Move to Jagran APP

Top Agra News of the Day 9th September 2019, जिला अस्‍पताल में आग, लोकसभा अध्‍यक्ष जिस में कर रहे सफर उस ट्रेन में चल रही दारू पार्टी, शिवपाल का भाजपा पर हमला

नेत्र विभाग के दवा स्‍टोर में लगी थी आग। दारू पार्टी करने वालों को मुचलका भरवाकर छोड़। मैनपुरी में किया शिवपाल यादव ने उदघाटन।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Mon, 09 Sep 2019 07:04 PM (IST)Updated: Mon, 09 Sep 2019 11:00 PM (IST)
Top Agra News of the Day 9th September 2019, जिला अस्‍पताल में आग, लोकसभा अध्‍यक्ष जिस में कर रहे सफर उस ट्रेन में चल रही दारू पार्टी, शिवपाल का भाजपा पर हमला
Top Agra News of the Day 9th September 2019, जिला अस्‍पताल में आग, लोकसभा अध्‍यक्ष जिस में कर रहे सफर उस ट्रेन में चल रही दारू पार्टी, शिवपाल का भाजपा पर हमला

आगरा, जेएनएन। ब्रजमंडल में सोमवार, नौ सितम्‍बर 2019 की शाम तक के प्रमुख समाचारों पर आइए डालते हैं एक नजर-

loksabha election banner


अस्‍पताल में आग
आगरा जिला अस्पताल में सोमवार सुबह नेत्र रोग विभाग के ऑपरेशन थिएटर (ओटी) परिसर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठने से भगदड़ मच गई, डॉक्टर और कर्मचारी आग पर काबू पाने के प्रयास में लग गए। करीब एक घंटे बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इससे स्टोर रूम में रखी दवाएं, रजिस्टर और कुर्सियां जल गईं। जिला अस्पताल में नेत्र रोग विभाग के ऑपरेशन थिएटर परिसर में जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। इससे ओटी बंद है, परिसर में बने स्टोर में दवाएं और रजिस्टर रखे रहते हैं। सुबह आठ बजे मेल नर्स राम निवास मित्तल ओटी परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को देखने के लिए पहुंचे। स्टोर रूम से आग की लपटें उठती देख डॉक्टर और कर्मचारियों को बुला लिया।

ट्रेन में दारू पार्टी
शनिवार इंदौर से दिल्‍ली जा रही एक्‍सप्रेस ट्रेन में हो रही दारू पार्टी ने रेल महकमे में हलचल मचा दी। दरअसल जिस ट्रेन में लोकसभा स्पीकर यात्रा कर रहे थे, इसी ट्रेन में कुछ यात्री शराब पीकर गाली-गलौच कर रहे थे। कंट्रोल रूम से सूचना मिली तो रेलवे प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के मथुरा पहुंचने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दारू पार्टी कर रहे पांचों यात्रियों को ट्रेन से उतारने के बाद कार्रवाई की गई। यात्रियों से दस- दस हजार का मुचलका भरवाकर छोड़ दिया गया।


प्रसपा अध्‍यक्ष भड़के केंद्र और प्रदेश सरकार पर
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सोमवार को मैनपुरी के ग्राम औरंध में गोगा जाहरवीर बाबा मंदिर व गोशाला के उदघाटन में आए थे। यहां शिवपाल ने कहा के किसान, छात्र, बेरोजगार, किसानों की समस्या को देखते हुए प्रसपा लड़ाई लड़ रही है। भाजपा के लोग सिर्फ झूठ की राजनीति करते हैं और झूठ को भी सौ बार बोलते हैं, ताकि जनता भ्रमित होकर सच मानने लगे। देश में बेरोजगारी व भ्रष्टाचार बढ़ता चला जा रहा है। सरकार ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, नौजवानों को नौकरी देगी, बिजली 24 घंटे देंगे। बिजली तो दी नही बल्कि दाम बढ़ा दिए। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर प्रहार करते हुए कहा कि कोई भी पार्टी उत्तर प्रदेश की सड़कों पर नहीं उतर रही है। प्रसपा अकेली ऐसी पार्टी है जो कानून व्यवस्था को लेकर राजभवन, डीजीपी मुख्यालय, का घेराव कर चुकी है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.