Move to Jagran APP

एक हजार शादियों पर 'नाइट कर्फ्यू' का साया, जानिए अब नहीं तो कब है शादी का शुभ मुहुर्त

जनवरी के महीने में आगरा में सहमे कारोबारी 500 करोड़ के व्यापार पर संकट के बादल वेडिंग इंडस्ट्री संचालकों के चेहरे की रौनक गायब। 200 से अधिक आर्डर रद्द बंदी के कगार पर आ गए है कई छोटे होटल। साल का पहला अबूझ मुहुर्त पांच फरवरी को रहेगा।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Sat, 15 Jan 2022 11:40 AM (IST)Updated: Sat, 15 Jan 2022 11:40 AM (IST)
एक हजार शादियों पर 'नाइट कर्फ्यू' का साया, जानिए अब नहीं तो कब है शादी का शुभ मुहुर्त
नाइट कर्फ्यू का सबसे ज्‍यादा असर जनवरी में रात में होने वाली शादियों पर पड़ा है।

आगरा, जागरण संवाददाता। सहालग की शुरुआत शनिवार से हो रही है। इस बीच कोविड की तीसरी लहर ने कारोबारियों की चिंता को बढ़ा दिया है। कोरोना से अब मौतों के भी मामले आने लगे हैं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पाबंदियां बढ़ाई जाने लगीं हैं। जिसका प्रभाव बाजार पर दिखाई देने लगा है। कारोबारियों व यूपी वेडिंग इंड्रस्टीज एसोशिएशन के सदस्यों का मानना है कि जनवरी के तीसरे व अंतिम सप्ताह व फरवरी तक हालात और खराब हुए तो डेस्टिनेशन वेडिंग का हब माने जाने वाले आगरा में करीब दो शादियां प्रभावित हाेगी। करीब एक हजार शादियों पर तो 'नाइट कर्फ्यू' का साया है। करीब 200 शादियों के आर्डर रद़द हो गए है। होटल बंदी के कगार पर है। कोविड, ठंड व विस चुनाव की प्रक्रिया के चलतेे बाजार में कारोबार पूरी तरह प्रभावित है। ऐसे मेंं सहालग में करीब 500 करोड़ का कारोबार प्रभावित होने की उम्मीद है।

loksabha election banner

24 दिसंबर 2021 को कोविड के केस बढने पर आगरा में 'नाइट कर्फ्यू' लागू होे गया। उसके बाद से लगातार यहां केस बढते जा रहे है, इसी कारण जिला प्रशासन की ओर से पाबंदियां बढाई गई, जिसका असर यह हुआ कि होटल, वैंकट हाल, धर्मशाला में शादियां निरस्त होनी शुरू हो गई। होटल में ही करीब 200 शादियां 'नाइट कर्फ्यू' की वजह से निरस्त हुई। फरवरी माह में यहां सर्वाधिक शादियां है, ऐसे में शादियों वाले घरों में सबसे ज्यादा परेशानी है। वह शादी का कार्ड बांटने के साथ होटल, कैटरिंग की बुकिंग भी कर चुके हैं। अब अधिकांश लोग बुकिंंग निरस्त कर सामान्य शादियां कर रहे है। आगरा सराफा एसोसियेशन के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, मंत्री अशोक कुमार अग्रवाल, उत्तर प्रदेश कपड़ा व्यापार संगठन के महामंत्री टीएन अग्रवाल, आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल और सचिव अशोक माहेश्वरी की माने तो वेडिंग इंडस्ट्री के लिए 15 जनवरी से 22 फरवरी तक का सहालग उम्मीद की नई किरन लेकर आया था। इन दिनों में इंडस्ट्री के सभी वर्गों के पास लगभग एक हजार करोड़ रुपये का काम था लेकिन कोविड की गाइड लाइन लागू होने के बाद तेजी से कार्यक्रम को रद्द करने या सीमित करने की जानकारी मिल रही है। इससे 50 फीसद यानी 500 करोड़ रुपये का कारोबार इंडस्ट्री के हाथों से छिन जाएगा। अकेले सराफा बाजार में ही 150 करोड़ का कारोबार प्रभावित हो गया। शनिवार से सहालग शुरू हो रहा है, इसके बाद भी बाजार पूर्णतया ठंडा है।

ज्यादातर शादियां रात में

वेडिंग इंडस्ट्री की पचास प्रतिशत आय रात को होने वाले कार्यक्रमों से होती है। शादी समारोह में इस शहर की यह परंपरा है कि अधिकांश मांगलिक कार्य रात में ही होते हैं। रात के कर्फ्यू से शादी के घरों वाले परिवारों के काफी आर्डर रद्द हो रहे है। इससे इंडस्ट्री को नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही मेहमानों की संख्या काफी कम हो जाएगी।

बैठक कर 'नाइट कर्फ्यू' में छूट देने की मांग

विजय नगर स्थित पुरुषोत्तम ग्रीन वैंकट हॉल पर उत्तर प्रदेश वेडिंग इंड्रस्टीज एसोशिएशन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वैवाहिक और मांगलिक आयोजन से जुड़े व्यापारियों ने कहा कि वर्तमान स्थिति में व्यापार और सुरक्षा दोनों ही जरुरी है। शासन द्वारा दी गयी गाइडलाइनो का हम मिल कर पालन करेंगे परन्तु हमारी पीड़ा को भी समझना होगा। जरूरी है कि 'नाइट कर्फ्यू' में छूट दी जाए। बैठक में संरक्षक राजेश गोयल, संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, यदु गोयल, मुकेश गौतम, विक्रांत शर्मा, संदीप उपाध्याय, मिथुन गोयल, भरत शर्मा, पवन कुमार सिया राम, सागर तौमर, दिलीप कुमार, अमित यादव आदि मौजूद रहे।

