Move to Jagran APP

Agra MLC Election Results: आगरा स्‍नातक सीट पर 9 वां राउंड, भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र की बढ़त बरकरार

आगरा एमएलसी चुनाव के लिए स्नातक में 29 और शिक्षक में 11 राउंड की मतगणना का दूसरा दिन चल रहा है। मंडी समिति में मतगणना के दौरान शुक्रवार रात तक स्‍नातक सीट का परिणाम घोषित हो सकेगा। दोनों सीटों में 38 प्रत्याशी लड़ रहे हैं चुनाव।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Fri, 04 Dec 2020 07:21 AM (IST)Updated: Fri, 04 Dec 2020 11:11 PM (IST)
Agra MLC Election Results: आगरा स्‍नातक सीट पर 9 वां राउंड, भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र की बढ़त बरकरार
चुनाव नतीजों पर भाजपा प्रत्‍याशी मानवेंद्र सिंह पल-पल नजर रख रहे हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव की मतगणना के दूसरे दिन स्‍नातक सीट पर 9 वें और अंतिम चरण के मतों की गणना के बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह 4969 वोटों से आगे चल रहे हैं। मानवेंद्र को कुल 37927 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर निवर्तमान एमएलसी और सपा प्रत्याशी डॉ असीम यादव हैं। असीम को 32958 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी हरि किशोर तिवारी हैं। हर किशोर को 22742 वोट मिले हैं। कुछ देर बाद स्नातक सीट के दूसरी वरीयता के मतों की गणना शुरू होने जा रही है इसमें 22 प्रत्याशियों के वोट गिने जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र कुमार का कहना है कि स्नातक सीट का रिजल्ट शनिवार दोपहर में आने की उम्मीद है। यदि कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो मानवेंद्र सिंह की जीत लगभग सुनिश्चित हो चुकी है। वहीं इससे पूर्व आठवें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह 3611 वोट से आगे चल रहे थे।आठवें चरण की मतगणना में 940 वोट रद्द हुए हैं इस तरह से अब तक कुल 7940 वोट रद्द हो चुके हैं। आठवें चरण को जोड़कर अब तक कुल 1.11 लाख वोटों की गिनती हो चुकी है। 

loksabha election banner

चौथे और पांचवे राउंड तक असीम यादव बीजेपी के मानवेंद्र से 712 वोटों से आगे चल रहे थे। जबकि तीसरे राउंड में आगे रहे निर्दलीय उम्‍मीदवार इं. हरि किशोर तिवारी अब तीसरे पायदान पर हैं। सपा के डॉ असीम यादव को 15539 वोट, भाजपा के मानवेंद्र प्रताप सिंह को 14827 वोट और हरि किशोर तिवारी को 13824 वोट मिल चुके हैं। अब तक कुल 3795 मत निरस्त हो चुके हैं। स्नातक सीट पर मतगणना के कुल 9 राउंड हैं। वहीं 22 प्रत्याशी मैदान में हैं। 

शिक्षक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी डॉ आकाश अग्रवाल जीत गए हैं। दूसरी वरीयता में डॉ आकाश को 6690 वोट मिले हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेश वशिष्ठ को 4319 वोट मिले। उन्‍होंने भाजपा उम्‍मीदवार दिनेश वशिष्‍ठ को 2376 वोटों से हरा दिया है। 

 बोले आकाश, बीजेपी निरंकुश हो गई है जनता से भी ऊपर है

मंडी समिति में गुरुवार देर रात पत्रकारों से बातचीत में शिक्षक सीट के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ आकाश अग्रवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि मतदान से 10 दिन पूर्व बीजेपी जनप्रतिनिधियों की ब्लॉक स्तर पर बैठक हुई जिसमें जीत की घोषणा की गई थी लेकिन सभी दावों को खारिज करते हुए उनकी जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि बीजेपी निरंकुश हो गई है जनता से भी ऊपर हो गई है। वहीं मतदान को लेकर उन्होंने चौंकाने वाली बात कही डॉ आकाश ने कहा कि मतगणना के दौरान 5-5 बैलट पेपर चिपके हुए निकले हैं जिससे साबित होता है कि कहीं ना कहीं फर्जी वोटिंग हुई है। अपने चुनावी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों के सम्मान की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। शिक्षकों को मानदेय मिलने, पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा देने सहित अन्य जो वायदे किए हैं उन्हें शीघ्र शीघ्र पूरा किया जाएगा।

ट्वीटर पर जीत को किया साझा

गुरुवार रात को भाजपा प्रत्याशी को करीब दो हजार मतों से पीछे करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी डॉ आकाश अग्रवाल ने ट्वीटर हैंडल ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मैं 2100 वोट से विनर हूं। भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेश व्यवधान डालते हुए रिकाउंटिंग करना चाहते हैं। जबिक मेरी जीत सुनिश्चत है। मुझे जनता का समर्थन मिला है। चुनाव आयोग से निवेदन निष्पक्ष रूप से परिणाम घाेषित करे।

भाजपा प्रत्याशियों ने किया हंगामा

शिक्षक सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेश कुमार वशिष्ठ कुछ मतों से पीछे हो गए। मतगणना में खेल का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी ने पंडाल में हंगामा करने के बाद पुनर्मतदान के लिए आवेदन दिया। अफसरों ने भाजपा प्रत्याशी को समझाने का प्रयास किया। कुछ देर के लिए पंडाल में तीन से चार टेबल पर मतगणना का कार्य प्रभावित हुआ। अफसरों का तर्क था कि हर टेबल की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।

