Move to Jagran APP

Medical waste disposal: मंडलायुक्त ने सीएमओ को दिए आदेश अब ताजनगरी में इस शर्त पर ही होगा अस्पतालाें का नवीनीकरण

Medical waste disposal मेडिकल वेस्ट के निस्तारण पर ही होगा अस्पतालों का नवीनीकरण। शासन को भेजेंगे जीवनी मंडी वाटरवक्र्स में लैब खोलने का प्रस्ताव।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Thu, 23 Jul 2020 07:42 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jul 2020 07:42 PM (IST)
Medical waste disposal: मंडलायुक्त ने सीएमओ को दिए आदेश अब ताजनगरी में इस शर्त पर ही होगा अस्पतालाें का नवीनीकरण
Medical waste disposal: मंडलायुक्त ने सीएमओ को दिए आदेश अब ताजनगरी में इस शर्त पर ही होगा अस्पतालाें का नवीनीकरण

आगरा, जागरण संवाददाता। मंडलायुक्त अनिल कुमार ने गुरुवार को अनुश्रवण समिति के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। कमिश्नरी में हुई बैठक में उन्होंने बायो मेडिकल वेस्ट के सही तरीके से निस्तारण पर जोर दिया। सीएमओ डॉ. आरपी पांडेय को आदेश दिया कि जिन अस्पतालों-नर्सिंग होम द्वारा ठीक तरीके से मेडिकल वेस्ट का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। इन्हें चिन्हित किया जाए और किसी भी हालत में इनके लाइसेंस का नवीनीकरण न किया जाए। वहीं नियमित अंतराल में अस्पतालों-नर्सिंग होम की जांच कराई जाए।

loksabha election banner

नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने बताया कि शहर के 2.25 लाख (3.20 लाख में) घरों में आरएफआइ टैग लगा दिए गए हैं। अभी तक स्वच्छ नगर पोर्टल का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। इसे जल्द चालू किया जाएगा। इससे डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की सटीक जानकारी हो सकेगी। मंडलायुक्त ने जलापूर्ति और लीकेज के संबंध मेें भी पोर्टल शुरू करने के आदेश दिए। इससे पानी की उपलब्धता और उपयोगिता की जानकारी मिल सकेगी। अपर नगरायुक्त केबी सिंह ने बताया कि शहर में 830 डेयरी हैं जिसमें अब तक 154 को बंद कराया जा चुका है। मंडलायुक्त ने कहा कि जिन डेयरी को बंद कराया गया है। उनकी फोटोग्राफ को रिकॉर्ड में रखा जाए। सदस्य रमन कुमार ने जीवनी मंडी वाटरवक्र्स में पानी की गुणवत्ता की लैब की स्थापना का प्रस्ताव रखा। यह प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। वहीं जल संस्थान के अफसरों को पानी की आपूर्ति और कनेक्शन की संख्या उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। एडीए उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि 1235 भवनों के मानचित्र में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने की शर्त के साथ इसे स्वीकृत किया गया था जिसमें 208 ने ही सिस्टम लगाया है। 1027 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है। डीएम प्रभु एन सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

शिफ्ट हों ट्रांसपोर्ट इकाइयां

मंडलायुक्त ने एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी को आदेश दिया कि यमुना किनारा रोड पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। ट्रांसपोर्ट इकाइयों को टीपी नगर में शिफ्ट कराया जाए।

सीवर की समस्या का हो निस्तारण

बैठक में संजय प्लेस सहित अन्य क्षेत्रों में सीवर की समस्या का मुद्दा भी उठाया। मंडलायुक्त ने वबाग, जल संस्थान के अफसरों को समस्या के निस्तारण के आदेश दिए।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.