Move to Jagran APP

Covid Hospital: वात्सल्य ग्राम में हुआ माडल कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन, CM Yogi ने थपथपाई इस जिले की पीठ

Covid Hospital सीएम योगी बोले मथुरा ने किया कोरोना काल का डट का सामनाा। वात्सल्य ग्राम में माडल कोविड केयर सेंटर का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल नितिन गडकरी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी किया संबोधनध।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Mon, 31 May 2021 05:53 PM (IST)Updated: Mon, 31 May 2021 05:53 PM (IST)
Covid Hospital: वात्सल्य ग्राम में हुआ माडल कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन, CM Yogi ने थपथपाई इस जिले की पीठ
वात्सल्य ग्राम में कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन पर समारोह को वर्चुअली संबोधित करते सीएम योगी।

आगरा, जेएनएन। वृंदावन में वात्सल्य ग्राम में सौ शैया कोविड केयर सेंटर का सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने वर्चुअल लोकार्पण किया। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल के अलावा उप मुख्यमंत्री केशवप्रयाद मौर्य भी वर्चुअल रूप से मौजूद रहे। माडल कोविड केयर सेंटर में एलोपैथी के अलावा आयुर्वेद, नेचुरोपैथी चिकित्सा, योग व शारीरिक व मानसिक व बौद्धिक रूप से मरीजों को मजबूत बनाने के प्रयास किए जाएंगे। सीएमओ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड की चुनौती का सफलतापूर्वक सामना हमने किया है।

loksabha election banner

मथुरा मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम में कोविड केयर सेंटर के वर्चुअल उद्घाटन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कोविड की दूसरी लहर ने देश के सामने एक बड़ी चुनौती पैदा की थी। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार ने सफलता पूर्वक कार्य किया और जल्द ही एक्टिव केस में गिरावट दर्ज की गई। कुछ लोग नकारात्मक माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। पहले वैक्सीन को लेकर गलत बयानी की गई, अब कोरोना के अचानक बड़े केसों पर देश को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। धर्मजगत के व्यक्ति आगे आएं और ऐसे लोगों को सही राह दिखाने का कार्य करें। उन्होंने कहा ट्रेसिंग, टेस्टिंग ट्रीटमेंट फार्मूला कोविड पर जीत पाने में कारगर साबित हुआ है। उन्होंने कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर लोगों से सतर्कता बरतने की। कहा, जल्द से जल्द लोग वैक्सीन लगवाएं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, यह चुनौतियों से भरा समय है। सबको मिलकर निपटना होगा। उन्होंने कहा कि वात्सल्यग्राम संस्कार व संस्कृति का पोषक भी है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा,देश में अचानक दूसरी लहर ने तबाही का माहौल बना दिया था। लेकिन कुशल प्रबंधन से नियंत्रण पाया गया। वात्सल्य ग्राम में भी अब कोविड केयर सेंटर में न केवल एलोपैथी बल्कि आयुर्वेद, नेचुरोपैथी के साथ आध्यात्मिक वातावरण में मरीजों को बेहतर स्वास्थ सेवा मिल सकेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने कहा, जब भी देश में आपदा आई है, साध्वी ऋतंभरा समाज के लिए हमेशा खड़ी रही हैं। साध्वी ऋतंभरा ने कहा कोविड की दूसरी लहर में जब देश के सामने भयावह हालात थे, हर कोई अपने प्राण बचाने के प्रयास में जुटा था, न जाने कितने बच्चे अनाथ हुए, तो मन में कल्पना हुई ऐसा माडल अस्पताल तैयार किया जाए। जिसकी परिकल्पना वैज्ञानिक और आध्यात्मिक रूप से पूरी हो सके। समारोह में उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने शुभकामनाएं दीं, स्वामी परमानंद ने भी अपना आशीवर्चन दिया। समारोह में केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डा. हर्षवर्धन ने वर्चुअल रूप से शिलापट्टिका का अनावरण किया तथा डीएम नवनीत चहल, साध्वी ऋतंभरा, स्वामी महेशानंद सरस्वती ने दीप प्रज्जवलन कर व फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया। संचालन आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने किया।

ये रहे मौजूद

सीएमओ डा. रचना अग्रवाल, एसीएमओ डा. राजीव गुप्ता, एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह, चांदबिहारी पाटौदिया, संजय गुप्ता, राजेंद्र खेतान, जीएलए विवि के कुलाधिपति नारायणदास अग्रवाल, भाजपा नेता जयभगवान गोयल, महेश खंडेलवाल समेत अनेक लोग मौजूद रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.