Move to Jagran APP

Vehicle Theft: लॉकडाउन में लगा वाहन चोरियों पर भी लॉक, ये रही बड़ी वजह

Vehicle Theft अप्रैल में आठ तो मई में सिर्फ 20 वाहन ही हुए। लॉकडाउन में जगह-जगह बैरियर लगा पुलिस चेकिंग ने पस्त किए चाेरों के हौसले।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Sun, 05 Jul 2020 02:15 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 09:45 AM (IST)
Vehicle Theft: लॉकडाउन में लगा वाहन चोरियों पर भी लॉक, ये रही बड़ी वजह
Vehicle Theft: लॉकडाउन में लगा वाहन चोरियों पर भी लॉक, ये रही बड़ी वजह

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन ने वाहन चोरियों पर भी लॉक लगा दिया। जिले में जगह-जगह की गयी नाकाबंदी और पुलिस की सघन चेकिंग ने वाहन चोरों के हौसले पस्त कर दिए।

prime article banner

जिले में हर महीने सौ से ज्यादा चाहन चोरी होते हैं। जिले में सक्रिय गिरोह वाहनों को चाेरी करके पड़ाेस के शहरों और राज्यों में खपा देते थे। इस साल जनवरी में 114, फरवरी में 136 और मार्च में 85 वाहन चोरी हुए थे।जिस रफ्तार से वाहनों की चोरी हो रही थी। उससे मार्च के अंत तक वाहन चोराी का आंकड़ा सौ के ऊपर जाना लगभग तय था। मगर, कोरोना को लेकर पहले 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया। इसके बाद 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया।

वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए धारा 144 लागू कर दी गयी। पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील के साथ ही उन्हें जागरूक करने का अभियान चलाया। इसके साथ ही बिना मॉस्क घरों से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई भी की। पुलिस ने जिले और राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग जारी रखी। पुलिस की सक्रियता ने वाहन चोरों के हौसले पस्त करके उन्हें घरों में रहने को मजबूर किया। लॉकडाउन में वाहन चोरी पर प्रभावी अंकुश काे इसी से समझा जा सकता है कि अप्रैल में सिर्फ आठ और मई में 20 वाहन चोरी हुए। जबकि पिछले वर्ष अप्रैल में वाहन चोरी का यह आंकड़ा 134 और मई में 151 था। कोरोना वायरस काल भले ही बड़ी महामारी है लेकिन इस दौर में  अपराध और अपराधियों पर बहुत हद तक अंकुश लगा रहा है। कम से कम वाहन चोरी के आंकड़े तो यही बात साबित करते हैं। 

वाहन चोरी का आंकड़ा

वर्ष 2020 2019 2018

जनवरी 114 208 168

फरवरी 136 159 146

मार्च 85 138 189

अप्रैल 8 134 198

मई 20 151 161 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.