Move to Jagran APP

आगरा देहात अंचल की संक्षेप खबरें

उप मुख्यमंत्री से मिलीं बाह की विधायक क्षेत्र के विकास को मांगी धनराशि

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Feb 2021 06:36 AM (IST)Updated: Sat, 27 Feb 2021 06:36 AM (IST)
आगरा देहात अंचल की संक्षेप खबरें
आगरा देहात अंचल की संक्षेप खबरें

जागरण टीम, आगरा। बाह की विधायक पक्षालिका सिंह ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों व पैंटून पुल के निर्माण के लिए धनराशि की मांग की। बीते गुरुवार को लखनऊ पहुंचीं विधायक ने कहा कि बाह विधानसभा क्षेत्र में 46 सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। चंबल नदी के कैंजरा घाट पर मंजूर पैंटून पुल का काम चालू नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उप मुख्यमंत्री ने जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने का भरोसा दिया है। मतदाता जागरूकता रैली निकाली

loksabha election banner

जागरण टीम, आगरा। बाह के हरप्रसाद राजाराम आदर्श इंटर कालेज के एनएसएस शिविर में शुक्रवार को स्वयंसेवकों ने किला गांव में रैली निकाली। उन्होंने 18 साल की उम्र पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया। कहा कि वोट उसी को दें जो गांव का विकास कर सके। कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मी नरायन गुप्ता, संध्या, भूमि, प्रीती, श्रेया, विशाल, गौरव , अंशू, गजेंद्र, विकास मौजूद रहे। फतेहाबाद में रोड पर जाम लगाने वालों पर मुकदमा

जागरण टीम, आगरा। विद्युत संकट को लेकर जाम लगाने के मामले में 25 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। बीते गुरुवार को फतेहाबाद के गांव घाघपुरा के ग्रामीणों ने फतेहाबाद-शमसाबाद मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया था। उन्होंने कहा था कि विभाग ने उनकी बिजली काट दी है। इसके चलते उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने समझा बुझाकर एक घंटे बाद जाम खुलवाया। एसएसआइ राकेश कुमार सागर ने बताया कि एसआइ अर्जुन सिंह की तहरीर पर 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। फतेहाबाद में आज पांच घंटे नहीं आएगी बिजली

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद कस्बे में शनिवार को पांच घंटे विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। एसडीओ प्रिहांशु साहू ने बताया कि 33 केवीए लाइन की मरम्मत कार्य के चलते सुबह 10 से दोपहर बाद तीन बजे तक लाइट नहीं आएगी। आज लोगों की समस्याएं सुनेंगे राज्यमंत्री

जागरण टीम, आगरा। राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह शनिवार सुबह 11 बजे से किरावली तहसील मुख्यालय के सामने स्थित अपने कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। यह जानकारी मंत्री के मीडिया प्रभारी मनीष थापक ने दी है। छह पोखर में ट्रेन से कटे दो गोवंश

जागरण टीम, आगरा। अछनेरा-मथुरा रेल लाइन स्थित गांव छहपोखर में शुक्रवार शाम ट्रेन की चपेट में आकर बेसहारा गोवंश कट गए। क्षेत्रीय ग्रामीण श्रीओम इंदौलिया ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे कर्मियों ने ट्रैक से शव को हटाया, इसके बाद ट्रेन गुजरी। आरोग्य मेले में 285 पशुओं का उपचार

जागरण टीम, आगरा। बरहन के नगला बेल में शुक्रवार को पशुपाल विभाग की ओर से दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। विभाग के अपर निदेशक वीएस तोमर ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया और पशुपालकों को जागरूक किया। यहां 285 पशुओं की बीमारियों का उपचार किया गया। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. नवीन कुमार, डा. अतुल कुमार गुप्ता, डा. गणेश गौतम, ऋषि कुमार मौजूद रहे। ढाबे में आग से हजारों का नुकसान

जागरण टीम, आगरा। विद्युत लाइन में शार्ट सर्किट से शुक्रवार को ढाबे में आग लग गई। रामकिशोर जादौन का बाह-आगरा मार्ग पर जरार क्षेत्र में ढाबा है। इसमें आग लगते ही भगदड़ मच गई। फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। घटना से हजारों का नुकसान हो गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.