आगरा: ताजनगरी के स्मारकों और सार्वजनिक स्थलों पर पियो वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए अनुमति प्रदान की गई है। वाटर एटीएम लगने से पर्यटकों के साथ ही लोगों को भी सुविधा होगी। उन्हें स्वच्छ व गुणवत्तायुक्त पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
सैमविद प्रोमोटेक प्राइवेट लिमिटेड को शहर में वाटर एटीएम लगाने के लिए डीएम गौरव दयाल ने अनुमति प्रदान की है। कंपनी ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा, एत्माद्दौला व अन्य स्मारकों के साथ ही शहर के सार्वजनिक स्थलों पर करीब 25 वाटर एटीएम लगाएगी। कंपनी ने पिछले वर्ष शिल्पग्राम व आगरा किला पर वाटर एटीएम लगाए थे। इसके बाद शहर में अन्य स्थलों पर कंपनी वाटर एटीएम लगाने जा रही है। वाटर एटीएम से लोगों को एक लीटर पानी पांच रुपये में मिलेगा। इसके लिए उनके पास बोतल अपनी होनी चाहिए। वहीं, दो रुपये में कागज के गिलास में वाटर एटीएम से 250 मिली पानी लोग ले सकेंगे।
कंपनी के पवन शर्मा ने बताया कि वाटर एटीएम से लोगों को स्वच्छ व गुणवत्तायुक्त पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण को वाटर एटीएम पर प्लास्टिक के गिलास की बजाय कागज के गिलास में पानी दिया जाएगा।
इन शर्तो पर अनुमति
-वाटर एटीएम अस्थायी होंगे। उन्हें लगाने के लिए कोई स्थायी ढांचा नहीं बनाया जाएगा।
-एटीएम से वितरित किए जाने वाले स्वच्छ पेयजल की शुद्धता व गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होगी।
-पर्यटक एवं सार्वजनिक स्थलों पर वाटर एटीएम से जनसामान्य व पर्यटकों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
-अनुमति एक अप्रैल से 31 अक्टूबर के लिए होगी। कार्य संतोषजनक होने पर ही अनुमति की अवधि बढ़ाई जाएगी।
----
आगरा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO