Vaishno Devi Yatra: वैष्णाें देवी जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें, रेलवे चला रहा अतिरिक्त ट्रेन, बढ़ेगी सुविधा
Vaishno Devi Yatra वैष्णों देवी जाने वाले यात्रियों को हुई सुविधा। रेलवे ने एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन और एर्नाकुलम-निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन री-स्टोरेशन किया गया है।

आगरा, जागरण संवाददाता। यात्रियों सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त ट्रेन चलाई जा रही हैं, तो कुछ ट्रेनें प्रभावित चल रही हैं। 28 जून को नादेड़ से निजामुद्दीन और 29 को निजामुद्दीन से नादेड़ जाने वाली ट्रेन निरस्त रहेगी। वहीं मंगलवार को दो ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को मुश्किल हुई। यमुना ब्रिज से रतलाम जाने वाली ट्रेन के संचालन में भी जुलाई में बदलाव रहेगा।
ये ट्रेन दो, नौ, 16, 23 जुलाई को यमुना ब्रिज से चित्तौड़गढ़ तक जाएगी, लेकिन इससे आगे रतलाम के बीच में रद रहेगी। एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन और एर्नाकुलम-निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन री-स्टोरेशन किया है। एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा सप्ताह में तीन दिन बुधवार, गुरुवार, रविवार प्रभावी तिथि तीन जुलाई से यह गाड़ी चेन्नई सेंट्रल से चलकर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। तीसरे 4.55 बजे पहुंचकर पांच मिनट रुककर रवाना हो जाएगी। माता वैष्णों देवी कटरा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार, मंगलवार प्रभावी तिथि पांच जुलाई से ये गाड़ी श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा से चलकर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर तीसरे पहर 4.55 पर पहुंचेगी। पांच मिनट रुककर रवाना होगी।
Edited By Tanu Gupta