Move to Jagran APP

International Day for the Elimination of Violence against Women: मिशन शक्ति बनी हिंसा रोकने की महाशक्ति, 100 पर कसा शिकंजा

International Day for the Elimination of Violence against Women महिलाओं की आबरू पर हाथ डालने वाले 100 लोगों पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही शोहदों के खिलाफ मुहिम चला रही है पुलिस।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Wed, 25 Nov 2020 04:12 PM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2020 04:12 PM (IST)
International Day for the Elimination of Violence against Women: मिशन शक्ति बनी हिंसा रोकने की महाशक्ति, 100 पर कसा शिकंजा
दुष्कर्म, छेड़छाड़, हत्या और अपहरण के आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई।

आगरा, अली अब्बास। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने की मुहिम अक्टूबर में शुरू हुई थी। इसके साथ ही पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं की आबरू पर हाथ डालने वालों के खिलाफ भी निरोधात्मक कार्रवाई का अभियान छेड़ रखा है। महिला अपराध संबंधी मामलों में आरोपित 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई की है ।

loksabha election banner

आगरा में अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया था। इसका मकसद महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। जिले में 28 एंटी राेमियो स्क्वायड की गाड़ी चल रही हैं। इसमें एक दारोगा और दो महिला सिपाही तैनात हैं। इसके साथ ही 42 थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं। इसका मकसद महिलाओं के खिलाफ हाेने वाली हिंसा और अपराध को रोकना है। पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं से छेड़छाड़, लूटपाट और उनकी हत्या करने के आरोपितों को पुलिस चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

इसलिए मनाया जाता है दिवस

International Day for the Elimination of Violence against Women संयुक्त राष्ट्र, महासभा ने वर्ष 1999 में 25 नवंबर को महिलाओं के खिलाफ हिंसा को खत्म करने के लिए अंतररराष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित किया है। दिन का आधार इस तथ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए है कि दुनिया भर में महिलाएं दुष्कर्म, घरेलू हिंसा और हिंसा के अन्य रूपों के अधीन हैं ।

वर्ष 2020 में महिलाओं के साथ हुए अपराध के आंकड़े

माह हत्या दहेज हत्या दुष्कर्म छेड़छाड़ अपहरण दहेज उत्पीड़न

जनवरी 2 7 7 13 14 19

फरवरी 1 2 6 26 32 32

मार्च 2 8 8 18 30 16

अप्रैल 3 10 3 3 2 7

मई 2 3 1 9 15 5

जून 2 8 2 19 22 17

जुलाई 0 4 6 16 12 20

अगस्त 3 9 5 12 19 16

महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है । छेड़छाड़ और लूटपाट आदि घटनाओं के आरोपिताें को चिन्हित करके उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर रही है ।

बबलू कुमार एसएसपी 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.