आंबेडकर विवि आगरा में नए कुलपति ने संभाला कार्यभार, गिनाईं अपनी प्राथमिकताएं
प्रो. विनय कुमार पाठक ने गुरुवार दोपहर आंबेडकर विवि आगरा में कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनकी नियुक्ति की है। प्रो. पाठक ने कहा कि छात्रों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान होगा।

आगरा, जागरण संवाददाता। आंबेडकर विवि मेंं नए कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने गुरुवार दोपहर कार्यभार संभाल लिया है। पूर्व कार्यवाहक कुलपति प्रो. आलोक राय ने उनका स्वागत किया। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर चुके प्रो. पाठक ने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया और कहा कि छात्रों की समस्याओं का समाधान कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही शैक्षणिक कैलेंडर का समय से पालन कराया जाएगा।
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी एवं सभी सहायक कुलसचिवों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षाविदों और छात्रों के बीच अनुसंधान योग्यता को बढ़ावा देनेे पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं को ऑनलाइन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय को वृहद स्तर पर कंप्यूटराइजेशन की जरूरत है। ऐसा सॉफ्टवेयर डेवलप किया जाए, जिसमें नए पुराने सभी छात्रों का संपूर्ण डाटा हो। कॉलेजों की संबद्धता में पारदर्शिता होनी चाहिए।
नए कुलपति की प्राथमिकताएं
- छात्रों को सुविधाएं मिलें।
- नई शिक्षा नीति लागू हो।
- चार्टों का डिजिटलाइजेशन हो।
- शैक्षिक गुणवत्ता।
- ई-ऑफिस लागू हो।
Edited By Prateek Gupta