Move to Jagran APP

Alternative academic calendar: केवीएस ने सुझाया रास्‍ता, अब ऐसे हो सकती है घर में रहकर बेहतर पढ़ाई

Alternative academic calendar केंद्रीय विद्यालय संगठन ने जारी किया वैल्कपिक अकादमिक कैलेंडर। पढ़ाई के साथ व्यक्तित्व विकास का भी रखा गया है ध्यान।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Sun, 19 Jul 2020 04:16 PM (IST)Updated: Sun, 19 Jul 2020 04:16 PM (IST)
Alternative academic calendar: केवीएस ने सुझाया रास्‍ता, अब ऐसे हो सकती है घर में रहकर बेहतर पढ़ाई
Alternative academic calendar: केवीएस ने सुझाया रास्‍ता, अब ऐसे हो सकती है घर में रहकर बेहतर पढ़ाई

आगरा, जागरण संवाददाता। लॉकडाउन में स्कूल बंद हैं और बच्चे घरों में हैं, तो ऐसे में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने घर पर ही बच्चों की पढ़ाई के लिए बेहतरीन तौर-तरीके सुझाए हैं। संगठन ने बच्चों के लिए वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर जारी कर घर पर रहकर पढ़ाई करने की विस्तृत जानकारी दी है।

loksabha election banner

शुरुआत में इसे चार सप्ताह के लिए तैयार किया गया, जिसे विस्तार देकर आठ सप्ताह का कर दिया गया है। कैलेंडर में कक्षा पाठ्यक्रम से थीम लेकर उसे लर्निग आउटकम के साथ जोड़कर रुचिकर बनाने का प्रयास किया गया है। सभी बच्चों के पास वर्चुअल क्लास सुविधा न होने की बात को ध्यान में रखते हुए, इसे इस तरह तैयार किया गया है कि शिक्षकों के दिशा-निर्देश पर स्वजन भी बच्चों को सामान्य फोन या स्मार्ट फोन के जरिए उनकी पढ़ाई में मदद कर सकते हैं। इस कैलेंडर की सहायता से अब बच्‍चों की पढ़ाई में कोई भी व्‍यवधान नहीं आएगा। अब बच्‍चे स्‍कूल न जाकर भी पढ़ाई का बेहतर विकल्‍प चुन सकते हैं।  

दी है कक्षा व विषयवार जानकारी

वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर में कक्षा व विषयवार विस्तृत जानकारी दी गई है। इसमें कक्षा एक, दो और तीन के बच्चों के लिए गणित, हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू और कक्षा चार-पांच में इन चार विषयों के अलावा पर्यावरण अध्ययन को भी शामिल किया गया है। साथ ही कला शिक्षा व स्वास्थ्य और बच्चों को फिट व स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक शिक्षा की जानकारी भी दी गई हैै।

सप्ताहंत की भी हैं गतिविधयां

अकादमिक कैलेंडर में एनसीईआरटी की किताबों का संदर्भ तो दिया ही गया है, साथ ही बच्चों के लर्निग आउटकम को भी बताया गया है। साथ ही हर सप्ताह के अंत में कराई जाने वाली गतिविधियों को लेकर भी सुझाव दिया गया है। इन्हें स्वजन शिक्षकों के सहयोग से करा सकते हैं। इसमें संबंधित किताब व पाठयक्रम ई-लर्निग के तहत ई-पाठ्य सामग्री का लिंक भी जारी किया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.