Move to Jagran APP

शनिवार को पीएम मोदी गरजेंगे एटा में, ये हुए हैं सुरक्षा के इंतजाम

भाजपा समर्थकों में उत्साह। एटा के रामलीला मैदान में तैयारियां पूरी।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Fri, 19 Apr 2019 06:13 PM (IST)Updated: Fri, 19 Apr 2019 06:13 PM (IST)
शनिवार को पीएम मोदी गरजेंगे एटा में, ये हुए हैं सुरक्षा के इंतजाम
शनिवार को पीएम मोदी गरजेंगे एटा में, ये हुए हैं सुरक्षा के इंतजाम

आगरा, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एटा में शनिवार को जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां की गईं हैं। शुक्रवार को शाम तक सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। प्रधानमंत्री की रैली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य वीआईपी भी पहुंचेंगे। सभा के लिए रामलीला मैदान सज-धजकर तैयार है। एक लाख से ज्यादा लोगों को लाने की भारतीय जनता पार्टी ने व्यवस्था की है।

loksabha election banner

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी ने 21 अप्रैल को यहां रैली की थी, जिसमें भारी जनसमूह उमड़ा था और उस लहर में विपक्ष के सारे समीकरण ढेर हो गए थे। इस बार प्रधानमंत्री यहां 20 अप्रैल को आ रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और वे रैली की तैयारियों में कई दिन से जुटे हुए थे। गांव-गांव जनसंपर्क करके लोगों को सभा में आने का न्यौता दिया गया, पार्टी की तरफ से वाहनों की व्यवस्था भी की गई है। पार्टी ने प्रधानमंत्री की सभा के लिए डेढ़ बजे का समय दिया है। भाजपा की रणनीति के मुताबिक रैली में ज्यादा से ज्यादा पिछड़े वर्ग के लोगों को लाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में जोर दिया गया है।

प्रधानमंत्री की सभा में एटा सदर, मारहरा, पटियाली, अमांपुर, कासगंज विधानसभा क्षेत्रों से भीड़ आएगी। सभी विधायकों को पहले ही लक्ष्य दे दिए गए थे। ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान भी सभा में भाग लेने की लोगों से अपीलें की जाती रहीं। मोदी एटा से ही फीरोजाबाद, मैनपुरी आदि लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को भी संदेश देंगे, इसीलिए वहां के भाजपा प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है। इस बीच रामलीला मैदान में शुक्रवार को दिनभर तैयारियां चलतीं रहीं। जनसभा स्थल पर बड़ा वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है। इसके अलावा हेलीपैड भी रामलीला मैदान में ही बनाए गए हैं।

ये रहेगा पुलिस फोर्स

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा की सुरक्षा को लेकर 10 कंपनी पीएसी, 2 हजार सिपाही, 400 इंस्पेक्टर एवं उपनिरीक्षक, 300 ट्रैफिक पुलिस कर्मी, 200 महिला पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। फोर्स के साथ ब्रीफिंग की गई, जिसमें सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान एसपीजी के हाथ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.