आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा के ऊपर से टिड्डी दल का संकट कम नहीं हो रहा है। बुधवार को एक दल जगनेर के ऊपर से होता हुआ धौलपुर में प्रवेश कर गया इसमें से कुछ टिड्डियों ने जगनेर के गांव में बैठने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने और कृषि विभाग की टीम ने हूटर बजाकर घंटे बजा कर उन्हें उड़ा दिया। दूसरा टिड्डी दल इटावा की ओर से जैतपुर कला के ऊपर होता हुआ बटेश्वर की ओर रुख कर रहा है। शाम होने में देर है, ऐसे में ये दल मप्र में प्रवेश कर जाएगा ऐसा कृषि विभाग का अनुमान है।
इससे पूर्व मंगलवार को आगरा की सीमा को छूकर रोज गुजर रहे टिड्डी दल पूूूूरे शहर में छा गयेे थे। सोमवार को इसने शहरी सीमा में प्रवेश किया था। बड़े झुंड का बड़ा हिस्सा शहरी सीमा में घुस आया और उसने पालीवाल पार्क क्षेत्र के पेड़ों पर जमकर उत्पात मचाया। मौके पर देखने वालों की भीड़ जुट गई, तो कृषि विभाग की टीम भी तैयार थी। पेड़ों से लकड़ियां के टुकड़े टूट-टूट कर नीचे गिर रहे थे, जिसे देख लोग भयभीत भी हो रहे थे। स्प्रे के लिए फायर बिग्रेड को मौके पर बुला लिया गया। वहीं पीपल मंडी, विजय नगर, गांधीनगर, लेनगऊशाला, मंटोल सहित आस-पास के क्षेत्र में टिड्डी घरों तक में पहुंच गई। लोगों ने मोबाइल से रिंगटोन बजाकर, होर्न बजाकर इन्हें भगाया। इसके साथ ही बड़ा झुंड फतेहाबाद रोड के ऊपर से होता हुआ बरौली अहीर की ओर चला गया। इससे पहले एक छोटा टिड्डी दल बरहन के रास्ते आगरा में प्रवेश कर गया, जो आंवलखेड़ा से होते हुए हाथरस की ओर चला गया। दो अन्य दल जो रुदावल और देहरा की ओर से आगरा से 15 किलोमीटर दूरी पर दिनभर मंडरा रहे थे, उनका रुख शाम को बदला और वे मप्र की सीमा में प्रवेश कर गए।
आगरा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!