Move to Jagran APP

आपरेशन कायाकल्प: बाह-बिचपुरी में आगे

सरकारी विद्यालयों में पूरी की जा रहीं मूलभूत सुविधाएं

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 Nov 2020 06:45 AM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2020 06:45 AM (IST)
आपरेशन कायाकल्प: बाह-बिचपुरी में आगे
आपरेशन कायाकल्प: बाह-बिचपुरी में आगे

आगरा, जागरण संवाददाता। 2305 सरकारी विद्यालय हैं जिले में

prime article banner

1920 विद्यालयों में हो चुका है काम

385 में कार्य प्रगति का दावा किया सरकारी विद्यालयों में भी बच्चों की शिक्षा के लिए अच्छा माहौल और बेहतर सुविधा हो, इसके लिए आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत जिले के 1920 विद्यालयों का कायाकल्प किया गया है।

विद्यालयों में पेयजल, फर्श, फर्नीचर आदि की व्यवस्था की गई है। जबकि 385 विद्यालयों में यह काम शेष हैं। बाह और बिचपुरी ब्लाक के सभी सरकारी विद्यालयों में यह कार्य पूरे कर लिए गए हैं। वहीं जगनेर, खेरागढ़, शमशाबाद ब्लाक के बहुत से विद्यालय अभी इस योजना से वंचित हैं।

दरअसल, सरकार की मंशा है कि बच्चों को सरकारी विद्यालयों में भी प्राइवेट स्कूलों जैसा माहौल दिया जाए। सरकारी विद्यालयों की अब तक जो छवि रही है, उन्हें उससे बाहर निकाला जाए, ताकि अभिभावक इनकी तरफ आकर्षित हो सकें। मुख्य विकास अधिकारी जे. रीभा का कहना है कि आपरेशन कायाकल्प के तहत अधिकांश विद्यालयों में काम पूरे कर लिए गए हैं, जिनमें काम रह गया है, उन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा। ये होने हैं कार्य

विद्यालयों के कमरे की रंगाई-पुताई, टाइल्स, हैंडवाश यूनिट, दिव्यांग बच्चों के लिए रैंप-रेलिग, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, फर्नीचर, बिजली, बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, दीवारों पर पेंटिग आदि कार्य। ये है जिले की स्थिति .....

ब्लाक कुल विद्यालय कितनों का कायाकल्प

अछनेरा 152 145

अकोला 84 81

बाह 159 159

बिचपुरी 71 71

बरौली अहीर 166 158

एत्मादपुर 167 146

फतेहाबाद 260 148

फतेहपुर सीकरी 147 143

जैतपुर कलां 165 161

जगनेर 142 85

खंदौली 148 136

खेरागढ़ 127 73

पिनाहट 170 125

सैंया 146 136

शमशाबाद 201 153


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.