Move to Jagran APP

Attack on Police: मथुरा में पुलिस पर पथराव और फायरिंग, दारोगा घायल

Attack on Police मथुरा के नगला संजा की घटना। गुस्साई पुलिस ने घरों में की तोड़फोड़ तीन किए गिरफ्तार। रात को पुलिस ने दी दबिश भयभीत ग्रामीण जंगल में छिपे। घरों में की गई तोड़फोड़ का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Tue, 30 Mar 2021 03:00 PM (IST)Updated: Tue, 30 Mar 2021 03:00 PM (IST)
Attack on Police: मथुरा में पुलिस पर पथराव और फायरिंग, दारोगा घायल
होली के दिन पुलिस पर हुआ हमला।

आगरा, जेएनएन। मथुरा के नगला डोडिया में झगड़े की सूचना पर सोमवार दोपहर को गई बलदेव पुलिस पर अवैध शराब की बिक्री कर रहे नगला संजा के आठ-नौ लोगों ने पथराव कर फायरिंग की। हमलावर एक सिपाही का मोबाइल छीन ले गए। पथराव की चपेट में आकर एक दारोगा घायल हुए हैं। सिपाही चोटिल हुए हैं। गुस्साई पुलिस ने आरोपितों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ की। तीन हमलावर गिरफ्तार कर जेल भेज दिए। आरोपितों से अवैध शराब बरामद की है। रात में पुलिस ने दोबारा दी दबिश से भयभीत ग्रामीण घरों से भाग कर जंगल छिप गए।

loksabha election banner

बलदेव पुलिस को नगला डोडिया में झगड़ा होने की सूचना मिली। सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रदीप, सहदेव और अर्पित कुशवाह गांव गए। रास्ते में गांव नगला संजा के पास चौराहे पर एक परचून की दुकान पर आठ-नौ लोग एक तख्त पर बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस का आरोप है, नगला संजा निवासी जगवीर सिंह के पुत्र प्रकाश और सोनू अवैध शराब बेच रहे थे। पूछताछ पर प्रकाश और सोनू ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस पर पथराव कर दिया। फायरिंग भी गई। पथराव की चपेट में आने से सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह घायल हो गए और कांस्टेबल भी चोटिल हो गए। हमलावरों ने कांस्टेबल प्रदीप का छीन लिया। पुलिस पर हमले की सूचना पर एसपी देहात श्रीश्चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आरोपित नगला संजा निवासी टिंकू से दो पेटी अवैध शराब, सत्यपाल को बगैर नंबर मोटरसाइकिल और इकबाल को एक पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। एक स्कूली वैन भी जब्त की गई। गुस्साई पुलिस ने ग्रामीण अनिल, पप्पू, गोपाली और श्याम के घर में घुसकर तोड़फोड़ की। एसी फ्रीज और एलइडी को तोड़ दिया। घरेलू सामान को तितर-बितर कर दिया। पुलिस के तीखे तेवर देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। रात को पुलिस ने दोबारा नगला संजा में दबिश दी। पुलिस के भय से ग्रामीण घरों से भागकर जंगल में छिप गए। एसपी देहात श्रीश्चंद्र ने बताया, पुलिस ने किसी के घर में तोड़फोड़ नहीं की है। आरोपितों ने अपने बचाव के लिए ऐसा किया होगा।

झगड़े की सूचना पर गई पुलिस किए हमले में शामिल हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। तीन हमलावर गिरफ्तार कर जेल भेजे हैं। अन्य की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

-डा. गौरव ग्रोवर एसएसपी।

तोड़फोड़ का वीडियो वायरल

 नगला संजा में पुलिस तोड़फोड़ करने से इंकार कर रही है। घरों में की गई तोड़फोड़ का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें फ्रीज, एससी और एलइडी टूटी नजर आ रही है और घरेलू सामान भी बिखरा हुआ पड़ा दिखाई दे रहा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.