Move to Jagran APP

Events in Agra: मंडलीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता होगा आयोजन, जानिए और क्या होगा शहर में खास

Events in Agra आज रविवार है। अवकाश का दिन होने के चलते सरकारी आयोजन नहीं होंगे लेकिन शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियां आज शहर में भरपूर हैं। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की मंडल स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजनों में प्रमुख रहेगी।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Sun, 14 Feb 2021 07:53 AM (IST)Updated: Sun, 14 Feb 2021 07:53 AM (IST)
Events in Agra: मंडलीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता होगा आयोजन, जानिए और क्या होगा शहर में खास
जानिए आज आपके आगरा शहर में क्या होने वाला खास।

आगरा, जागरण संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की मंडल स्तरीय खुली ग्रामीण (पुरुष व महिला) खेलकूद प्रतियोगिता रविवार से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हो रही है। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल सुबह 11 बजे करेंगे।जबकि पुरस्कार वितरण सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल करेंगे।

loksabha election banner

वहीं राउंड टेबल इंडिया संस्था का तृतीय कपल बैडमिंटन लीग रविवार सुबह 10 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगा। इसका उद्घाटन पूर्व खेलमंत्री रामसकल गुर्जर करेंगे।

राष्ट्रीय संगोष्ठी और शाम-ए-गजल

सेंट जोंस इंटर कालेज के उर्दू विभाग व फखरूदीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी लखनऊ के संयुक्त प्रयास से कालेज में दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। रविवार को इसके दूसरे दिन सुबह 10 बजे से गालिब और अकबराबाद विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगी, जिसमें उर्दू अदब के जाने-माने विद्वान प्रतिभाग करेंगे। राष्ट्रीय संगोष्ठी के बाद कार्यक्रम का समापन शाम-ए-गजल से होगा, जिसमें गजल गायक सुधीर नारायण गजलें प्रस्तुत करेंगे।

पापा की भूख हड़ताल

स्कूलों पर मनमानी के खिलाफ प्रोग्रेसिव आगरा पेरेंट्स एसोसिएशन (पापा) संस्था सदस्य रविवार से भूख-हड़ताल करेंगे। कलक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर सभी अपनी तीन मांगों को लेकर विरोध की शुरुआत करेंगे और शासन का आदेश न मानने पर स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की मांग दोहराएंगे।

आमंत्रण यात्रा

छठवें अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव से पूर्व आगरा राइडर्स ग्रुप द्वारा रविवार को आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी। शहीद स्मारक से शुरू होने वाली यह यात्रा दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होगी और शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेगी।

वहीं श्री सनातन धर्म प्रचार समिति की श्रीमद् भागवत महा पुराण से पहले कल एवं आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी। इसकी शुरूआत सुबह नौ बजे राजेश्वर मंदिर, राजपुर चुंगी से होगी।

सम्मान समारोह

महाराजा सूरजमल की जन्मजयंती पर अखिल भारतीय जाट एकता एसोसिएशन जाट प्रतिभा व कोरोना वारियर्स का सम्मान करेगी। किरावली स्थित चौ. रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में होने वाले आयोजन में कोरोना कर्मयोगियों के साथ समाज की विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

यह भी होंगे कार्यक्रम

- सपा का सदस्यता कार्यक्रम, सपा जिला कार्यालय, फतेहाबाद रोड, सुबह 12 बजे।

- श्री योग वेदांत सेवा समिति का मातृ-पितृ पूजन दिवस, संत आसाराम स्कूल, सिकंदरा, दोपहर 12 बजे।

- नवनी भारतीय क्लासेज का सम्मान समारोह, समाधि मंदिर, 84 सूर्य नगर, दोपहर 12 बजे।

- मन्नतें फाउंडेशन द्वारा निश्शुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप, रामलाल वृद्धाश्रम, सिकंदरा, 12:30 बजे।

- कैप्टन व्यास चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर संस्मरण व काव्य संध्या, नागरी प्रचारिणी सभा, दोपहर 2 बजे।

- द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आफ इंडिया की आगरा शाखा का वार्षिकोत्सव, अग्रसेन भवन, लोहामंडी, शाम 6 बजे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.