Move to Jagran APP

Events in Agra: उप मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री आज आगरा में, जानिए और क्या होगा शहर में आज खास

Events in Agra आज बुधवार है। आज शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसएन मेडिकल कालेज की नब्ज टटोलने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और चिकित्सा शिक्षाामंत्री सुरेश खन्ना आएंगे। और भी बहुत कुछ महत्वपूर्ण होगा।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Wed, 09 Dec 2020 07:01 AM (IST)Updated: Wed, 09 Dec 2020 07:01 AM (IST)
Events in Agra: उप मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री आज आगरा में, जानिए और क्या होगा शहर में आज खास
आज बुधवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद माैर्या और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना आगरा आ रहे हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना बुधवार को ताजनगरी आएंगे। उप मुख्यमंत्री जहां सर्किट हाउस में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे, वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना एसएन मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर वहां की नब्ज टटोलेंगे।

loksabha election banner

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सुबह करीब 12 बजकर 20 मिनट पर खेरिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे और साढ़े 12 बजे सांसद राजकुमार चाहर के अजीत नगर स्थित आवास पर पहुंचेंगे। वहां से 12 बजकर 50 मिनट पर अर्जुन नगर स्थित जिला कार्यसमिति सदस्य मदनलाल विनय कुमार अग्रवाल के आवास पर जाएंगे। वहीं से करीब एक बजकर 20 मिनट पर सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। साथ ही लोक निर्माण विभाग व उप्र राज्य सेतु निगम की निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दो बजकर 40 मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

वहीं संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना लखनऊ एक्सप्रेस वे के माध्यम से शाम पांच बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। साढ़े पांच बजे एसएन मेडिकल कालेज का निरीक्षण करेंगे और फिर सात बजे तक मेडिकल कालेज आगरा और फीरोजाबाद के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। रात ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

नलकूप चालकों को मिलेंगे नियुक्ति-पत्र

प्रदेश शासन 3209 नलकूप चालकों को नियुक्ति देने जा रहा है। इनमें से आगरा जिले के 41 नलकूप चालक भी शामिल हैं। उन्हें कलक्ट्रेट स्थित एनआइसी में नियुक्ति व पदस्थापना दी जाएगी।

होंगी बैठक

कोविड-19 की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में सुबह 11 बजे समीक्षा बैठक होगी।

वहीं पीएम स्व निधि योजना व अन्य योजनाओं को लेकर नगरायुक्त निखिल टीकाराम की अध्यक्षता में नगरायुक्त कार्यालय में तीसरे पहर तीन बजे से समीक्षा बैठक होगी।

शहर की पेय जलापूर्ति को लेकर जल संस्थान कार्यालय में महाप्रबंधक की अध्यक्षता में तीसरे पहर साढ़े तीन बजे समीक्षा बैठक ली जाएगी।

वहीं ग्राम पंचायतों के परिसीमन के संबंध में विकास भवन में जिला पंचायतराज अधिकारी की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे बैठक होगी।

तीसरे चरण की काउंसिलिंग आज

69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के तीसरे चरण की काउंसिलिंग बुधवार सुबह 10 बजे से डायट परिसर स्थित बेसिक शिक्षा कार्यालय में शुरू होगी। इसमें 78 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।

कार्यशाला

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा लोककला विषय पर कार्यशाला का आयोजन खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में दोपहर दो बजे से किया जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.