Move to Jagran APP

Run for Unity: सड़कों पर निकलेे ब्रजवासी, सरदार पटेल के रास्‍ते पर चलने का संकल्‍प Agra News

लौहपुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती पर पूरे ब्रजमंडल में हुए आयोजन। स्‍कूली बच्‍चों से लेकर प्रशासनिक अफसराेें ने तक लिया भाग।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Thu, 31 Oct 2019 12:12 PM (IST)Updated: Thu, 31 Oct 2019 12:19 PM (IST)
Run for Unity: सड़कों पर निकलेे ब्रजवासी, सरदार पटेल के रास्‍ते पर चलने का संकल्‍प Agra News
Run for Unity: सड़कों पर निकलेे ब्रजवासी, सरदार पटेल के रास्‍ते पर चलने का संकल्‍प Agra News

आगरा, जेएनएन। लौहपुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती पर सुबह-सुबह सड़कों पर ब्रजवासी नजर आए। रन फॉर यूनिटी का आयोजन ब्रजमंडल के सभी जिलों में किया गया। आगरा में स्‍कूली बच्‍चों से लेकर पुलिस-प्रशासनिक अफसरों तक की भागीदारी नजर आई। नई पीढ़ी ने सरदार पटेल के बताए रास्‍ते पर संकल्‍प लिया।गुरुवार सुबह आगरा का नजारा कुछ बदला नजर आया। एकलव्‍य स्‍टेडियम का द्वार सजा था। स्‍कूली बच्‍चों में उत्‍साह था। सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर यहां से रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्‍चों ने सुबह आठ बजे दौड़ आरंभ की। छावनी क्षेत्र से गुजरते हुए यह क्रॉस कंट्री रेस वापस एकलव्‍य स्‍टेडियम पर आकर संपन्‍न हुई।

prime article banner

इधर पुलिस लाइन से भी रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। यहां पुलिसकर्मियों और उनके बच्‍चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में एडीजी अजय आनंद, आईजी ए सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार समेत अन्य अधिकारियों मौजूद रहे। पुलिस लाइन से कलक्ट्रेट और पचकुंइया होकर वापस पुलिस लाइन पहुंचकर यह रेस संपन्‍न हुई।

भारतीय जनता पार्टी ने दीवानी से शहीद स्‍मारक तक एनसीसी के कैडेट्स के साथ रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। शुभारंभ संगठन मंत्री भवानी सिंह और मेयर नवीन जैन ने किया।

विकास भवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सीडीओ जे. रीभा की अध्यक्षता में सभी कर्मचारियों ने देश की एकता और अखंडता की शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान डीडीओ देवेश प्रताप, पीडी डॉ. अवधेश वाजपेयी सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

मथुरा:

मथुरा में जिला प्रशासन और भाजपा द्वारा आयोजित रन फ़ॉर यूनिटी के दौरान धावकों को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा अधिकारी ने रवाना किया। होली गेट चोराहा से विकास बाजार तक भाजपाइयों ने दौड़ लगाकर गाधी जी की प्रतिमा पर पहुंचकर समापन किया।

वहीं मथुरा में जिला कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रदीप माथुर जिला अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता मोजूद रहे।

कासगंज:

कासगज में बारह पत्थर मैदान से रन फ़ॉर यूनिटी का शुभारंभ हुआ। एडीएम योगेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाई। भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्णेन्द सोलंकी सहित भाजपा नेता भी रहे उपस्थित। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.