Move to Jagran APP

Mega Block: यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, अब से 16 दिनों तक बदला रहेगा ट्रेनों का रूट Agra News

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 27 फरवरी तक प्रभावित रहेगा रूट। कुछ ट्रेनें की गईं रद्द कई ट्रेन आंशिक रद्द। भ्रमण

By Tanu GuptaEdited By: Published: Tue, 11 Feb 2020 06:15 PM (IST)Updated: Tue, 11 Feb 2020 06:15 PM (IST)
Mega Block: यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, अब से 16 दिनों तक बदला रहेगा ट्रेनों का रूट Agra News
Mega Block: यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, अब से 16 दिनों तक बदला रहेगा ट्रेनों का रूट Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। जयपुर मंडल के बांदीकुई रेवाड़ी रेलखंड पर ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य किया जाना है। इसके लिए मंगलवार से मेगा ब्लॉक लिया गया है। एक मार्च तक आगरा मंडल से होकर जाने वाली दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

prime article banner

सर्दियों में कोहरे की मार के चलते परेशानी और अब मेगा ब्‍लॉक के कारण ट्रेनेंं प्रभावित होने से रेलयात्री परेशान हैं। कोहरे के कारण ट्रेनों की लेट लतीफी से यात्री परेशान थे। ट्रेनें घंटों लेट आ रही थीं। सर्दियों में प्‍लेटफार्म पर घंटों इंतजार करना पडत था अब जब कोहरे का प्रकोप कम हुआ है तो मेगा ब्‍लॉक के चलते उन्‍हें फिर 16 दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ेगी। सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत राजस्‍थान की तरफ जाने वाले यात्रियों को होगी। जयपुर, जौधपुर, उदयपुर जाने वाले रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पर्यटन के लिहाज से भी राजस्‍थान को नुकसान सहना पड़ सकता है। गुलाबी मौसम में ताजनगरी सहित पिंक सिटी के भ्रमण का प्‍लान बनाने वाले यात्रियों को रेलमार्ग की जगह परिवहन मार्ग अपनाना होगा।

इन रूट पर नहीं चलेंगी ट्रेनें 

मथुरा-जयपुर - 11 फरवरी से एक मार्च तक

जयपुर-मथुरा - 11 फरवरी से एक मार्च तक

अजमेर-आगराफोर्ट - 27 फरवरी

आगराफोर्ट-अजमेर - 27 फरवरी

आगराफोर्ट-अजमेर- 27 फरवरी

अजमेर-आगराफोर्ट- 27 फरवरी

उदयपुर-दिल्ली सराय- 15 व 22 फरवरी

आंशिक रद्द ट्रेनें

इलाहाबाद-जयपुर- अलवर-जयपुर 10,11,13,18 से 27 फरवरी तक

जयपुर-इलाहाबाद - जयपुर-अलवर 11,12,14,19 से 28 फरवरी तक

आगराफोर्ट-बांदीकुई - मंडावर महवा रोड-बांदीकुई 18 से 27 फरवरी तक

बांदीकुई-आगराफोर्ट - बांदीकुई-मंडावर महवा रोड 18 से 27 फरवरी तक

आगराफोर्ट-बांदीकुई - मंडावर महुआ रोड-बांदीकुई 11 फरवरी से दो मार्च तक

बांदीकुई-आगराफोर्ट - बांदीकुई-मंडावर महवा रोड 11 फरवरी से दो मार्च तक

आगराफोर्ट-बांदीकुई - मंडावर महवा रोड-बांदीकुई 11 फरवरी से दो मार्च तक

बांदीकुई-आगराफोर्ट - बांदीकुई-मंडावर महवा रोड 12 फरवरी से तीन मार्च तक

अजमेर-सियालदाह- जयपुर-सवाईमाधोपुर-भरतपुर 27 फरवरी

वाराणसी-जोधपुर- भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर 26 फरवरी

जोधपुर-वाराणसी- जयपुर-सवाईमाधोपुर-भरतपुर 27 फरवरी

जैसलमेर-काठगोदाम- जोधपुर-मेडता रोड-डेगाना-रतनगढ-लोहारू-रेवाड़ी 11 से 28 फरवरी तक

काठगोदाम-जैसलमेर- रेवाड़ी-लोहारू- रतनगढ-डेगाना- मेडता रोड-जोधपुर 10 से 27 फरवरी तक

लखनऊ-अहमदाबाद- भरतपुर-सवाईमाधोपुर-कोटा-रतलाम-गोदरा-आनंद- 25 फरवरी

अहमदाबाद-सुल्तानपुर- फुलेरा-रींगस-रेवाडी 25 फरवरी

ओखा-देहरादून- फुलेरा-रींगस-

रेवाडी 14,21,28 फरवरी

देहरादून-ओखा- रेवाडी-रींगस-फुलेरा 23 फरवरी

जोधपुर-वाराणसी- जयपुर-सवाईमाधोपुर-भरतपुर- 26 फरवरी तक

वाराणसी-जोधपुर- भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर- 25 फरवरी 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.