Move to Jagran APP

सबसे बड़ा विवाह समारोह: 1260 नवयुगल और 700 से अधिक हवन वेदियां, सीएम देंगेे आशीर्वाद Agra News

हमसफर बनाने का रिकॉर्ड बन रहा ताजनगरी में। श्रम विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बुलाए गए 50 से अधिक पंडित।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Tue, 18 Feb 2020 02:47 PM (IST)Updated: Tue, 18 Feb 2020 02:47 PM (IST)
सबसे बड़ा विवाह समारोह: 1260 नवयुगल और 700 से अधिक हवन वेदियां, सीएम देंगेे आशीर्वाद Agra News
सबसे बड़ा विवाह समारोह: 1260 नवयुगल और 700 से अधिक हवन वेदियां, सीएम देंगेे आशीर्वाद Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। सप्‍तपदी के सात फेरे लेकर एक या दो नहीं बल्कि 1260 जोड़े नव जीवन में प्रवेश कर रहे हैं। सामूहिक विवाह के रिकॉर्ड की भांति भव्‍य आयोजन का शहर साक्षी बन रहा है। नवदंपतियों को नव जीवन का आशीष देने स्‍वयं सूबे के मुखिया पहुंचने वाले हैं। 

loksabha election banner

कोठी मीना बाजार में जहां नजर ले जाएं वहां सिर्फ लाल जोड़े में सजी दुल्‍हनेें और सेहरा सजाए दूल्‍हे ही दूल्‍हे नजर आ रहे हैं। वातावरण में हवन से उठती सुगंध है तो काजी निकाह के कलमे पढ़ रहे हैं। शहर के जनप्रतिनिधि कन्‍यादान का पुण्‍य अर्जित करने के लिए सपत्निक आयोजन स्‍थल पर सुबह से मौजूद हैं। सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल, मेयर नवीन जैन परिवार सहित इस पुण्‍य के लाभाकांक्षी बनने के लिए मौजूद हैं। नवदंपतियों को उपहार दिए जा रहे हैं। इस आयोजन की भव्यता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि नवदंपतियों को आशीर्वाद देने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सायं चार बजे से पूर्व ही पहुंच जाएंगे। उनके साथ ही

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे। श्रम विभाग द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह समारोह में ज्यादा जोड़े 870 आगरा से हैं। मथुरा, फीरोजाबाद जिलों से भी जोड़े यहां विवाह की रस्‍में पूरी कर रहे हैं।

बनीं 700 से ज्यादा वेदियां

हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराने के लिए 700 से ज्यादा हवन वेदियां बनाई हैं। विवाह संपन्न कराने को 50 से अधिक पंडित बुलाए गए हैं।

36 मुस्लिम जोड़े भी शामिल

सामूहिक विवाह समारोह में 36 मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह कराया जा रहा है। इनमें आगरा के 10, मथुरा के चार, फीरोजाबाद के 22 जोड़े शामिल हैं। पांच मौलवी कलमा पढ़कर उनका निकाह संपन्न करा रहे हैं। निकाह संपन्न होने के बाद विभाग वितरण के लिए खजूर भी उपलब्ध कराएगा।

विभाग ने दिए चुनरी और अंग वस्त्र

श्रम विभाग ने हर जोड़े को आशीर्वाद स्वरूप देने के लिए विशेष चुनरी और अंग वस्त्र तैयार कराए गए थे। दुल्हन को लाल रंग की चुनरी दी गई। जबकि दूल्हे को पीले रंग का अंग वस्त्र दिया गया।

40 सदस्यीय बैंड व शहनाई

सहायक श्रमायुक्त सर्वेश सिंह ने बताया कि इस आयोजन के लिए 40 सदस्यीय बैंड भी मौजूद है। आयोजन स्थल पर ये बैंड गीत-संगीत की धुनों से बरात का स्वागत कर रहा है। शहनाई और ढोल की भी व्यवस्था की गई है। मंच पर मथुरा की ब्रज लोक कला फाउंडेशन मयूर नृत्य जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगी।

दावत भी है स्वादिष्ट

पंजीकरण के साथ ही विभाग ने सभी जोड़ों और उनके परिजनों को नाश्ता उपलब्ध कराया। इसके बाद दोपहर को विवाह के बाद स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था हुई। जिसमें पूड़ी-छोले, मिक्स वेज और मिठाई आदि की व्यवस्था की गई। 

विभाग ने दे रहा 75 हजार रुपए

उप श्रमायुक्त धर्मेद्र सिंह ने बताया कि शासन सामूहिक विवाह में शामिल निर्माण श्रमिकों की बेटियों को 65 हजार रुपये उनके खाते में सीधे भेजेगा। इसके साथ पांच-पांच हजार रुपये दूल्हा-दुल्हन को कपड़े खरीदने के लिए भी दिए गए हैं। इस तरह एक जोड़े के खाते में 75 हजार आएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.