Move to Jagran APP

स्ट्रेचर पर उखड़ती सांस, तीमारदार और कर्मचारियों में मारपीट

एसएन इमरजेंसी में गंभीर हालत में मरीज को लेकर पहुंचे तीमारदारों का विवाद मरीज को भर्ती करा पुलिस ने कराया शांत

By JagranEdited By: Published: Thu, 06 May 2021 11:48 PM (IST)Updated: Thu, 06 May 2021 11:48 PM (IST)
स्ट्रेचर पर उखड़ती सांस, तीमारदार और कर्मचारियों में मारपीट
स्ट्रेचर पर उखड़ती सांस, तीमारदार और कर्मचारियों में मारपीट

आगरा, जागरण संवाददाता। एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में गुरुवार को स्ट्रेचर पर मरीज की सांस उखड़ रही थी। आक्सीजन लगी थी। तीमारदार स्ट्रेचर को अंदर ले जाने लगे, सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। तीमारदार और सुरक्षाकर्मियों में विवाद होने पर कर्मचारी और जूनियर डाक्टर आ गए। मारपीट होने पर पुलिस ने मरीज को भर्ती कराकर शांत कराया।

loksabha election banner

जगदीश पुरा निवासी खेम चंद 55 को गंभीर हालत में कार से स्वजन इमरजेंसी लेकर पहुंचे। उन्हें आक्सीजन लगी हुई थी, स्वजन ने उन्हें स्ट्रेचर पर लिटा दिया। स्ट्रेचर को मुख्य गेट के अंदर ले जाने लगे, सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। कर्मचारी और जूनियर डाक्टर भी आ गए। उन्होंने वार्ड में बेड खाली न होने पर दूसरे गेट से मरीज को अंदर ले जाने के लिए कहा। मरीज के साथ आए एक युवक ने खुद को भाजपा नेता बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विवाद गर्माने पर मारपीट हो गई। इमरजेंसी के बाहर चेकिग कर रहे पुलिसकर्मी आ गए। उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराया। मरीज को दूसरे गेट से वार्ड में ले जाने के लिए कह दिया।

एसएन की टेलीमेडिसिन ओपीडी, सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक

मेडिसिन विभाग- 9045281466, 9045290421

सर्जरी -9045271466

वक्ष एवं क्षय रोग -9045240421

हड्डी रोग- 9045071466

चर्म रोग -7310640421

स्त्री एवं प्रसूति रोग -9045171466

बाल रोग- 9045329042

मानसिक रोग- 9557891482, 05622986077

ईएनटी -9557891628

दंत रोग- 7457891612 हेल्प आगरा की टेली मेडिसिन सेवा

हेल्प आगरा के महामंत्री किशन अग्रवाल ने बताया कि परामर्श शुल्क 100 रुपये देकर टेली मेडिसिन सेवा का लाभ ले सकते हैं। सुबह 10 से शाम 6 बजे तक उपलब्ध है। हेल्प आगरा हास्पिटल, मोती कटरा पर परामर्श शुल्क जमा कर सकते हैं। मीडिया प्रभारी नंद किशोर गोयल ने बताया कि 05624060102, 8449933777 9837600102, 904544478 पर संपर्क कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.