Move to Jagran APP

Donald Trump India Visit: अभेद्य सुरक्षा लेकिन खस्‍ताहाल है रास्‍ता, कमजोर पुल से गुजरेगा काफिला Agra News

प्लास्टर कर दबाई जा रहीं सरिया और दरारें पेंट से जर्जर रेलिंग। चेतावनी बोर्ड रातोंरात गायब सिर्फ ईदगाह चौराहे पर ही लगा रह गया।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Tue, 18 Feb 2020 12:37 PM (IST)Updated: Tue, 18 Feb 2020 07:34 PM (IST)
Donald Trump India Visit: अभेद्य सुरक्षा लेकिन खस्‍ताहाल है रास्‍ता, कमजोर पुल से गुजरेगा काफिला Agra News
Donald Trump India Visit: अभेद्य सुरक्षा लेकिन खस्‍ताहाल है रास्‍ता, कमजोर पुल से गुजरेगा काफिला Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। जमीन से आकाश तक अभेद्य सुरक्षा। बिना इजाजत परिंदा भी पर न मार सके जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला एयरपोर्ट से ताजमहल को गुजरे। कुछ ऐसे ही प्रयासों में जुटा है पुलिस प्रशासन। लेकिन, फ्लीट के रूट में पड़ने वाले आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) की कमजोरी छिपाने के भी भरपूर जतन किए जा रहे हैं। ट्रंप करीब नौ टन वजनी बुलेट प्रूफ कार से इसी पुल से गुजरेंगे।

prime article banner

डोनाल्ड टंप का 24 फरवरी को खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। रूट पर युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। अतिक्रमण हटाने के साथ ही एकरूपता भी बनाई जा रही है। एयरपोर्ट से ईदगाह चौराहे के बीच में रेलवे का ओवर ब्रिज है। इसका रखरखाव रेलवे के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग भी करता है। रेलवे की इंजीनियरिंग शाखा पुल के बीच के स्ट्रक्चर (रेलवे लाइन के ऊपर गर्डर प्लेट) का रखरखाव देखती है जबकि पीडब्ल्यूडी पुल की सड़क और दोनों ओर के ढलान के साथ-साथ रेलिंग की मरम्मत करती है।

वर्तमान में पुल पर कई स्थानों पर दरारें आ गई हैं। पीडब्ल्यूडी ने पुल और उसके आसपास चेतावनी बोर्ड भी लगा रखे थे। जिन पर लिखा था कि ‘रेलवे का ओवर ब्रिज कमजोर है, इस पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है’ । बावजूद इसके धड़ल्ले से इस पर भारी वाहन गुजरते रहे। अब अमेरिकी राष्ट्रपति का काफिला भी इसी पुल से गुजरेगा। उनकी गाड़ी का वजन नौ टन है। जो रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नोटिफिकेशन के मुताबिक हल्के वाहन के तय मानक साढ़े सात टन से अधिक है। ट्रंप की फ्लीट में और भी दर्जनों वाहन होंगे।

पीडब्ल्यूडी ने सोमवार को इस पुल पर कमजोर स्थानों को ढकने का काम कराया। सीमेंट से चमकती सरिया दब दीं, फुटपाथ की दरारें भी भर दीं। सड़क की दरारों में गिट्टी भरकर पहले ही डामरीकरण कर दिया गया है। मगर, यहां फिर से दरारें साफ नजर आने लगी हैं। चेतावनी बोर्ड भी रातोंरात गायब हो गए, लेकिन ईदगाह चौराहे पर लगा चेतावनी बोर्ड अभी भी पुल के कमजोर होने की चुगली कर रहा है।

फैक्‍ट

1955 में बना था रेलवे ओवर ब्रिज नंबर 1343 ईदगाह चौराहा-खेरिया एयरपोर्ट के बीच है पुल। 2019 में रेलवे के चीफ ब्रिज इंजीनियर ने गर्डर बदलने और विशेष पेंट कराने के दिए थे निर्देश।

क्‍या कहते हैं अधिकारी

छह महीने पहले भारी वाहनों पर रोक की रिपोर्ट थी, दोबारा से पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों से जांच कराई है। हल्के वाहनों के गुजरने के लिए पुल पूरी तरह से उपयुक्त है। सिर्फ भारी वाहनों का आवागमन वर्जित है।

प्रभु एन सिंह, जिलाधिकारी

पुल को सुदृढ़ करने के लिए गर्डर बदलने समेत अन्य कार्य होने हैं। इसका प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। यह प्रक्रिया रखरखाव तकनीक का हिस्सा है।

एसके श्रीवास्तव, पीआरओ, उम रेलवे, आगरा मंडल

आरओबी से हल्के वाहन आसानी से गुजर सकते हैं। भारी वाहनों पर रोक है।

योगेश पंवार, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.