Move to Jagran APP

आगरा में अफसर गए कोविड को भूल, शहर को चमकाने पर फोकस, आ रहे हैं CM साहब

एमजी रोड पर नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान पथौली गांव में कूड़ा स्थल के बाहर लगाया गया हरा पर्दा शहर में नहीं चला सैनिटाइजेशन अभियान। गुरुवार दोपहर तक नगर निगम की चली रंगाई-पुताई डामर छिड़ककर रोड को नया स्वरूप देने का किया गया प्रयास।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Thu, 13 May 2021 02:41 PM (IST)Updated: Thu, 13 May 2021 02:41 PM (IST)
आगरा में अफसर गए कोविड को भूल, शहर को चमकाने पर फोकस, आ रहे हैं CM साहब
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आगमन से पहले गुरुवार दोपहर एमजी रोड पर पेंट करते कारीगर।

आगरा, अमित दीक्षित। भई वाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सरकारी मशीनरी इतनी अधिक व्यस्त हो गई कि गुरुवार को शहर में सैनिटाइजेशन अभियान नहीं चलाया। नगर निगम हो या फिर ग्राम पंचायत। इन सभी के कर्मचारियों को कोविड संक्रमण से बचाव के इंतजाम के बदले सफाई व्यवस्था में लगा दिया गया। निगम प्रशासन ने सुभाष पार्क के आसपास विशेष अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। रोड की मरम्मत की गई और डिवाइडरों की रंगाई-पुताई का काम चला। निगम परिसर में रोड को नया लुक देने के लिए डामरीकरण किया गया। वहीं पथौली गांव में जो कार्य दस साल में नहीं हुए। वह सभी महज एक दिन में हुए। यह गैर बात रही कि गांव में मास्क का वितरण नहीं किया गया।

loksabha election banner

इन सब से परे, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को निरीक्षण में सब दुरुस्‍त मिले, इस चक्‍कर में गुरुवार दोपहर ढाई बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण की दैनिक रिपोर्ट भी जारी नहीं हुई है, जबकि विगत एक सप्‍ताह से ये दोपहर 12 बजे तक आ रही थी। उससे पहले रिपोर्ट आने का समय शाम का था। जबकि महामारी के समय तो हेल्‍थ बुलेटिन या रिपोर्ट जारी होने का एक निर्धारित समय होता है। स्‍थानीय स्‍तर पर इसे अपने हिसाब से बदल दिया जा रहा है। इससे ज्‍यादा पराकाष्‍ठा तो ये हो रही है कि जिस पथौली गांव का मुख्‍यमंत्री काेे निरीक्षण करना है, वहां महिलाओं से रंगोली सजवाई जा रही है। मुख्‍यमंत्री आपदा प्रबंधन के इंतजाम देखने आ रहे हैं या कोई सामान्‍य स्‍वागत समारोह में भाग लेने, ये सवाल अब नागरिकों के मन में उठ खड़ा हुआ है।

काेविड कंट्रोल सेंटर का करेंगे निरीक्षण: मुख्यमंत्री नगर निगम स्थित कोविड कंट्राेल सेंटर का निरीक्षण करेंगे। तीन सप्ताह पूर्व सेंटर शुरू किया गया था। यह एकीकृत कमांड एंड कंट्राेल सेंटर का हिस्सा है। एकीकृत कमांड एंड कंट्रोली के निर्माण पर 283 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। शहर भर में 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

पथौली पर हरी जाली से ढक दी गई गंदगी। 

निर्धारत रूट पर दो से तीन बार सैनिटाइजेशन: सीएम के प्रस्तावित रूट का गुरुवार को दो से तीन बार सैनिटाइजेशन कराया गया। आगरा में सीएम तीसरे पहर 4.15 बजे पहुुंचेंगे। सबसे पहले पथौली गांव का निरीक्षण करेंगे फिर कोविड कंट्रोल सेंटर पहुंचेंगे। एसएन अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद शाम 7.25 बजे राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना हाेंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.