आगरा, जागरण संवाददाता। नई दिल्ली से लेकर सुहागनगरी फीरोजाबाद तक बढ़ते प्रदूषण को लेकर शोर मचा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद भी उद्यमी प्रदूषण कम करने को लेकर कतई गंभीर नहीं है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने औद्योगिक आस्थान में गंदगी फैलाने पर आधा दर्जन इकाइयों को नोटिस थमा दिया है।
नवंबर माह में आसमान में धुंध व कोहरा छाने के कारण प्रदूषण को लेकर हालात में सुधार नहीं हो रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कराई मॉनीटङ्क्षरग में आरएसपीएम (पीएम-10) मानक तीन गुना से अधिक है। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। सैकड़ों लोग खांसी व दमा का शिकार हो चुके हैं। बढ़ते प्रदूषण के कारण जानने को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने गत दिवस नगला भाऊ स्थित औद्योगिक आस्थान का निरीक्षण किया था। इस दौरान पूरे औद्योगिक आस्थान में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए थे। कई इकाइयों के बाहर मलबा पड़ा मिला था। कुछ इकाइयों के बाहर कूड़े के ढेर में आग जलती मिली। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए औद्योगिक आस्थान की आधा दर्जन इकाइयों को नोटिस थमा दिए हैं।
इस संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी मनोज कुमार चौरसिया का कहना है कि इकाइयों के बाहर गंदगी व मलबा डालने पर अभी तो नोटिस ही दिए हैं। हालात में सुधार न हुए तो विभाग द्वारा जारी सहमति निरस्त कर दी जाएगी।
आगरा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!