उधर स्नातक सीट से भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह और पुलिसकर्मियों से बहस हो गइ। भाजपा प्रत्याशी पंडाल के भीतर पानी की बोतल ले जाने का प्रयास कर रहे थे पुलिसकर्मियों ने बोतल को ले जाने से मना कर दिया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी अड़ गए। मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए। विवाद को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।

गुरुवार से अब तक का हाल 

आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे से आरंभ हो गई थी। स्नातक में 29 और शिक्षक में 11 राउंड की मतगणना हो रही है। आगरा सीट के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों से यहां पहुंचींं मतपेटिकाओं को खोला गया। खंड स्‍नातक पद के लिए कुल 41.56 और शिक्षक पद पर कुल 70.78 फीसद मतदान हुआ था। दोपहर दो बजे तक मतों को मिलाने का काम चला। चूंकि सभी जिलों के मत पत्रों को इकट्ठा किया गया है, उसमें काफी समय लग गया। पहले राउंड के नतीजे शाम पांच बजे के बाद घोषित हुए। इसमें शिक्षक सीट पर भाजपा प्रत्‍याशी दिनेश कुमार वशिष्‍ठ 208 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि दूसरे स्‍थान पर निर्दलीय प्रत्‍याशी आकाश अग्रवाल हैं। मुकाबले कांटे का चल रहा है। अब तक 14000 वोटों की गण्‍ना हो चुकी है, जबकि 7000 वोटों की गिनती होना बाकी है। माना जा रहा है कि देर रात तक ही स्थिति साफ हो पाएगी। मतगणना स्‍थल पर आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में मतगणनाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

फीरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति में बनाए गए मतगणना पंडाल में 14-14 टेबल लगाई गई हैं। एक टेबल रिटर्निंग अधिकारी की है। हर टेबल पर पांच कर्मचारी होंगे। आगरा सहित 12 जिलों की मतपेटिकाएं प्रत्याशियों और उनके एजेंट की मौजूदगी में खोली गई हैं। सबसे पहले बैलेट पेपर की मिक्सिंग होगी। स्नातक में दस घंटे और शिक्षक में सात घंटे का समय लगेगा। वहीं मंडी समिति में बिना पास और मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल नहीं ले जाया जा सकेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आगरा खंड स्नातक में 41.56 और शिक्षक में 70.78 फीसद मतदान हुआ है। आगरा में स्नातक में 34.17 और शिक्षक में 63.85 फीसद मतदान हुआ है। दोनों सीटों के लिए 38 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

नहीं निकलेगा विजयी जुलूस

एडीएम प्रशासन निधि श्रीवास्तव ने बताया कि एमएलसी चुनाव की दोनों सीटों में जो भी प्रत्याशी विजयी रहेगा। वह विजयी जुलूस नहीं निकाल सकेगा।

बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे तक जमा हुईं मतपेटिकाएं

मंडी समिति फीरोजाबाद रोड में बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे तक मतपेटिकाएं जमा हुईं। सबसे अंत में कन्नौज की मतपेटिकाएं जमा हुईं। प्रत्याशियों और अफसरों की मौजूदगी में स्नातक के पांच और शिक्षक के दो स्ट्रांग रूम को सील किया गया।

इन दिशा-निर्देश का करना होगा पालन

- मतगणना स्थल में मोबाइल लेकर किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।

- कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर मंडी समिति में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

- मंडी समिति में बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित रहेगा।

- बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।

- कोविड-19 प्रोटोकाल का हर किसी को पालन करना होगा।

- वाहनों को पार्किंग स्थल में खड़ा करना होगा।

यह हैं स्नातक सीट पर आगरा के प्रत्याशी

- डा. असीम यादव, सपा

- मानवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा

- राजेश कुमार द्विवेदी, इंडियन नेशनल कांग्रेस

- डा. नंद लाल यादव, निर्दलीय

- इंजीनियर हरि किशोर तिवारी, निर्दलीय

- मुन्नी देवी, निर्दलीय

- गौरव शुक्ला, निर्दलीय

- उल्फत सिंह चौहान, निर्दलीय

- थान सिंह, निर्दलीय

- डा. मोहम्मद इसरार, निर्दलीय

- मनोरमा, निर्दलीय

- सगीर खान, निर्दलीय

- सुरेंद्र प्रताप नारायण सिंह, निर्दलीय

- महिपाल सिंह, निर्दलीय

- अनिल तिवारी, निर्दलीय

- हरि किशोर तिवारी इंजीनियर साहब, निर्दलीय

- हसनुराम आंबेडकरी, निर्दलीय

- ओम प्रकाश आर्य, निर्दलीय

- डा. अनूप शर्मा, निर्दलीय

- सीमा, निर्दलीय

- दिनेश कुमार शर्मा, निर्दलीय

- विकास अग्निहोत्री, निर्दलीय

यह हैं शिक्षक सीट के प्रत्याशी

- दिनेश चंद वशिष्ठ, भाजपा

- हेवेंद्र सिंह, सपा

- सुरेंद्र सिंह राघव, निर्दलीय

- अभय प्रताप सिंह, निर्दलीय

- लालजी बाबू श्रीवास्तव, निर्दलीय

- चंद्र प्रकाश अग्रवाल, निर्दलीय

- धर्म सिंह, निर्दलीय

- होशियार सिंह, निर्दलीय

- डा. आकाश अग्रवाल, निर्दलीय

- डा. भोज कुमार शर्मा, निर्दलीय

- डा. देव प्रकाश, निर्दलीय

- डा. धर्मेंद्र सिंह, निर्दलीय

- जगवीर किशोर जैन, निर्दलीय

- गुमान सिंह, निर्दलीय

- निरंजन सिंह सोलंकी, निर्दलीय

- रवि सोनी, निर्दलीय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.