Move to Jagran APP

वाह, चित्त में बस जाएगी कान्हा की नगरी, जानिये क्या चल रही तैयारी

बांके बिहारी मंदिर पर बनेगा वीआईपी द्वार। एसएसपी आवास के सामने बनेगा पार्क, लगेगा स्टे्च्यू।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Wed, 16 Jan 2019 03:53 PM (IST)Updated: Wed, 16 Jan 2019 03:53 PM (IST)
वाह, चित्त में बस जाएगी कान्हा की नगरी, जानिये क्या चल रही तैयारी
वाह, चित्त में बस जाएगी कान्हा की नगरी, जानिये क्या चल रही तैयारी

आगरा, जेएनएन। क्या सुंदर नजारा होगा, एक ओर पोतरा कुंड पर ङ्क्षसङ्क्षगग फाउंटेन तो दूसरी ओर ग्रेनाइट पर लिखा वेलकम दूधिया रोशनी में आपका स्वागत करता प्रतीत होगा। तीसरे कोने पर स्वागत द्वार श्रृद्धालुओं का मन मोह लेगा तो चौथे कोने पर स्टे्च्यू आकर्षण का केंद्र होगा।  इन कार्यो के धरातल पर मूर्त रूप लेते ही यहां का नजारा अद्भुत हो जाएगा।

loksabha election banner

मथुरा की सूरत बदलने वाली है। यमुना पार से शहर में प्रवेश करने वाले लोगों को अब तक इस रास्ते पर अंधकार, उबड़- खाबड़ और सड़क धूल से सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम अब यहां की काया पलट करने जा रहा है। कृष्णापुरी तिराहा से यमुना पुल तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। सड़क पर लगे यूनीपोल हटवाकर जहां जरूरत होगी दीवार लगवाई जाएगी।

पुलिस बूथ बनेगा पक्का

कृष्णापुरी तिराहा पर पुलिस बूथ टीन का रखा है। इसमें पुलिसकर्मी कम ही बैठते हैं। स्टैंड पोस्ट पर खड़े होकर दिन भर धूप सेंकते हैं। अब पुलिस बूथ को हटाकर वहां सार्वजनिक शौचालय बनाया जाएगा। इसके ऊपर पुलिसकर्मियों के बूथ के लिए कमरा बनाया जाएगा। इससे तीनों ओर की निगरानी की जा सकेगी।

पेड़ों के नीचे बनेगा चबूतरा

यमुना पुल से आने वाले अधिकांश वाहनों का आवागमन सदर की तरफ होता है। सड़क किनारे लगे पेड़ों पर चबूतरे बनवाए जाएंगे। जहां लोग बैठ सकें।

उखड़ेगी इंटर लॉङ्क्षकग

 कृष्णापुरी से नगर निगम तक आने वाली सड़क इंटर लॉङ्क्षकग है, इसे उखड़वाकर विटुमिन की सड़क बनवाई जाएगी। बीच में डिवाइडर और लाइङ्क्षटग भी होगी।

पैडस्टल लाइट स्टेच्यू

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास के बाहर नगर निगम का पंप हाउस है। यहां पार्क विकसित कर पैडस्टल लाइट स्टैच्यू लगाई जाएगी। आकर्षक रोशनी भी की जाएगी।

वीआईपी गेट बनेगा

वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने आने वाले वीआइपी को वीआइपी का अहसास हो, इसके लिए वीआइपी द्वार बनाया जाएगा। इसे रंगीन रोशनी से सजाया जाएगा। पूरा मार्ग साफ.सुथरा होगा।

पर्यटकों की मिलेगी सुखद अनुभूति

ह्दय योजना की बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं। इसके लिए कार्यदायी संस्था को 1. 82 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। इन कार्यों के मूर्त रूप लेने के बाद मथुरा में आने वाले पर्यटकों को सुखद अनुभूति होगी।

- समीर वर्मा नगर आयुक्त


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.