अलीगढ़ में 154 नए कोरोना संक्रमित मिले, 246 डिस्चार्ज भी
जिल में सक्रिय रोगियों की संख्या 1249 पहुंची।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : मास्क का इस्तेमाल व शारीरिक दूरी की अनदेखी से रोजाना नए कोरोना संक्रमित रोगी निकल रहे हैं। रविवार को 154 नए संक्रमित रोगी सामने आए। इसमें 20 फीसद बच्चे व 60 फीसद युवा संक्रमित हुए। हालांकि, 246 रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। अब सक्रिय रोगियों की संख्या 1157 रह गई है। पहली लहर से अब तक 24 हजार 653 रोगी संक्रमित हो चुके हैं।
जिले में कोरोना संक्रमण फैलने से सक्रिय कंटेनमेंट जोन संख्या काफी ज्यादा हो गई है। रविवार को इसमें कुछ कमी हुई। अब 1328 सक्रिय कंटेनमेन जोन रह गए हैं। यह संख्या भी 161 कंटेनमेंट जोन कम होने के बाद हुई। स्वास्थ्य विभाग की निगरानी समितियों ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर 189 घरों का भ्रमण किया। 224 मेडिकल किट बांटी गईं।
13 हजार से अधिक टीके लगाए : जिले में रविवार को 227 टीमों ने स्वास्थ्य केंद्रों, सार्वजनिक स्थलों व डोर-टू-डोर जाकर 13 हजार 992 कोरोनारोधी टीके लगवाए। अब तक 42.92 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। 27.35 लाख लाभार्थियों को पहला टीका व 15.42 लाख को दोनों टीके लग चुके हैं। 14 हजार 265 लोगों ने प्रिकाशन डोज भी ले ली है। सरकार को सबसे ज्यादा जोर टीकाकरण व सैंपलिंग पर है, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
........
ऐसे करें कोरोना से बचाव
- चेहरे पर मास्क, रूमाल, स्कार्फ आदि जरूर बांधें।
- संभव हो तो बाहर भी हाथों को सैनिटाइज करते रहें।
- लोगों से कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखें।
- बाहर से घर लौटें तो कोहनी से ही दरवाजा खोलने का प्रयास करें।
- बाहर से लौटकर सबसे पहले साबुन से हाथ धोएं।
- भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
- एटीएम या बायोमेट्रिक का प्रयोग करने के बाद हाथ सैनिटाइज करें।
Edited By Jagran