वैवाहिक व मांगलिक कार्यो से जुड़े व्यापारी व कर्मचारी बहुत बुरे दौर से गुजर रहे है। कोविड-19 के कारण व्यापार पूर्ण रूप से प्रभावित हो चुका है। वेडिंग इंड्रस्ट्रीज में टेंट व्यवसायी, फ्लावर व लाइट डेकोरेटर, बैंड बजा बारात संचालक, मैरिज होम संचालक, डीजे साउंड, ब्यूटीपालर व्यवसाय, कैटर्स, ड्रेस डिजायनर, फोटोग्राफर-वीडियोग्राफर, हलवाई आदि दर्जनों तरह के व्यापारी प्रभावित होंगे। - मनीष अग्रवाल संयोजक उत्तर प्रदेश वेडिंग इंड्रस्टीज एसोसिएशन

आगरा में इंडस्ट्री के दो लाख कारीगरों में से पचास हजार कारीगरों पर ही काम रह जाएगा। हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा कारीगरों को काम मिल सके। इसके लिए कारीगरों के काम को चार हिस्सों में बांटा जाएगा। इससे लगभग सभी कारीगरों को थोड़ा-थोड़ा काम मिल सकेगा। - संंजय अग्रवाल संरक्षक

यदि किसी कारणवंंश वीकेंड लाकडाउन लगता है तो उसमें शादी वाले परिवार और उनके कर्मचारियों को विवाह स्थल तक आने-जाने की व्यवस्था में व्यवधान न हो। इसके लिए नाइट कर्फ्यू में पास जारी होना चाहिए।

- भरत शर्मा, बैंड व्यवसाय

वैवाहिक व्यवसाय से लगभग दो लाख कर्मचारी आगरा मंडल में जुड़े हुए है। अगर किसी भी परिस्थति में सहालग ख़राब जाता है तो लाखों परिवारों के बीच रोजी-रोटी का संकट व्याप्त हो जाता है। ग्राहकों की बेहतर सुरक्षा के साथ कार्य कर रहे है और सभी कर्मचारियों को दोनों कोविड-19 वैक्सिन लगने पर ही कार्य में लगाया जाता है।- पवन कुमार सियाराम केटर्स

वैवाहिक स्थल की बुकिंग काफी तेजी के साथ स्थगित हो रही है या आगे की तिथि पर पर जा रही है। ग्राहक असमंजस्य की स्थिति में आ गया है। वैवाहिक आयोजन में मेहमानो की संख्या सरकार को बढ़ानी होगी। - विक्रांत शर्मा संचालक विक्रांत शर्मा वैंकट हाल

डेस्टिनेशन वेडिंग जो की प्रदेश और आगरा को बड़ा व्यापार देती है। कोविड-19 के तेज़ी से प्रसार के कारण शादी स्थगित हो रही है। स्थगित होने का प्रमुख कारण सरकार द्वारा सख्त दिशा निर्देश भी है। प्रदेश सरकार से हमारी मांग है कि वैवाहिक और मांगलिक आयोजन के लिए सरकार द्वारा अलग से दिशा निर्देश के साथ गाइडलाइन दे कर राहत देने का कार्य किया जाये।- संदीप उपाध्याय वेडिंग प्लानर

यह हैं सहालग की प्रमुख तारीखें

जनवरी 15,20,22,23,25,27,29,30

फरवरी 4,,6,9,10,11,16,17,18,19,20

अप्रैल 15,19,20,21,22,23

मई 2,,4,9,10,11,12,18,20,21,24,25,26,31

जून 1,6,8,11,13, 20,21

जुलाई 3,4,,9

नवंबर ,26,27,28,2,8,9,14

गुरु अस्त होने से मार्च में मुहूर्त नहीं

15 जनवरी 2022 को साल के पहले विवाह मुहूर्त के बाद 22 फरवरी तक शादियां हो पाएंगी। 23 फरवरी को गुरु अस्त हो जाने के बाद 17 अप्रैल से शादियों का सीजन शुरू होगा, जो कि 8 जुलाई तक रहेगा। फिर 10 जुलाई को देवशयन होने से चातुर्मास शुरू हो जाएगा और 20 नवंबर तक शादियों के लिए मुहूर्त नहीं रहेंगे। इसके बाद 21 नवंबर से 14 दिसंबर तक सिर्फ 9 ही विवाह मुहूर्त होंगे।

सबसे ज्यादा विवाह मुहूर्त मई-जून में

इस साल साल जनवरी और फरवरी में 5-5 विवाह मुहूर्त रहेंगे। फिर अप्रैल में 6 दिन शादियों हो पाएंगी। वहीं, सबसे ज्यादा विवाह मुहूर्त मई में 13 और जून में 10 दिन रहेंगे। इसके बाद जुलाई और नवंबर में 4-4 दिन और दिसंबर में 5 विवाह मुहूर्त रहेंगे।

साल का पहला अबूझ मुहूर्त पांच फरवरी को

वसंत पंचमी को विवाह का अबूझ मुहूर्त माना जाता है। यानी इस पर्व पर शुभ मुहूर्त का विचार किए बिना शादियां की जा सकती हैं। इस बार ये पर्व 5 फरवरी को है। इस बार वसंत पंचमी पर शुक्र और गुरु ग्रह उदय रहने से विवाह मुहूर्त में रुकावट नहीं होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.