और मौसम के कारण हुई बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। इसके लिए भी टेलीमेडिसिन या ई-संजीवनी ऐप के माध्यम से चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.