Move to Jagran APP

अटलजी के जाने के बाद उनकी डिग्री को लेकर चल रहे रहस्य से उठा पर्दा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन तक तक उनकी डिग्री रहस्य बनी रही। आगरा से कानपुर तक कवायद में डिग्री न मिली।अब रिकॉर्ड सामने आया।

By Nawal MishraEdited By: Published: Fri, 31 Aug 2018 09:50 PM (IST)Updated: Fri, 31 Aug 2018 09:50 PM (IST)
अटलजी के जाने के बाद उनकी डिग्री को लेकर चल रहे रहस्य से उठा पर्दा
अटलजी के जाने के बाद उनकी डिग्री को लेकर चल रहे रहस्य से उठा पर्दा

आगरा (जेएनएन)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी  जब इस दुनिया में थे, तब तक उनकी डिग्री रहस्य बनी रही। आगरा विवि से लेकर कानपुर तक कवायद होती रही पर डिग्री न मिली। अटलजी के दुनिया से जाने के चंद दिनों बाद ही रिकॉर्ड सामने आ गया। राज्यपाल राम नाइक ने फरह में पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विवि एवं गो अनुसंधान संस्थान के दीक्षा समारोह मंच से खुद डिग्री का ब्योरा दिया। वहीं शाम को आंबेडकर विवि के कुलपति ने भी यह रिकॉर्ड सार्वजनिक किया। 

loksabha election banner

डिग्री पर उठे सवालों का सुबूत के जवाब

वेटेरिनरी विवि के दीक्षा समारोह में कुलाधिपति व राज्यपाल राम नाइक ने भारत रत्न पं. अटल बिहारी वाजपेयी की डिग्री पर उठे सवालों का सुबूत के साथ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज कानपुर की डिग्री बुक मिली है। तब डिग्री पाने वालों का इसी तरह रिकार्ड रखा जाता था। इसमें अटल बिहारी लाल वाजपेयी के नाम से पं. अटल बिहारी वाजपेयी को 1947 में एमए की डिग्री प्रदान की गई थी। उनका रोल नंबर 561 और नामांकन संख्या थी ए-432055। इसी सत्र में उनके पिता कृष्ण बिहारी लाल वाजपेयी ने यहां से एलएलबी उत्तीर्ण की थी। उनका रोल नंबर 167 और नामांकन संख्या ए-453598 थी। राज्यपाल ने बताया कि कानपुर में कृषि विश्वविद्यालयों के सम्मेलन में उनसे अटल जी की डिग्री को लेकर सवाल पूछा गया था। उसका जवाब वह उस समय नहीं दे सके, कारण सुबूत नहीं थे।

पुराने रिकॉर्ड सहेजने की जरूरत

राज्यपाल ने कहा कि मैंने आंबेडकर विवि आगरा से रिकॉर्ड ढूढऩे को कहा था। उन्होंने आंबेडकर विवि के कुलपति अरविंद दीक्षित की ओर इशारा करते हुए कहा कि पुराने रिकॉर्ड सहेजे जाने की जरूरत है। दीक्षा समारोह के बाद शाम चार बजे आंबेडकर विवि आगरा के कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित ने पूर्व प्रधानमंत्री के रिकॉर्ड को सार्वजनिक किया। उन्होंने कुलसचिव केएन श्रीवास्तव को जिम्मा दिया था। 10 दिन की मेहनत के बाद उन्हें 1947 के छात्रों की डिग्री बुक मिली। इस बुक में पेज नंबर 20 पर अटलजी का रिकॉर्ड है। 1947 में राजनीति शास्त्र में उन्होंने एमए किया था। इस किताब में पेज नंबर 110 पर अटलजी के पिताजी कृष्ण बिहारीलाल वाजपेयी का भी रिकॉर्ड है। द्वितीय श्रेणी में उन्होंने एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.