Move to Jagran APP

दीपावली पर फिजां में जमकर घुला आतिशबाजी का जहर, आकंड़े देख चौंक जाएंगे Agra News

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ताजमहल और नुनिहाई में एकत्र किए आंकड़े। ताज पर पिछले वर्ष की अपेक्षा कम हुआ वायु प्रदूषण मानक से दोगुना रहा शोर।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Tue, 29 Oct 2019 04:13 PM (IST)Updated: Tue, 29 Oct 2019 07:15 PM (IST)
दीपावली पर फिजां में जमकर घुला आतिशबाजी का जहर, आकंड़े देख चौंक जाएंगे Agra News
दीपावली पर फिजां में जमकर घुला आतिशबाजी का जहर, आकंड़े देख चौंक जाएंगे Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में दीपावली पर फिजां में आतिशबाजी का जहर जमकर घुला। उप्र सरकार ने भले ही आतिशबाजी के लिए रात आठ से 10 बजे तक की समयावधि तय की थी, लेकिन शाम छह से देर रात तक पटाखों के शोर ने लोगों को जमकर परेशान किया। हालांकि, राहत की बात ताजमहल पर पीएम10 और पीएम2.5 का स्तर वर्ष 2018 की दीपावली से कम रहना रही।

loksabha election banner

दीपावली पर रविवार को शाम ढलते ही आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया, जो कि देर रात तक जारी रहा। आतिशबाजी से फिजां में घुले धुएं व गंध के चलते लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने दीपावली पर ताजमहल और नुनिहाई में वायु प्रदूषण और रिहायशी क्षेत्रों कर्मयोगी एन्क्लेव कमला नगर व एचआर एस्टेट बिचपुरी रोड में ध्वनि प्रदूषण के स्तर की जांच की। गत वर्ष ताज व रामबाग में वायु प्रदूषण और कमलानगर में ध्वनि प्रदूषण को मापा गया था। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार दीपावली के दिन ताजमहल पर सूक्ष्म कण (पीएम10) 221 और अति सूक्ष्म कण (पीएम2.5) 195 दर्ज किया गया। पीएम10 मानक के दोगुना से अधिक और पीएम2.5 मानक के तीन गुना से अधिक रहा। नुनिहाई में पीएम 10 मानक के तीन गुना से अधिक और पीएम2.5 चार गुना से अधिक रहा। शाम छह से रात 12 बजे तक ध्वनि प्रदूषण का अधिकतम स्तर कर्मयोगी एन्क्लेव, कमलानगर में 116.8 डेसीबल और एचआर एस्टेट, बिचपुरी रोड में 115.2 दर्ज किया गया। यह सामान्य का करीब दोगुना था। हालांकि, कमला नगर में पिछले वर्ष के 122.8 डेसीबल से इस बार शोर थोड़ा कम रहा।

सीपीसीबी के प्रभारी अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि दीपावली पर ताजमहल पर वायु प्रदूषण की स्थिति में पिछले वर्ष की अपेक्षा गिरावट देखने को मिली।

सीपीसीबी द्वारा दीपावली के दिन एकत्र किए गए आंकड़े

वर्ष, एसओटू, एनओटू, पीएम10, पीएम2.5

ताजमहल

2013, 4, 31, 524, -

2014, बीडीएल, 16, 191, -

2015, बीडीएल, 23, 295, -

2016, बीडीएल, 12, 291, -

2017, बीडीएल, 14, 202, -

2018, 5, 13, 395, 302

2019, 21, 38, 221, 195

नुनिहाई (दीपावली के दिन: 27 अक्टूबर )

वर्ष, एसओटू, एनओटू, पीएम10, पीएम2.5

2019, 5, 18, 347, 254

दीपावली पूर्व ताजमहल पर वायु प्रदूषण की स्थिति

तिथि, एसओटू, एनओटू, पीएम10, पीएम2.5

20 अक्टूबर, बीडीएल, 25, 180, 170

21 अक्टूबर, 4, 46, 172, 130

22 अक्टूबर, बीडीएल, 22, 169, 119

23 अक्टूबर, बीडीएल, 35, 184, 107

24 अक्टूबर, 5, 12, 187, 139

25 अक्टूबर, 10, 15, 143, 86

26 अक्टूबर, 7, 16, 139, 106

दीपावली पूर्व नुनिहाई में वायु प्रदूषण की स्थिति

तिथि, एसओटू, एनओटू, पीएम10, पीएम2.5

20 अक्टूबर, बीडीएल, 48, 297, 138

21 अक्टूबर, 6, 37, 283, 160

22 अक्टूबर, 10, 44, 307, 146

23 अक्टूबर, बीडीएल, 40, 281, 140

24 अक्टूबर, 10, 57, 293, 167

25 अक्टूबर, बीडीएल, 42, 198, 157

26 अक्टूबर, बीडीएल, 37, 163, 115

फुल फार्म व मानक

एसओटू: सल्फर डाइ-ऑक्साइड। 24 घंटे में 80 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर।

एनओटू: नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड। 24 घंटे में 80 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर

पीएम10: सूक्ष्म कण। 24 घंटे में 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर

पीएम2.5: अति सूक्ष्म कण। 24 घंटे में 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर।

बीडीएल: बिलो डिटेक्शन लिमिट।

यह रहा शोर का स्तर (डेसीबल में)

कर्मयोगी एन्क्लेव कमला नगर

समय, औसत, अधिकतम

21 अक्टूबर

शाम छह से रात 12 बजे, 57.58, -

27 अक्टूबर

शाम छह से रात 12 बजे, 78.28, 116.8

एचआर एस्टेट बिचपुरी रोड

समय, औसत, अधिकतम

21 अक्टूबर

शाम छह से रात 12 बजे, 54.04

27 अक्टूबर

शाम छह से रात 12 बजे, 79.05, 115.2

कमलानगर में पिछले वर्ष रहा था ध्वनि प्रदूषण

औसत शोर, न्यूनतम, अधिकतम

75.1, 43.9 122.8

ध्वनि का सामान्य स्तर

दिन, 55 डेसिबल

रात, 45 डेसिबल 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.