Move to Jagran APP

Train: मां पूर्णागिरी के दर्शन को जा रहे हैं तो जान लें मेला स्पेशल ट्रेन की स्थिति, रविवार को रद्द रहेगी गाड़ी

Train purnagiri temple darshan कासगंज और मंडल के अलग-अलग स्टेशनों से मां पूर्णागिरी के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेल यातयात का उपयोग करते हैं। भोजीपुरा रेलखंड पर चल रहा है अंडर पास का निर्माण जिसके कारण स्पेशल ट्रेन रविवार को रद्द रहेगी।

By Abhishek SaxenaEdited By: Published: Sat, 04 Jun 2022 01:44 PM (IST)Updated: Sat, 04 Jun 2022 01:44 PM (IST)
train purnagiri temple darshan: स्पेशल ट्रेन रद्द होने की रेलवे ने यात्रियों को दी पूर्व सूचना।

आगरा, जागरण टीम। कासगंज से मां पूर्णागिरी के दर्शन को जाने वाले यात्री रविवार को अपना प्लान बदल लें या कोई और विकल्प चुन लें, क्योंकि सुबह कासगंज से जाने वाली मेला स्पेशल ट्रेन रविवार को रद्द रहेगी। यह ट्रेन एक ही दिन रद्द है। इसके बाद फिर नियमित चलने लगेगी।

loksabha election banner

चल रहा है निर्माण कार्य

इज्जतनगर रेल मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि भोजीपुरा खंड पर अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कारण ट्रेनों के रीशेड्यूल और रद्द करने का निर्णय लिया गया है। मंडल के अलग-अलग स्टेशनों से यात्रा कराने वाली ट्रेनें रद्द रहेंगी। उनमें कासगंज की मेला स्पेशल ट्रेन भी शामिल है जो सुबह पांच बजे कासगंज से चलती है और दोपहर लगभग 12:30 बजे टनकपुर पहुंचती है।

यात्री रविवार को यात्रा का दूसरा विकल्प चुन सकते हैं। दूसरी ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार से मेला स्पेशल ट्रेन फिर नियमित रूप से चलने लगेगी।

वाया कासगंज दौड़ रही ट्रेनों में होगी सहूलियत भरी यात्रा

गर्मियों में पिकनिक मनाने की याेजना बना चुके लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब वाया कासगंज रफ्तार भर रहीं ग्रीष्मकालीन ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ा दी गई है।यात्री अभी से ट्रेनाें में आरक्षण कराकर पिकनिक की राह आसान कर सकेंगे। कासगंज से मुंबई, कानपुर, रामनगर, अहमदाबाद सहित विभिन्न दिशाओं में रफ्तार भरने वाली ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें अभी यू हीं यात्रा कराती रहेगी।

ये संचालित ट्रेन की सूची

वाया कासगंज संचालित हो रही ट्रेन संख्या 09005 बांद्रा टर्मिनस से इज्जतनगर के बीच 17 जून तक रफ्तार भर रही थी। अब यह ट्रेन 26 जून तक चलेगी। इसी तरह 09006 ट्रेन इज्जतनगर से बांद्रा टर्मिनस के बीच 18 जून के बजाय 27 जून तक चलेगी। ट्रेन संख्या 09185 मुंबई से कानपुर अनवरगंज के बीच 11 जून तक संचालित हाेने के आदेश थे, लेकिन अब इस साप्ताहिक ट्रेन के संचालन की अवधि 25 जून तक कर दी गई है।

वहीं ट्रेन संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज से मुंबई सेंट्रल के बीच 12 जून से संचालित करने के आदेश से अब यह ट्रेन 26 जून तक संचालित होगी। इस तरह इन दो जोड़ी विशेष ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाए जाने से यात्रियों को राहत मिलेगी। यात्री अभी से आरक्षण कराकर इन ट्रेनों में सफर आसान कर सकते हैं।

ग्रीष्मकालीन ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ा दी गई है। इन ट्रेनों में कोविड के नियमों का पालन करते हुए यात्रा की जा सकेगी। यह ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित ट्रेनें हैं। - राजेंद्र सिंह, पीआरओ रेलवे 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.